Monday 13 February 2017

Apne Name Ki Ringtone Kaise Banaye

मोबाइल आपके लिए कितना ज़रूरी है उसका पता लगाने के लिए सिर्फ़ एक दिन आप mobile मत रखिए अपने पास आपको पता चल जाएगा. बहुत से ऐसे काम है जो मोबाइल के बिना हो ही नही सकते आज के टाइम मे. Mobile पहले सिर्फ़ Call के लिए हुआ करते थे पर अब कॉल तो सिर्फ़ उसका एक ऑप्शन है, हम दुनिया भर का काम मोबाइल से कर सकते है. ये कहना ग़लत नही होगा की अब दुनिया हमारी मुठी मे है. मोबाइल से हम कोई भी जानकारी ले सकते है.

आज मै आपको Name वाली Ringtone Banane को बताने जा रहा हू Ringtone का मतलब आप जानते होगे. जब आप केे Mobile पर कोई व्यक्ति call करे तब आपको अपने फोन मे बजने वाली घण्टी को Ringtone कहते है. यदि आप अपने Mobile Phone मे Apne Name Ki Ringtone लगाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने नाम की रिंगटोन बनानी पडेगी. अगर आप चाहे तो खुद किसी मिक्सिंग सॉफ्टवेर से अपने नाम की Ringtone Bana सकते है. लेकिन अगर आप internet ki help से अपने नाम की Ringtones download करना चाहते है. तो में आपको बता देता हू. मैं आपको hindi me बताऊंगा की Name Ringtone Kaise Banaye aur Download kare. हम लोग अक्सर कभी किसी को calling करते है तो हमें उसके नाम की रिंगटोन सुनाई देती है तो आप सोचते होंगे कि अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड कैसे करे. (Selfie Photo Lene ke Top 5 Android Apps)

Android Me Name Ki Ringtone Banaye

Apne Naam Ki Ringtone Kaise Download kare

1. आपको अपने Naam Ki Ring-tone को डाउनलोड करने के लिए एक वेबसाइट पर जाना है ओर वह पर अपना नाम search करके Ringtone को डाउनलोड करना है. इस वेबसाइट पर भी ringtone banana बहुत आसान हे. इस लिए आप निचे दी गयी वेबसाइट ओपन करे.

FreeDownloadMobileRingtones.com
2. फिर आप अपने अपना Naam search करो ओर फिर उसपर क्लिक करके आप अपने नाम की Ringtone को Download कर सकते हो.

Tips: यहाँ से भी आप अपनी ringtone bana kar free में download कर सकते हे. इसका भी आसान प्रोसेस हे. yournameringtone.com से अपनी ringtone banana.

Apne Naam ki Ringtone Kaise Banwaye

अगर आपको aapke name ki ringtone चाहिए वेसी नही मिलती तो भी आपको निराश होने की ज़रूरत नही है, आप FDMR के फ़ेसबुक पेज पर जा कर उनको मेसेज सेंड करके आपको जिस नाम की ringtone चाहिए आप बनवा सकते है.

FDMR Fb Page को यहा मेसेज सेंड करे : Ringtone Request Here
kaise banaye apne name ki ringtone

आप इस तरह मेसेज सेंड करके अपनी ringtone बनवा सकते है, आपको 24 घंटो मे वो ringtone बना कर उसकी डाउनलोड लिंक सेंड कर देगे.

• Kisi Bhi WiFi Ka Password Kaise Pata Kare
Truecaller Se Apna Name or Number Kaise Hataye

Mobile Me Naam ki Ringtone Kaise Banaye

अपने Android Mobile se name की रिंगटोन बनाने के लिए आपको एक Android app download करना होगा जो आप PLAY STORE से download कर सकते है. मैं आपको best ringtone making apps के लिंक देता हूँ ये बहुत अच्छी application है जिनमे से आप कोई भी download कर अपनी रिंगटोन बना सकते है.

Download Ringtone Voice Name Mixer
आज की पोस्ट से आपने सीखा की apne naam ki ringtone kaise banaye और डाउनलोड करे. वेसे इंटरनेट पे बहोत से ऑनलाइन वेबसाइट्स और apps हे जिससे आप ये कर सकते हे. लेकिन, मुझे सबसे अच्छे ये तरीके लगे जो मेने आपसे शेर की हे. सभी ringtones को बनाना या डाउनलोड करने के बाद नॉर्मली tone को सेट करे. अगर आपको पता नही कैसे सेट करते हे तो नीचे कॉमेंट करे. हम आपकी मदद ज़रूर करेंगे. अगर पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल आप पूछना चाहते हे तो नीचे comment ज़रूर करे.

Sunday 12 February 2017

Kisi Bhi WiFi Ka Password Kaise Pata Kare

फ्री की चीज सभी को चाहिए होती है और आज के समय में अगर फ्री का इन्टरनेट मिल जाये तो उसके जैसी बात नहीं .लेकिन कई बार हमारे साथ ऐसा होता की हम कंही बहार घुमाने जाते है और हमारे मोबाइल इन्टरनेट नहीं है तो वंहा अगर wifi मिल जाये तो हमारा internet का काम हम कर सकते है लेकिन wifi पर हमें लगभग पासवर्ड मिलते है .जिसके कारन हम उसे connect नहीं कर पाते और हमारा इन्टरनेट का काम नहीं होता है. आज मैं आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है ,जो आपके बहुत काम आ सकता है .आप अपने लाइफ मे internet ka use करने के लिए कई सारे माध्यम का यूज़ करते होंगे जैसे ,मोबाइल 2G/3G ,tikona ,wifi etc. लेकिन आपका इसके लिए आपको रुपय खर्च करने पड़ते होंगे ,और जब आपके पास मनी नही होती होगी तब आप सोचते होंगे की कास इसका wifi मे hack कर लू कैसे उसके free wifi ka password मुझे मिल जाए वगेरा वगेरा.

Wifi Password पता करने के बाद आप Internet Connect कर सकते हैं. और फिर सूपर फास्ट speed se browsing & downloading कर सकते हैं. मैं यहा wifi password malum करने का तरीका बताऊंगा ये तरीके बहुत ईज़ी & सिंपल हैं. अगर आपके पास android device हैं तो कही भी कभी भी wifi पासवर्ड मालूम कर सकते हैं. Wi-Fi passwords pata करने के दो तरीके होता है एक लीगल और दूसरा इल्लीगल. जैसे की आपको पता है इस साइट पर में आपको कोई भी illegal इन्फर्मेशन नही प्रवाइड करता इस लिए आज में आपको बताऊंगा Wi-Fi के पासवर्ड्स कैसे पता करे लीगल तरिको से. 

किसी का भी Wi-Fi password dhundhne के लिए आपके पास एक android phone होना ज़रूरी है क्यू की हमे इस के लिए एक application की हेल्प लेंगे. बस एक android application है जिसका नाम है Wi-Fi WPA WPS Tester इसको हम download और इनस्टॉल करेंगे फिर हम free Wi-Fi का मज़ा ले सकते है. अब दोस्तो आज की इस पोस्ट मे आपको यही बताऊंगा की कैसे आप अपने android फोन का इस्तेमाल आप किसी के wifi ke password pata कर सकते है.

tricks WiFi Ka Password Kaise Pata Kare

Wi-Fi se Phone Kaise Connect Kare Without Passwords

इस ट्रिक के लिए हम कुछ अप्लिकेशन्स यूज़ करेंगे जिनकी हेल्प से हम without passwords के Wi-Fi networks से कनेक्ट करेंगे आपना android फोन सो नीचे के स्टेप्स को फॉलो करिए.

Step 1: सबसे पहले आपने फोन  मे इस path मे जाए Settings>>About device>>Status now यहा आपको नीचे जाने के बाद आपको आपने फोन का serial number दिखेगा उस को कॉपी करिए या नोट करके रखिए.

Wifi Password Pata Kare Android Me

Step 2: अब आप Playstore मे जाए और ES-File Explorer एस अप्लिकेशन को इनस्टॉल और ओपन करिए. डाउनलोड करने के लिए आप यहा भी क्लिक कर सकते है : Download ES-File Explorer

Step 3: ES-File Explorer को ओपन करने के बाद internal storage मे जाए और New File बनाए, न्यू फाइल बना ने के लिए + वाले सिम्बोल पर क्लिक करे और फाइल का नाम serial number रखना है जो हमने नोट या कॉपी करके रखा था.

Wifi Ke Password Ko connect Kaise kare

Step 4: अब playstore मे जाए और एक अप्लिकेशन को डाउनलोड करिए Wi-Fi WPA WPS Tester. डाउनलोड करने के लिए यहा क्लिक करे: Download Wi-Fi WPA WPS Tester

Step 5: App को ओपन करिए, करने के बाद आपको वह Wi-Fi networks के नाम दिखेगे जिस से आपको कनेक्ट करना है उस name पर क्लिक करिए.

WiFi Password Kaise Pata Kare Mobile Me

Step 6: अब आपको एक ऑप्शन दिखेगा CONNECT AUTOMATIC PIN उस पर क्लिक करिए.

wifi ka password maloom karna

अब आपका फोन उस Wi-Fi Network se connect हो जाएगा आप free Wi-Fi use करके इंजोय कर सकते है और ये ट्रिक 100% work करेगी. दोस्तों आज का ये लेख आपके लिए मददगार साबित हो मै ये उम्मीद करता हूँ. आशा करता हूँ के आपको पता चल गया होगा के kisi bhi WiFi ka password kaise pata kare. अपना self intelligence का भी इस्तेमाल करें. अगर अभी भी कोई संदेह है तो कमेंट करके आप मुझसे पूछ सकते हैं. जय हिंद, धन्यवाद.

•  Free Android Mobile App Kaise Banaye
•  Mobile Me Internet Data Save Karne Ki Best 12 Tips

Monday 23 January 2017

Blogger Me Advanced SEO Settings Kaise Enable Kare

Search preferences ऑप्शन की सेट्टिंग कर के हमे search engines से ज्यादा Oganic traffic इनक्रीस करने का इंपोर्टेड तरीका है. आप के contents, posts, articles, google, yahoo, bing search enginge मैं index होंगे. indexing के द्वारा search engines से आप के ब्लॉग वेबसाइट पर real traffic की भरमार बारिश होगी. जिस blog website par traffic ज्यादा हो उसे paise kamane का मज़ा ही कुछ अलग है. व्यू और विजिटर आप की साइट पर आएंगे और बीच मैं google adsense के ads पर क्लिक भी होगा , जीतने क्लिक होंगे तो उसे के हिसाब से आपकी earning होती है.

Google SEO terms के अनुसार इसमे आप अपने ब्लॉग पोस्ट content ko search result मे अपनी मर्ज़ी के हिसाब से शो कर सकते हो. लेकिन blogspot के इस फीचर को यूज़ करने से पहले आप इस गाइड को ठीक पढ़ ले. वरना आपका blog search engine me index की जगह de-index भी हो सकता है. सो, में यहा ज़्यादा बात करना नही चाहूँगा. हम सिर्फ़ यहा blogspot advansed SEO settings के बारे मे बात करेंगे. Blogger SEO के अनुसार आप अपने ब्लॉग को अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते है. मतलब कोनसे Pages, Posts, Labels search मे इंडेक्स हो या ना हो ये आप खुद डिसाइड कर सकते हो. इसका यूज़ बहुत ध्यान से करना पड़ता है. तो चलिए जानते है.

blogspot advanced seo settings for better seo

Blogspot Blog Me Advanced SEO Settings (Search Preferences) Kaise  Enable Kare

Search Preference Setting मैं तीन हिस्सा हैं - Meta tags, Errors and Redirections and Crawlers और Indexinging. इसमें कुछ ऑप्शन हैं नीचे लिस्ट मे हैं.आज हम नीचे लिस्ट मे दिखाए ऑप्शन कैसे यूज़ करते हैं उसके बारे मैं सीखेंगे. 

• Description Meta Tag
• Custom Page Not Found (Error 404)
• Custom Redirects (Redirect any error 404 page on your blog)
• Custom Robots.txt
• Custom Robots Header Tag

चलिए इनके बारे मे डीटेल्स से बात करते है. जिससे आप इस seo features को ईज़िली यूज़ कर सके ओर लोगो की आपके blog ko search करने मे हेल्प कर सके.

1. Meta Tags Description

ये वो डिस्क्रिप्षन होती है जो सर्च एंजिन मे हमारे ब्लॉग का टाइटल या लिंक सर्च करने पर ब्लॉग नाम के नीचे शो होती है. यहा पर आप ये बता सकते हो की आपका ब्लॉग किस बारे मे है ओर आपके ब्लॉग पर किस तरह की जानकारी शेर की जाती है. आप अपने ब्लॉग के बारे मे सिर्फ 150 characters मे ही लिख सकते हो. मतलब  आपको सिर्फ़ 2-3 लाइन्स मे अपने blog information लिखनी है. अगर आप 150 से ज़्यादा character यूज़ करोगे तो search engine उन्हे इंडेक्स नही करेगा. सो ज़्यादा वर्ड यूज़ करने से कोई बेनेफिट नही है.

Meta Description Kaise Insert Kare?

Step.1 Go to Blogger Dashboard >> Setting >> Search Preferences >> Mata Tags >> Mata Description >> Click Edit

better seo tips and tutorial in hindi 2017

फिर आप के सामने description box ओपन होगा. यहा इस बॉक्स मैं अपने ब्लॉग वेबसाइट के रिलेटेड आप जो कुछ शेर करते हैं उस की इन्फर्मेशन लिखे सिर्फ 150 word में. Blog Description Add करने के बाद Save पर क्लिक कर के सवे कर दीजिए.

2. Custom Page Not Found (Error 404)

Error 404 page not found प्राब्लम लगभग हर ब्लॉग मे होती है. जब हम किसी पोस्ट या पेज को डिलीट कर देते है तो विज़िटर के उस पेज या पोस्ट को ओपन करने पर ये एरर आता है. ब्लॉग के इस फीचर्स से आप error 404 page not found को अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हो. इसके लिए आपका custom page not found मे redirection लिंक कोड add करना पड़ेगा. अगर आपको redirection code बनाना नही आता है तो आप निचे दिए गये कोड को कॉपी कर custom page not found मे उपर इमेज के अनुसार add कर सकते हो. 

SEO Settings Custom Page Not Found

<a href="http://www.href="http://www.hindigenius.com" .com" target="_blank">Error 404 Page Not Found</a>
<p>Aapke dwara search Kiya Gaya page abhi nahi mil raha hai. Please Visit<a href="http://www.hindigenius.com" target="_blank">home page</a>
<a href="http://Facebook.com/hindigenius" target="_blank">Contact on Facebook</a>.</p>
www.hindigenius.com की जगह अपनी वेबसाइट का लिंक add करे और Save Changes पर क्लिक कर दे.

3. Custom Redirects (Redirect any error 404 page on blog)

किसी ओर साइट को अपनी साइट पर या अपनी साइट पर redirect करने के लिए ये फीचर बहुत इंपॉर्टेंट है. अगर आपसे अपने ब्लॉग का कोई पेज delete या रिमूव हो गया है ओर आप चाहते है की उस पेज की जगह आपके विसिटर दूसरे पेज पर जाए तो आप उस पेज को new page पर redirect कर सकते हो. error 404 page का पता लगाने के लए आप google webmaster tools पर  Crawl Errors Links चेक कर सकते हो.

custom redirects in blogger setting

4. Custom Robots.txt Files

Blog SEO का robot.txt फीचर एक बहुत इंपॉर्टेंट पार्ट है. जिसको आप सावधानी से यूज़ करे. आपकी थोड़ी सी ग़लती से आपकी साइट सर्च एंजिन से de indexing हो सकती है. Robot.txt फाइल का यूज़ search engine से अपने ब्लॉग के किसी पोस्ट, पेज या केटेगरी को छुपाने के लिए किया जाता है. में आपको  सजेस्ट करूँगा की आप blog tag, category and navigation पेज को noindex करे. robot.txt का यूज करने के के लिए आप निचे दिए गये कोड को कॉपी करे और robot.txt बॉक्स में पेस्ट करे और hindigenius.com की जगह अपने ब्लॉग का URL डाले.

Custom SEO for blogspot

User-agent:*
Disallow:/search
Alow:/
Sitemap:http://hindigenius.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-result=500

5. Custom Robots Header Tags

Blogspot advanced seo का ये फीचर सबसे ज़्यादा कनफ्यूज़िंग है. Custom Robots Header Tag बहुत से blogger को समझ नही आता है. But रियली मे ये इतना हार्ड नही है, आपको बस एक बार इसके ऑप्शन की अची इन्फर्मेशन हो जाए तो आप इसे आसानी से यूज़ कर सकते है. में यहा आपको एक एक पॉइंट के बारे मे डीटेल्स से बताऊंगा. फिर भी आपको समझ ना आए तो नीचे कॉमेंट मे पूछ सकते हो. “Custom Robots Header Tag का सेटिंग आप निचे स्क्रीनशॉट के अनुसार कर सकते हे.

Custom Robots Header Setting in Blogger

Custom Robots Header Tag मे all, noindex, nofollow, none, noarchive, nosnippet, noodp, notranslate, noimageindex ओर unavailable आफ्टर टोटल 10 ऑप्शन है.


1. all: इस ऑप्शन को सिलेक्ट  करने से search engine आपके पोस्ट के all content को index करेगा ओर इससे seo पर कोई इफ़ेक्ट नही पड़ेगा.

2. Noindex: Search engine पोस्ट को index नही कर सकता ओर ना ही search results मे शो करेगा.

3. Nofollow: Search engine पेज मे दिए लिंक्स को फॉलो नही करेगा.

4. None: सिंपली noindex, nofollow. सर्च एंजिन ना ही तो आपकी पोस्ट को इंडेक्स करेगा ओर ना ही आपकी पोस्ट मे दी जानकारी को पढ़ सकेगा.

5. Noarchives: सर्च एंजिन आपकी पोस्ट की archives यानी tag ओर category को इंडेक्स नही कर सकता.

6. Nosnippet: सर्च एंजिन सर्च रिज़ल्ट मे आपकी पोस्ट snippet शो नही कर सकता.

7. Noodp: सर्च एंजिन पोस्ट की meta data को index नही करेगा. यानी पोस्ट के कोई भी वर्ड्स शो करेगा.

8. Notranslate: सर्च एंजिन आपकी पोस्ट पर translate ऑफर नही कर सकता.

9. Noimageindex: सर्च एंजिन आपकी पोस्ट मे दी गयी किसी भी इमेज को इंडेक्स नही करेगा.

10. Unavailable_after: अगर आप अपनी पोस्ट को कुछ दिन बाद search engines से गाइड करना चाहते है तो उसकी date यहा पर सेट कर सकते है.

Custom robots header tag का ऑप्षन हर पोस्ट मे होता है. आप न्यू पोस्ट लिखते टाइम इस फीचर्स को यूज़ कर सकते है. उपर मैने इसके सभी फीचर्स के बारे मे बता दिया है की किस पर सिलेक्ट करने से आपकी पोस्ट का क्या हाइड हो सकता है. अब आप आसानी से इसे यूज़ कर सकते है.

Blog Ki Sabhi Post Me Search Preferences Kaise Enable Kare

Blogspot setting मे Custom robots header tags एनेबल करने के बाद  new post लिखने के ऑप्शन पर जाए. वाहा आपको राईट साइड मे “Custom Robots Tags” का ऑप्शन मिलेगा. आप जब भी न्यू पोस्ट लिखोगे तो यहा से अपनी post ko search engines me kaise index करना है को कंट्रोल कर सकते हो. इसमे 10-12 ऑप्शन है. जिनके बारे मे मई आपको डीटेल्स से बताऊंगा. अगर आपको custom robots.txt tags के बारे मे पूरी जानकारी नही है तो आप इस setting को डिफ़ॉल्ट ही रहने दे. 

Search Preferences Setting In Blogger

अब आपने अपने blogspot blog me advanced setting तो enable कर ली है. मेने आपको इस आर्टिकल मे blogger advance seo enable करनी की पूरी डीटेल्स बता दी है. मे आपको कहना चाहूँगा की इसको ध्यान से यूज़ करे. इससे आपका traffic जल्दी से जल्दी बढ़ सकता है. ओर आपके content को आप search engine ki first rank मे भी ला सकते है. उमीद है आप को इस पोस्ट से कुछ न्यू सेखने के लिए मिला होगा अगर आप को पोस्ट हेल्प फुल लगती है तो शेर ज़रूर करे. इंटरनेट या दूसरी किसी भी जानकारी के लिए आप कॉमेंट्स में भी पूछ सकते हैं.

Saturday 21 January 2017

Hard Disk Ki Puri Jankari or Types of Hard Disk

Computer या laptop में स्टोरेज के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रमुख इकाई को ही hard disk कहते है और पूरे computer device में ये ही एक ऐसा पार्ट है जिसमे सबसे ज्यादा बिजली की खपत होती है और कारण है इसके अंदर लगी मैग्नेटिक डिस्क का तेजी से घूमना जो करीब 7000 RPM की गति से घूमती है और इसी डिस्क को hard disk drive कहते है. Hard disk एक ऐसा डिवाइस है जो आप के डेटा को स्टोर करता है, बेसिकली hard drives Storage डिवाइस होते है. IBM के दवारा 1956 के लॉंच किया गया Hard disk 1960 तक लोगो का मन पसंद सेकेंडरी storage device बन गया था. हार्ड डिस्क मे डेटा Electromagnetically रेकॉर्ड होता है. 

Types of Hard Disk in Hindi

Hard disk को सब से पहले 1956 data storage की तरह IBM रियल टाइम ट्रांजेकसन कोम्पुटर में यूज़ किया गया. इसके कुछ समय बाद इससे जनरल पर्पस के लिए मिनिकंप्यूटर और mainframe के लिए डेवलप किया गया. IBM के दवारा बनाया गया पहला Hard Drive का साइज़ 5 medium Fridge के बराबर था. और ये ड्राइव 5 मिलियन six-bit character store कर सकते थे वो भी 50 disk के ढेर मे. दोस्तों 1956 की हार्डडिस्क कैसी थी आप निचे इमेज में देख सकते हो.

computer harddisk kya hai

1962 मे IBM ने अपना नया Hard drive model introduce किया ये मॉडेल था 1311. इसका साइज़ एक वॉशिंग मशीन के बराबर था और ये हार्ड ड्राइव 2 million character store करता था. हार्ड ड्राइव के यूज़र अगर चाहते तो और पॅक्स खरीद सकते थे और अपने ज़रूरत के अनुसार आपस मे बदल सकते थे. इसके बाद बनाए गये सभी हार्डड्राइव कंप्यूटर मे यूज़ होने लगे और 1980 तक इनकी केपॅसिटी 300 megabytes तक पहुच गयी.

ये भी पढ़े:

1980 में IBM ने उसमे सुधार कर एक नयी hard disk बनायीं जिसकी storage capacity तो पहले के मुकाबले बहुत अधिक (करीब 2.5 GB से अधिक ) थी लेकिन फिर भी वजन और परिमाप में वो बहुत बड़ी थी. उसका वजन करीब 250 KG और size किसी फ्रिज के बराबर का था.

दोस्तो HDD /Memory card/जैसे Data Store करने वाले हार्डवेर को byte मे गिना जाता है जैसे की

• 1024 byte   1 KB (Kilo Byte)
• 1024 KB    1 MB (Mega Byte)
• 1024 MB   1 GB (Giga Byte)
• 1024 GB    1 TB  (Tera byte)

Digital media मे डेटा को इन byte के आधार पर गिना जाता है पर एक बात हमेशा याद रखो की जिस तरह 1Gb या 2GB कहा जाता है! उनमे से पूरी स्पेस हम इस्तेमाल नही कर सकती है उनमे से कुछ स्पेस पहले से किसी और मकसद के लिए रिज़र्व होती है !ये ही कारण है की जबही हम  700GB की HDD यूज़ करते है तब बो 698 GB ही शो करती है.

अगर हम Hard drive की 3 सब से इंपॉर्टेंट पार्ट्स के बारे मे बात करे तो उसमे platters पहले रॅंक पे आएगा ये एक बहुत इंपॉर्टेंट पार्ट है. Platters circular disk होती है हार्ड ड्राइव के अंदर, इनको ग्लास या अल्यूमिनियम ये बनाया जाता है permanenly data store करने के लिए. दूसरे नंबर पर Read/Write आर्म आएगा, ये read/write heads के मूव्मेंट्स को कंट्रोल करते है. Read/write arm के बाद हम 3rd रंक पे Actuator को रखेंगे, Actuator एक छोटे साइज़ का मोटर होता है जो ड्राइव सर्किट बोर्ड से इन्स्ट्रक्षन्स लेता है read/write आर्म के मूव्मेंट को कंट्रोल करने के लिए.

हार्ड डिस्क के प्रकार - Hard Disk Ke Types

1. IDE (Intregrated Drive Electronic)

IDE derives को PATA के नाम से भे जाना जाता है इसका फुल फॉर्म होता है parallel Advance technology attachment. IDE PATA drives मे 40 pins होते है, और ये 8 bit data एक बार मे सेंड करता है. IDE pata drives आप को 133 MB / पर सेकेंड रेट ट्रान्स्फर करने की suvida देता है. आप एक PATA केबल मे दो अलग अलग केबल कनेक्ट कर सकते है वो दोनो केबल अलग अलग नाम से जाने जाते है एक को हम master बोलते है तो दूसरे को हम slave बोलते है.

2. SATA (Serial Advance Technology Attachment Drive)

इस ड्राइव में 7 पिन होती है, जिसमे से 4 पिन 2 जोड़े में काम करती है और फाइल को भेजने और पाने में मदद करती है. जबकि बची हुई 3 पिन नीचे ही रहती है. SATA ड्राइव हर सेकंड में 300 MB  तक के डाटा को ट्रान्सफर कर सकती है. ये डाटा को बिट के बाद बिट के तरीके से भेजती है. SATA केबल को SATA हार्ड डिस्क को जोड़ने में इस्तेमाल किया जाता है. इसमें केवल एक ही ड्राइव को जोड़ा जा सकता है.

3. SCSI (Small computer system interface drive)

SCSI को अमेरिकन नॅशनल स्टॅंडर्ड इन्स्टिट्यूट (ANSI) इसके प्रिंटर, स्कॅनर्स और डिस्क ड्राइव को कंप्यूटर को attact6 करने के लिए बनाया गया. इसका पहला version 8-bit का version था जो की 5mbps तक भेज सकता था. SCSI Drives मे usually 50 से 60 pins होते थे. और ये 640 MB पेर सेकेंड ट्रान्स्फर कर सकता था. एक SCSI केबल मिनिमम 16 drives को कनेक्ट कर सकता था.

4. SAS (Serial Attached SCSI Drive)

इसमें ज्यादातर 805 MB डाटा को हर सेकंड भेजने की क्षमता होती है. इसकी केबल के साथ हम ज्यादा से ज्यादा 128 ड्राइव जोड़ सकते है.

• Android Mobile Ke Liye Top 10 Free Calling Apps
• Android Phone Root Kaise Kare Without PC

एक्सटर्नल हार्डडिस्क क्या है - External Hard Disk Kya Hai

दोस्तो External HDD उन हार्ड-डिस्क को कहते है. जिसे हम आपने साथ कही भी ले जा सकते है .जैसे की पेन ड्राइव और लॅपटॉप पोर्टबल होते है उसी तरह External HDD भी पोर्टबल डिवाइसस होती, जिसे हम कंप्यूटर या लॅपटॉप के USB port को कनेक्ट कर के कही भी इस्तीमल कर सकते है.

SSD Kya Hai

हार्ड डिस्क में disk घूमती है, लेकिन SSD में चिप होती है, इसमें कोई भी drive नहीं घूमती. किसी physical घूमने वाली drive न होने की वजह से SSD यानि की Solid State Drive की speed HDD की speed से कई गुना ज्यादा होती है. लेकिन प्रॉब्लमये है की SSD अपने इंटरनल बनावट की वजह से बोहोत महँगी होती है. SSD चलने के लिए बहोत कम पावर लेती है और फ़ास्ट होती है. इस वजह से आजकल की सभी ultra-books में SSD लगी आती है. जैसे की Apple के Mac-book Air में SSD integrated होकर पहले से ही आती है.

दोस्तो आज हमने जाना की हार्डडिस्क क्या है, हार्डडिस्क के प्रकार और हार्डडिस्क की पूरी जानकारीअगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

ये भी पढ़े:

Wednesday 18 January 2017

Free Android Mobile App Kaise Banaye

Android एक मोस्ट पॉपुलर operating system है पूरे वर्ल्ड मे इसलिये इसके फीचर्स बहोत अच्छे है और यूज़ करने के लिए बहुत आसान है. Android एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है और हम इसे जैसे चाहे वैसे customize कर सकते है. अगर आपको अपने Android Apps banane है और आपको कोडिंग की नालेज नही है तो don’t worry आज में आपको बताऊंगा free Android Apps kaise banate है. Android App Banane के लिए, ऑनलाइन बहुत सारे टूल्स ओर Sites है जिनकी मदद से बड़ी आसानी से बिना कोडिंग के App बनाया जा सकता है. Application banane ke लिए सिंपल हमे अपना अकाउंट बनाना है ओर अपनी इन्फर्मेशन फिल करके बड़ी ही सिंपल प्रोसेस के ज़रुए हम App बना सकते है. 

free mobile apps kaise banaye

अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए app क्रियेट करना चाहते हो तो यह वेबसाइट आपके लिए बेस्ट है. वैसे आप इसमे हर category के app बना सकते है. बिना कोई coding के. सबसे बढ़िया बात इस app की यह है के इसमे आप को कस्टमाइज़ करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिलते है जिनके बारे हम आगे पूरी डीटेल मे जानेगे. मैं आपको इस पोस्ट मे apps बनाने के बारे मे बताने वाला हू. Android app banane ke liye Appsgeyser एक मोस्ट पॉपुलर वेबसाइट है जिसको हम free Android Apps को बनाने के लिए यूज़ करते है. Appsgeyser पर आपको Android Apps बनाने के लिए एक पैसा भी देने की ज़रूरत नही है बस कुछ ही क्लिक मे आप अपना Android App बना कर उसे डाउनलोड, इनस्टॉल और शेर कर सकते है.

ये भी पढ़े:

आपने जो Application  Appsgeyser पर बनाया है उसको आप playstore मे भी submit कर सकते है फिर कोई भी आपके Apps को playstore से search करके डाउनलोड कर सकता है और खास की बात ये है आपके App को आप monetize भी कर सकते है मीन्स उस से paise bhi kama सकते है. Mobile app banana बहुत आसान हे, मे आपको ऐसा तरीका बताऊंगा की आप बिना किसी टेक्निकल नालेज के mobile application create कर सकते हे. आपको कोई android programing सीखने की ज़रूरत नही हे. बिना किसी प्रोग्रामिंग के आप android app बना सकेंगे. तो चलो देखते हे Mobile App Free Kaise Banaye.

Android Mobile Application Kaise Banaye Complete Guide

Step 1. सबसे पहले तो आप www.appsgeyser.com पर जाए.

Step 2. अब आप "Create Now" बटन पर क्लिक करे. अगले स्क्रीन मे हमे app की स्टाइल चुननी है.


Step 3. अब आपको Category Choose करनी है जिस टॉपिक पर आपको App बनाना है उसको, तो यहा में वेबसाइट choose करता हू क्यू की में मेरे वेबसाइट का अप बनाना चाहता हू. अगर आपको आपके Facebook Page के लिए app बनाना हे तो आखरी icon चूज़ करे.


Step 4. वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको अगली स्क्रीन पर ऐसा कुछ दिखेगा. उसमे आप वेबसाइट का URL डालिए और Next पर क्लिक करिए.


Step 5. अब आपको अगली स्क्रीन पर बॉक्स मे आपका app का नाम डाले. यह नाम आपका app इनस्टॉल होने के बाद मोबाइल के होमे स्क्रीन पर दिखेगा. फिर Next बटन पर क्लिक करे.

Step 6. अब आप app का description मे आप एप्स के बारे में या अपनी वेबसाइट के बारे मे लिखे की आपकी वेबसाइट किस पर बनाए गये हे और फिर Next पर क्लिक करे.


Step 7. Description फिल करने के बाद आपको app के लिए एक ICON चूज़ करना हे. आप चाहो तो आपने App का icon upload कर सकते हो अगर नही करना है तो default icon ही रहने दो और Next पर क्लिक करो.


Step 8. अब फाइनल स्टॅप “Create” पर क्लिक करे.


Step 9. अब आपको Appsgeyser पर अपनी id बनानी होगी या फिर आप अपने Facebook account से भी login कर सकते हे. इसमें आप अपना email और पासवर्ड डाले और Sign Up पे क्लीक करे.


• E-mail: अपना ईमेल address एंटर करे.
• Password : अपना पासवर्ड क्रिएट करे.
• Retype Password : पासवर्ड को फिर से लिखे.
• I'm not a Robot पर क्लिक करे.
• लास्ट मे Sign Up बटन पर क्लिक करे.

Sign up करने के बाद आपका application ready हो जाएगा, और आप उसे डाउनलोड भी कर सकते हो. फ्रेंड्स आप जान चुके है अपना Free Android Mobile App Kaise Banate है अगर आपको Android App बनाने मे कोई प्राब्लम आ रही हो जा फिर कोई स्टेप समज ना आ रहा हो तो आप नीचे कॉमेंट मे बता सकते है. मैं आपकी पूरी मददकरूँगा. और आपको "फ्री मोबाइल एप कैसे बनाये" पोस्ट कैसी लगी कॉमेंट करके ज़रूर बताए.

ये भी पढ़े:

Tuesday 17 January 2017

Fair Skin Ke Liye Gharelu Nuskhe

आज के समय मे लड़का हो या लड़की सभी सॉफ और sundar twacha पाना चाहते हैं, और इसको पाने के लिए लोग महेंगी से महेंगी Cream, लोशन आदि का प्रयोग करते हैं. आप की Skin Ki Khubsurti के लिए हम आपको सिर्फ़ हर्बल चीज़ो का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे है जिससे आपको नुकसान नही होगा अक्सर महिलाएं यह सोचती हैं कि उनके क्रीम और लोशन Vitamin C या ई मौजूद है तो उन्हें आहार की जरूरत नहीं है. लेकिन यह धारणा गलत है अगर आप इन विटामिनों से भरपूर फल या सब्जियां खाएंगी तो यह आपकी त्वचा (Skin) के लिए फायदेमंद होगा.  

गोरा रंग हो उसे लोग आवकार देते है. इसीलिए, दिल को रखो बाजू में और Chehre पे ध्यान दो. यहाँ बताए gharelu nuskhe for fair skin आज़माए और हो सके इतना गोरे हो जाए. आज हम आपको बड़े ही आसान घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है जिससे आप अपनी रंगत को वापस पा सकते है. लेकिन इन्न Skin ke Gharelu Upchar को इस्तेमाल करते हुए आपको कुछ बातो का भी ख़याल रखना होगा, जेसे कड़ी धूप मे चेहरा खोल कर ना चले तथा चेहरे पर धूप मे निकालने से पहले suncream lotion लगा कर ही चले. Gora Hone Ke Tarike और Upay, जो बेहद effective और लाजवाब है. इन Fair Skin Tips 2017 को फॉलो करके आपको अपने स्किन के रंग मे पॉज़िटिव चेंजस ज़रूर दिखेंगे वो भी सिर्फ़ कुछ ही दीनो मे. तो चलिए अब देखते है, की Kaise Kare Rang Gora.

Glowing Skin Ke Gharelu Nuskhe

Top 20 twacha ke liye gharelu nuskhe in hindi

बेसन - Besan

Twacha ko gori और सुंदर बनाने के लिए आप बेसन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बेसन 2 चम्मच मे सरसो तेल 1 चम्मच मिलाकर उसमे दूध मिलाकर पेस्ट बना ले और अपने पूरे शरीर पर इसे लगा ले, कुछ समय बाद इसे हाथ से रगदकर निकाल ले ओर नहा ले. इससे आपकी twacha gori or smooth हो जाएगी.

नींबू - Nimboo

नींबू में विरंजक का गुण पाया जाता है, इसको अपनी त्वचा पर लगाने से Black Skin White Skin से बदल जाती है. इसमें एंटीसेप्टिक गुण के साथ साथ विटामिन और एल्फा हाइड्रॉक्सिल अम्ल पाया जाता है. यह आपकी त्वचा से काले घेरे को भी आसानी से विटामिन सी के कारण हटा सकता हैं. आपको बस नींबू के छिलके को अपनी गहरे रंग की त्वचा पर रगड़ना होगा और 20 मिनट तक लगाना होगा. इसके बाद धुल दें.

ये भी पढ़े:

हल्दी पैक - Haldi Pack

Twacha Ki Rangat को निखारने के लिए हल्दी एक अच्छा तरीका है. पेस्ट बनाने के लिए हल्दी और बेसन या फिर आटे का प्रयोग करें. हल्दी में ताजी मलाई, दूध और आटा मिला कर गाढा पेस्ट बनाएं, इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 मिनट लगाएं और ठंडे पानी से धो लें.

केसर और दही का फेस पॅक - Kesar or Dahi Facepack

एक कटोरी ले उसमे 2 चमच पानी डाले ओर फिर उसमे केसर की 5 से 7 पत्तिया डाले. केसर डालने से पानी का कलर चेंज हो जाएगा फिर उसमे 1 चमच दही डाले. दही बिना पानी के चाहे छान लें. सबका पेस्ट बना ले. ये पेस्ट अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनिट तक लगाए. नॉर्मल पानी से मूह धो लें आपका Chehra खिल उठेगा.

सोयाबीन का आटा, दही और शहद - Soyabean, Dahi or Shahad

2 स्पून सोयाबीन का आटा ले, इसमे एक बड़ा स्पून दही और शहद मिलाइए और उसका लेप बनाकर अपने चेहरे पर लगाए. ऐसा करने से आपकी twacha मे कसावट आएगी और आपकी बेजान त्वचा मे जान आ जाएगी.

एवोकाडो फेस पॅक - Avocado Facepack

Avocado आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है. इसमे लॅकटिक acid होता है. जिससे आपकी त्वचा में अक्चा निखार आता है. दही, avocado और शहद को अच्छे से मिक्स कर लीजिए.  अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगिए और सूखने पर सादे पानी से अपने चेहरे को धो लीजिए. इस फेस पॅक से आपकी twacha mai sundarta आती है. क्योकि इसमे फॅटी आसिड भी होता है. जो लंबे समय तक आपकी त्वचा की सुंदरता को बनाए रखता है. साथ ही anti-oxidant के गुण से भरपूर होने के कारण इससे आप आसानी से glowing skin पाते है.

दूध और दही - Dudh or Dahi

एक कटोरी में दही के टुकड़े ले लें. अब इसे थोड़ा-थोड़ा लेकर अपने पूरे चेहरे पर लगाएं. जब दही सूख जाये तो रुई को दूध में भिगोकर चेहरे पर लगाएं. यह फिर सुख तो दोबारा दूध को लगाएं. ऐसा कम से कम चार बार करें. ऐसा करने से दूध और दही में मौजूद पोषक तत्वों को Chehre ki Twacha अच्छे से सोख लेती है. ऐसा नुस्खा हर 3 दिन में एक बार जरूर करें. इससे चेहरे की झाइयां, कालापन, दाग-धब्बे और मुहासे दूर हो जायेंगे और चेहरा जवां और खिला-खिला हो जायगा.

स्किन ब्राइटनिंग मास्क - Skin Brighting Mask

ये चेहरे की रंगत निखारते हैं और त्वचा में कसाव लाते हैं. 2 टीस्पून बादाम का पेस्ट, चुटकीभर हल्दी पाउडर, 1 टीस्पून पपीते का पेस्ट- इन सबको मिलाकर चेहरे पर लगाएं. चेहरे की रंगत खिल उठेगी. और दूसरी skin tips 2 टीस्पून अंडे की सफ़ेदी, 2 टीस्पून शहद, 2 टीस्पून ज़रदालू का पेस्ट इन सबको मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें और 20 मिनट बाद धो दें.

एलोवेरा - Aloevera

Aloe vera gel हर किसाम की स्किन के लिए बहुत अछा होता है जो आपकी skin ko clean ओर ओपन pores को बंद करता है ओर डेड सेल्स को निकाल देता है. न्यू सेल को activate करता है, आप आलो-वेरा के gel को रोज़ रात को लगा कर सो जाए, सुबह ठंडे पानी से फेस सॉफ कर लें. आप aloe cream भी यूज़ कर सकते है.

चंदन - Chandan

चंदन तो प्रकृति का वरदान जाता है. यह केवल आपकी twacha को sundar और gora ही नही बनता बल्कि आपकी Twacha se Pimple और Skin elergy को भी दूर करता है. चंदन पाउडर मे 1 चम्मच नींबू का रस और टमाटर का रस मिलाए और पेस्ट बनाकर चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाए, थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से धो ले, आपकी त्वचा मे समय के साथ ही निखार आएगा.

ये भी पढ़े:

बेकिंग सोडा - Baking Soda

बेकिंग सोडा एक बहुत अच्छा अपपर्णक है जो कांख से मृत त्वचा को हटाने में मदद कर सकता है. कुछ लोगों में बहुत ही गहरे काले रंग की कांख होती है ऐसे लोगों के लिये बेकिंग सोडा एक आदर्श उपचार है. यह Twacha ke Chidra को खोल देता है और आपके शरीर से आने वाली दुर्गंध को भी कम करने में सहायता करता है. बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर लेप बनायें और इसे अपनी कांख पर लगा लें जहाँ आपको गहरे रंग की कांख की समस्या है. इसे 25 मिनट तक लगाये रखें और फिर गुनगुने पानी से धुल दें.

बेसन का उबटन - Besan

बेसन 2 चम्मच, सरसों का तेल 1 चम्मच और थोड़ा सा दूध मिला कर पेस्ट बना लें. पूरे शरीर पर इस उबटन को लगा लें. कुछ देर बाद हाथ से रगड कर छुडाएं और स्नान करें. Twacha Gori or Mulayam हो जाएगी.

बादाम, गुलाब के फूल, चीरोंजी और जायफल, दूध के साथ

बादाम, गुलाब के फूल, चीरोंजी और जायफल को रात मे दूध के साथ भिगो कर रख दे. सुबह इसे पीसकर इसका मिक्स्चर लगाए. इससे आपके चेहरे के दाग धब्बे पूरी तरह से गायब हो जाएँगे और apki twacha कांतिमय हो जाएगी.

पपीता, शहद और निम्बू - Papita, Shahad or Nimbu

पपीता में papain नाम का तत्व पाया जाता है, जो प्राकृतिक तरीके से आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होता है. यह डेड स्किन की लेयर को बहुत जल्दी हटा देता है. इसलिए आप रोज इस आंटिबॅक्टीरियल के गुण से युक्त पॅक को लगाइए और sundar twacha paiye. इस फेस पॅक को बनाने के लिए पपीता को पीस कर उसमे शहद और नींबू  मिला लीजिए. अब इस पेस्ट को अपने फेस पर लगाइए तथा सुखाने पर सादे पानी से चेहरे को धो लीजिए.

पुदीना - Pudina

पुदीना भी त्वचा (skin) को गोरा करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. रात में एक बड़े से पानी के बर्तन में पुदीना की पत्तियां डालकर उबाल लें. सुबह उठकर इस पानी से नहा लें. इसके नियमित प्रयोग से कुछ ही दिनों में आपका रंग  होने लगेगा.

बादाम - Almond

बादाम आपके फेस के लिए बहुत अच्छाहोता है ये आपके डेड सेल को रिमूव करता है. आप बादाम को रात भर row मिल्क मे भिगो कर रखे ओर सुबह इसका पेस्ट बना कर अपने फेस पर मसाज करे. सूखने के बाद ठंडे पानी से वॉश कर लें. आप बादाम के तेल मे लेमन जूस मिला कर भी अपने फेस पर लगाए ओर 20-25 min बाद वॉश कर लें.

ये भी पढ़े:

मुलतानी मिट्टी और गुलाब जल - Multani Mitti or Gulabjal

मुलतानी मिट्टी चेहरे के लिए बहुत उपयोगी है, इसका यूज़ करने से आपका chehra खिल उठेगा ओर रंग भी gora हो जाएगा. मुलतानी मिट्टी और गुलाब जल का पेस्ट हफ्ते मे 2 बार लगाने से आप gore ho jaoge.   सबसे पहले एक कटोरी ले उसमे 3 चमच गुलाब जल डाले और 2 चमच मुलतानी मिटी. फिर इसका पेस्ट तैयार करे ओर अपने चेहरे पे लगाए. आपको ये पेस्ट 15 मिनट के लिए फेस पर लगाना है.

पपैया - Papaya

Papaya skin के लिए बहुत फेमस है और इसीलिए papaya skin products मे भी यूज़ होता है. और इतना ही नही papaya is also used in facials. Papaya खाने और papaya ke face pack लगाने से तो बस जैसे फेस मे जान सी आ जाती है. Papaya को हम different ways मे यूज़ कर सकते है. Papaya को ग्राइंड करे और फेस, नेक और हाथ पर अप्लाइ करे, 10-15 min बाद वॉश कर ले. Do this daily, और 1 वीक के बाद आप खुद ही कहेंगे वा भाई वा, क्या बात है. Papaya और लेमन जूस को मिक्स करके, आप मिक्स्चर से मसाज कर सकते है. मसाज करने के बाद इसे 30 min तक छोड़ दे और फिर वॉश कर ले. इससे आप twice a week ओर weekly भी कर सकते है.

गुलाब जल - Rose Water

रोज़ वॉटर के अंदर क्लीनिंग एजेंट बहुत होते है जिससे आपकी स्किन के सारे डस्ट निकल जाते है ओर आपको एक shiny glowing skin मिलती है, इससे सारे पोर्ज़ भी साफ हो जाते है, आप रोज़ वॉटर को रोज़ रात को लगा कर रखे सुबह आपको अपनी skin fresh मिलेगी. आप रोज़ वॉटर वाइप भी यूज़ कर सकते ये आपके रंग को गोरा करने मे बहुत मदद करेगी.

भाप का प्रयोग - Bhap Ka Use

किसी बड़े से बर्तन में पानी को खूब गर्म कर लें. अब इसमें से निकलने वाली भाप के ऊपर अपना चेहरा कर लें और ऊपर से कपडा ढक लें. यदि भाप काफी गर्म हो तो उसे थोड़ा ठंडा हो जाने दें. इससे चेहरे की skin में मौजूद impurities बाहर निकल जाएँगी और वह साफ़ हो जायगा.

सुंदर त्वचा के लिए अन्य टिप्स - Sundar Twacha Ke Or Gharelu Nuskhe

• भुनी हुई मसूर की दाल और संतरे के छिलकों को दूध में पीसकर उबटन लगाने से Skin Glow करती है.

• गाजर के बारीक टुकड़े काटकर पानी में उबालें और फिर मसलकर चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद चेहरे को धो लें. त्वचा निखर उठेगी.

• पपीते के छिलके सुखाकर, कूट-पीसकर बारीक़ पाउडर बना लें. फिर इसमें ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर धीरे-धीरे रब करते हुए त्वचा को साफ़ करें.

• नहाने के टाइम बालटी में दो नींबू का रस मिलकर गर्मियो में नहाने से twacha ka rang nikhar जाएगा.

• टमाटर को काटकर उससे हल्के हल्के मसाज करे इससे chehre ki rangat निखार जाएगी.

• आवला का मुरब्बा रोज़ खाने से 2-3 महीने में ही रंग निखार जाएगा.

• चीरोंजी, जायफल, गुलाब के फूल की पत्तियाँ और बादाम को रात मे दूध के साथ भिगो कर रख दे और सुबह इसका लेप बनाकर चेहरे पर लगाएँ तो आपके चेहरे पर जो भी दाग धब्बे होंगे वो कम हो जाएँगे और लगातार इसके प्रयोग से आपका chehra bahut saaf हो जाएगा.

• तरबूज समर का फ्रूट है. तरबूज के छिलके का अंदर का भाग आप चेहरे पर मल दे तो skin bilkul refresh हो जाएगी. लाल वाला भाग का भी पेस्ट बना के आप लगा सकती है.

• Aloe vera और नींबू का रस और ककड़ी का रस आप summer में लगाए तो इन के astringent प्रॉपर्टीस से चेहरा खिल उठेगा. यह best glowing skin hindi एक अमूल्या उपाय है.

दोस्तों आपको Rang Saaf (Fair Skin) Karne Ke Gharelu Nuskhe 2017 in Hindi ज़रूर पसंद आए होंगे. इस तरह हमने आपको कुछ ऐसे उपाय सुझाए हैं जो की आप आसानी से घर मे ही कर सकते हैं इसके लिए आपको बाहर जाने की भी जरूरत नही है, इसलिए अब देर ना करें और इन उपायों का प्रयोग करके अपनी त्वचा को सुंदर और आकर्षित बनाए. कोई भी तुरंत गोरा नहीं हो सकता इसलिए आपको धैर्य रखकर इन उपायों को अपनाने की जरुरत है. अगर आपके मन मे कोई भी डाउट या क्वेस्चन हो तो बिना किसी टेंशन के comments मे लिख कर हमे भेजे, हमे आपकी हेल्प करने मे खुशी होगी.

ये भी पढ़े:

Sunday 15 January 2017

Motapa Kaise Kam Kare : Pet Kam Karne Ke Upay

Weight loss करना आजकल एक प्राब्लम बनती जा रही है. मोटापा कम करने के लिए सबसे ज़रूरी है अपनी जीवन शैली में ध्यान देना. मोटापा कम करने के उपाय बहुत से है जेसे की नियमित vyayam, टाइम पर खाना खाना, diet संतुलित मात्रा में लेनी चाहिए. Diet में प्रोटीन, विटामिन की प्रचुर मात्रा होनी चाहिए. vajan ghatane ke liye ज़रूरी नही की आप dieting करे. इसके लिए आप कुछ healthy tips भी अपना सकते है जिनकी मदद से आप अपना वजन आसानी से कम कर सकेगे.

गलत तरह से खान-पान करना, रहन सहन में भी गलत तरीके प्रयोग करना आदि जैसी वजह से पेट बाहर निकल जाता है. और कमर की चरबी अधिक हो जाती है. धीरे-धीरे मोटापा गर्दन, हाथ और पैरों तक फैल जाता है. यानी इन जगहों पर चरबी अधिक हो जाती है. शरीर पूरी तरह से charbi युक्त हो जाता है. और इंसान को चलने फिरने में भी दिक्कतों के साथ-साथ कई गंभीर बीमारीयों के होने का खतरा भी अधिक बढ़ जाता है. Motapa Kam करना कोई आसान काम नहीं है. अगर आपने ये फैसला कर लिया है की आपको अपना वजन कम करना है तो सबसे पहले आपको अपनी जीवनशैली पर ध्यान देना होगा. Vajan Kam Karne Ke लिए जो सब से जरुरी है वो है पौष्टिक खान पान, नियमित रूप से व्यायाम और Yoga. इस लेख में हम Motapa Kam Karne Ke Gharelu Nuskhe बताएंगे जो किफायती भी है और असरदार भी.

motapa kam karne ke upay

Motapa Ghatane Ke Gharelu Nuskhe

जीरा - Jeera

वजन कम करने के लिए जीरा बहुत ही उपयोगी होता है. एक रिसर्च के अनुसार जीरा पाउडर के खाने से बॉडी में fat को बनाने वाले तत्व में कमी आती है या ख़तम भी हो जाते है. इस से आप अपना weight natural tarike se loss कर सकते है. अब आपको करना यह है के एक स्पून जीरा 1 ग्लास पानी में रात को भिगो के रख दे और सुबह उस boil पानी को पिए, हो सके तो जीरे को चबा चबा के खा ले. इसको रोजाना खाने से आपके शरीर का एक्सट्रा फट अपने आप धीरे धीरे निकलना स्टार्ट हो जाएगा और फिर से चुस्त, तंदुरस्त हो जायेंगे, बस एक बात का ध्यान रखना के यह करने के बाद कम से कम 1 घंटे तक आप कुछ खाए पीए नही.

इसका 1 तरीका और है. आप थोड़ी सी हींग को भुन ले और उसमें नमक और जीरा डाल ले और उसका चूरन बना ले, और उस चूरन को 1-2 ग्राम लेकर दही में मिलकर भी खा सकते है, जिस से धीरे धीरे vajan ghatna स्टार्ट हो जाएगा. जीरे के सेवन से आपका blood circulation भी ठीक होता है और शरीर में कोलेस्टरॉल भी कम होता है.

Life Me Success Hone Ke 15 Tarike
Khubsurat Tvacha Ke Liye Kya Kare

पानी - Pani

पानी को कभी भी एक घूंट में गटागट नहीं पीना चाहिए. पानी हमेशा वैसे पिए जैसे गरम चाय या गरम दूध पीते हो. क्योंकि हमारे मुंह में हर समय लार बनती है और पेट में एसिड बनता है और जब मुंह की लार पेट में जाती है तब एसिड को neutralize है जिससे एसिड जड नहीं बनता. अब अगर हम पानी को सिप सिप करके पियेंगे तो जद मात्रा में लार पेट में जाएगी जिससे एसिड कम बनेगा और Pachan Kriya अच्छी होगी. पाचन क्रिया ठीक रहने से वजन कम करने में मदद मिलती है. इसके इलावा रोजाना ३ से ४ लीटर जरूर पिए.

स्वस्थ खान पान - Swasth Khanpan

मौसमी, हरी सब्जी का . ज़्यादा मात्रा में करे. मौसमी सब्जिया जेसे मेथी, पालक, इन सब सब्जियो मे calcium अधिक मात्रा में होता है. सुबह नाश्ते में अंकुरित अनाज लीजिए, इनसे में fat kam होता है. फास्ट फुड,  जंक फुड, कचोरी, समोसे, पिज़्ज़ा, बर्गर खाने से बचे और स्वस्थ रहे. (Vajan Kaise Badhaye)

नाश्ता कैसा ले - Nasta Kaisa Le

इसके 1 घंटे बाद नाश्ता करें जिसमे आप पोहा, स्टफ रोटी, उपमा, घर का बना डोसा, दो इडली, स्प्राउट्स, व्हीट फ्लेक्स, अंडा, ओट्स, दलिया आदि ले सकते हैं इसके साथ एक छोटा मग स्किम्ड मिल्क (रात का दूध जिसमे से मलाई की परत हटा दी गई हो ) या ज्यूस अथवा फल ले. ध्यान रहे केला, आम, चीकू एवम अंगूर से बचे. सुबह सेवफल खाना सबसे अच्छा होता हैं.

छिलके वाली दाल - Chilkewali Daal

वजन कम करने के लिए छिलके वाली दाल का प्रयोग करें. इसमें प्रोटीन की मात्रा कम होती है. रोजाना सेवन करने से कोलेस्ट्राल की मात्रा भी शरीर में कम होती है जिसकी वजह से Vajan Kam Ho जाता है.

ग्रीन टी - Green Tea

चर्बी को ग्रीन टी भी बहुत जल्दी कम कर देता है. इसमे मौजूद kaitechins आपके पाते की Charbi Ghatane मे मदद करता है. आपको बता दे की Green Tea मे कॅफीन भी होता है जो आपके हार्ट बीट को increase करने मे मदद करता है. ग्रीन टी बनाने के लिए आप ये पढ़े: Green Tea Kaise Banaye Uske Fayde

एक्सरसाइज - Exercise

Weight Loss Karne के लिए एक्सरसाइज और योगा करना भी ज़रूरी है जिससे खाना अच्छे से डाइजेस्ट हो और बॉडी में जमा फॅट बर्न हो सके. Exercise और Yoga से बॉडी एक्टिव रहती है. साइकलिंग, running, लोंग वॉकिंग, swimming कुछ एसी एक्सरसाइज है जिससे बॉडी की सभी musseles एक्टिव हो जाती है.

करेला का जूस - Karela Ka Juice

करेला का जूस कड़वा होगा मगर pet ki charbi ghatane में सहायक है. रोज सुबह आधा कप करेला का फ्रेश जूस पीजिए खाली पेट पर और देखिए कैसे आप जल्द ही स्लिम बन जाते है.

ओइली खाने से दूर ही रहिए - Oily Khane Se Dur Rahe

आपका वजन अगर बहुत ज्यादा हैं तो oily खाना आपके लिए बिल्कुल भी सही नही हैं. आप लोग आज से ही oily भोजन खाना बंद कर दीजिए. क्यूकी oily भोजन करने से हमारे Sharir Me Charbi की मात्रा ज्यादा हो जाती हैं जिसके वजह से हमारा बॉडी फूल जाता हैं और हम मोटे नज़र आने लगते हैं.

केला - Kela

अक्सर लोग वजन कम करने के लिए डाइट में केला नहीं खाते क्योंकि वो ये सोचते है की केला Vajan Badhane  के लिए होता है. पर केले में विटामिन B6, विटामिन C, फाइबर,पोटासियम और बायोटीन होता है जो शरीर के लिए बेहद जरुरी पोषक तत्व है.

शहद - Shahad

रोज़ सुबह गुनगुने पानी में 2 चम्मच शहद मिलाकर पीने से कुछ दीनो में motapa kam होने लगता है. दुबले होने के लिए दूध और शुद्ध घी का सेवन बंद ना करे. इससे शरीर में कमज़ोरी आ सकती है.

• Chest Kaise Banaye
• Six Pack Kaise Banaye

रात्रि भोजन में क्या ले - Dinner Me Kya Le

भोजन रात्रि 9 बजे से पहले करने की कोशिश करें. अगर ज्यादा देर होती हैं तो इविनिंग ब्रैक फ़ास्ट एवम रात्रि भोजन के मध्य कुछ भारी जैसे ब्राउन ब्रेड, फ्लेक्स अथवा ओट्स आदि ले. और रात्रि में केवल फल ले. अगर जल्दी भोजन कर रहे हैं तो भोजन के पहले एक गिलास पानी, सलाद, एक चपाती, दाल एवम सब्जी ले. अगर भूख कम हैं तो ब्रेकफास्ट में दिए गए ऑप्शन में से किसी एक का चुनाव करे.

गर्म पानी पिए - Garm Paani Piye

Charbi Ghatane Ke Liye जरूरी है पानी का सेवन करना. पानी के बिना इंसान का जीवन नहीं है. इसलिए यदि जल्दी मोटापा घटाने की चाह रखते हैं तो हल्का गर्म पानी या गुनगुना पानी का सेवन करें. जो लोग अधिक मोटापे से परेशान हैं वे खाना खाने के आधे घंटे के पश्चात गुनगुना पानी का सेवन करें. गुनगुना पानी पीने से शरीर में मौजूद खराब और विषैले तत्व बाहर आ जाते हैं. यही नहीं गुनागुना पानी गंदगी के अलावा किडनी के रोगों को भी ठीक करता है. गर्म पानी पीने से Pet Ki Gas और कब्ज की समस्या भी ठीक हो जाती है.

• Pet ki Gas Ka Gharelu Upay
• Gora Hone Ke Gharelu Upay

कॉफी - Coffee

यह सब ही जानते हैं की कॉफी मे cafein होते हैं जिससे आपको एनर्जी मिलती है और आप हमेशा एक्टिव ही रहते हैं. चर्बी को ख़तम करने मे कॅफीन बहुत हेल्पफुल होता है. सुबह और शाम एक कप कॉफी पीजिये charbi jaldi kam हो जाएगी.

बहार का खाना - Bahar Ka Khana

कुछ लोगों को नियमित बाहर खाने की आदत होती है. लेकिन, यह एक अच्छी आदत नहीं है जब आप Vajan कम करने के बारे में सोच रहे हैं. चूंकि आपको बाहर खाने की आदत होती है तो इसे रोक पाना वस्तविकता में बहुत कठिन होता है. 5 दिन बाहर खाने के बजाय आप 2 दिन खाने पर जाकर नियंत्रण कर सकते है. यह आपके शरीर से एक पाउंड वजन को कम कर देगा.

कर्ड - Curd

गर्मियो मे दही या मट्ठा के सेवन करने से शरीर के चर्बी घटती है. दिन मे 2 से 3 बार मठा का सेवन करे. सुबह खाली पेट गरम पानी मे 2 चमच शहद डालकर 2 महीने तक सेवन करने से कमर का Motapa Kam होता है. इसके अलावा तेल की मालिश करने से भी कमर की Charbi को कम किया जा सकता है.

अपना काम खुद करे - Apna Kaam Khud Kare

Motapa यदि आप जल्दी से जल्दी ख़त्म करना चाहते है तो एक आदत और डाल लीजिए. घर के छोटे-बड़े काम खुद से ही करे. यदि बाजार से सब्जी लानी है या फिर ऑफीस की सीडिया चडनी हो. इन सब कामो को आप अपने शरीर के ज़रिए ही करे. बाइक या लिफ्ट का प्रयोग कम करे.

तेल, घी नहीं खाये - Tel, Ghee Nahi Khaye

अगर आप जल्दी से जल्दी पेट की अतिरिक्त charbi se chutkara पाने चाहते है तो अपने खाने में तला गला जैसे घी, बटर, तेल में बना हुआ खाने को दूर ही रखे. अगर जी नहीं मानता है तो वीक में थोडा सा केवल टेस्ट के लिए ले सकते है.

• Sakaratmak Soch Kaise Banaye
• Oily Skin Ke Liye 18 Excellent Gharelu Nuskhe

प्याज़, लहसुन और हरी मिर्च - Pyaj, Lehsun, Harimirch

आप ने देखा होगा मज़दूर लोगों का और खेतो में काम करने वाले लोगों का और गाँव में रहने वालो का पेट कभी बढ़ा हुआ नहीं होता है. इस का राज़ है प्याज़, लहसुन और हरी मिर्च. आप भी इन तीन तत्वो का हर रोज कच्चा ही सेवन करे, चट्नी के रूप में या तो किसी और तरीके से और रहे चर्बी से मुक्त.

 यह आहार ज़्यादा खाए - Ye Jyada Khaye

फल, सब्जी, अनाज और नट्स. ख़ास कर के आप के आहार में फाइबर वाले carbohydrates ज़्यादा होने चाहिए और साथ में मिनरल्स और विटामिन्स जो आप को फल और सब्जी में से मिल जाएँगे. जितना ज़्यादा फाइबर खाएँगे इतना आप को भूक कम लगेगा. फाइबर से intestines में से कोलेस्टरॉल भी साफ़ हो जाता है. दही और छाछ: कई लोग दोपहर के समय पूरा भोजन करने के बजे सिर्फ़ दही खाते है या गाढ़ा छाछ पीते है. यह बहुत ही फयदेमंद होता है और आप को जल्दी से भूक नही लगेगा और साथ में प्रोटीन्स और calcium भी मिलेंगे. सवेरे आप फ्रूट्स या वेजिटेबल्स से बनाई गयी smoothie एक या दो ग्लास पी ले ताकि लंबे समय तक भूक ना लगे.

जब आप वज़न घटाने (Weight Loss) का प्रयास करते हैं तो यह ज़रूरी है कि आप व्यायाम के बीच में पड़ने वाले अंतराल को बंद कर दें या कम कर दें. इससे आपकी ज़्यादा कैलोरी जलेगी, जिससे आपको तेज़ परिणाम प्राप्त होंगे.  आपको अपने जीवन शैली में एक छोटा सा परिवर्तन लाना जरूरी है. जैसे चढ़ने और उतरने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल करें. साईक्लिंग करना, जाॅगिंग, टहलना, और व्यायाम जरूर करें. एैसा करने से आपकी कमर की चरबी तो कम होगी ही साथ ही आपको Motape se Mukti मिल जाएगी. इसलिए आप इन Gharelu Upay को अपनाकर Pet ki charbi kam कर सकते हो.


उपर हमने आपको पेट को सपाट करने के कुछ तरीक़ो के बारे मे बताया है, तो बस आज से ही इनमे से जो उपाय आपके लिए सरल हो, उनको अपनाकर अपने फॅटी पेट को कम करें,क्यूकी सपाट पेट से और Slim Sharir सभी को आकर्षित करता है, चाहे आप लड़के हो या लड़की. और अपने वजन को घटाकर अपने आप को फिट रख सकते हैं. तो जब आप लोगो को पता हैं की किन किन तरीक़ो को अपनाकर हम अपने Motapa Control कर सकते हैं तो अब आप लोग बिल्कुल भी देर मत करिए और हमारे द्वारा सुझाए गये इन तरीक़ो को अपनाकर अपने मोटापे को हमेशा के लिए bye bye बोल दीजिए और एक फिट बॉडी को अपने लाइफ मैं शामिल कर लीजिए. तो दोस्तों आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

Saturday 14 January 2017

Gora Hone Ke Gharelu Upay

खूबसूरती को हासिल करने के लिए तरह-तरह के उपाय भी किए जाते हैं. महंगी से महंगी Cream, Lotion आदि सबका उपयोग किया जाता है. लेकिन यह भी सच है कि रंगत केवल एक ही रात में नही बदली जा सकती इसमें समय लगता है. अगर आप भी अपनी Rang ko Gora Karna चाहते है तो घर में उपलब्ध बहुत सी चीजों की सहायता से ऐसा किया जा सकता है. Gori Twacha Pane Ke Liye कई तरह ही कमिकल का यूज़ करते है जो कुछ टाइम के लिए रंग गोरा तो हो जाता है लेकिन आपकी स्किन के लीये बहुत हानिकारक होता है. Natural और Gharelu Upchar के ज़रिए भी Gori Twacha पाई जा सकती है लेकिन इसके लिए थोडा टाइम लगता है.

गोरेपन का इतना महत्त्व है की अँग्रेज़ चले गये मगर हमारे दिमाग़ में गोरे चाँदी के लिए जो फीलिंग्स है वो तो अभी भी यथावत है. इतना ही नही पर जैसे लोग और आधुनिक होते है और समझना चाहिए के रंग में क्या रखा है ऐसा नहीं हुआ है मगर ad वालो ने Fariness Cream को बेचने के लिए गोरेपन को और महत्त्व दिया है. फलस्वरूप आज कल सिर्फ़ लॅडीस ही नहीं, बल्कि जेंट्स भी फेरनेस क्रीम का उपयोग करते है. जो गोरा नहीं है वो कहीं का नहीं है. जिस तरफ नदी बहती है हम भी उसे दिशा में चले और जाने Gora Hone Ke Upay. लोग बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के सुन्दर लगने के तरीके तलाशते रहते हैं. इसमें Twacha Ko Gora Karne Ke Gharelu Nuskhe काफी बड़ी भूमिका निभाते हैं. अगर आप भी इन nuskho को नज़रअंदाज़ करती आ रही हैं तो इनपर आपको दोबारा ध्यान देने की आवश्यकता है.घर पर उपलब्ध जड़ीबूटियों तथा अन्य पदार्थों से बने उत्पाद आपकी त्वचा को बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के गोरा और स्वस्थ बनाते हैं. नीचे Gorepan Ke Liye Kuch Gharelu Nuskhe दिए गए हैं जो आपका चेहरा बना दे गोरा.

rang gora karne ke tarike

गोरा होने के घरेलु उपाय - Gora Hone Ke Upay/Nuskhe

स्किन की सफाई - Skin Ki Safai

एक कटोरी में नींबू का रस निकालकर उसमें रूई डालकर अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. यह एक तरह की प्राकृतिक ब्लीच है जिससे पुरूषों की Twacha Me Nikhar आता है. साथ ही यह चेहरे से काले धब्बों और एक्ने को भी साफ करता है.

खीरा - Khira

खीरा (Cucumber) खाने के साथ साथ आपको गोरा बनाने का गुण भी रखता है. खीरे (Cucumber) को ग्राइंडर में पीसकर Face पर लगाये, और उसके बाद पानी से धूल ले. खीरा त्वचा (Skin) पर बने सबी प्रकार के दाग धब्बो (Spots) को साफ़ करता है.

शहद - Shahad

शहद त्वचा को Gora Banne में काफी फायदेमंद है. एक चम्मच शहद  लेकर चेहरे पर मसाज करे. आप कम से कम दो बार एक बार सुबह और बिस्तर पर जाने से पहले मसाज कर सकती है. कुछ हफ़्ते के बाद, आप देखेंगे कि आपकी त्वचा रंग लाइट गोल्डन रंग में बदल गया है. कृपया ध्यान दें कि शहद के साथ दूध का उपयोग नहीं करना चाहिए.

Pimple Ke Gharelu Nuskhe In Hindi
Ghar Pe Hair Conditioner Kaise Banaye

हल्दी का पैक - Haldi Ka Pack

आप सभी यह अच्छी तरह से जानते है की हमारे हल्दी काफ़ी अच्छी और फ़ायदेमंद gharelu nuskho के अंदर आने वाला है. अगर आपको अपने tvacha को पुरी तरह से निखारना है तो आपके लए हल्दी एक सबसे ज़्यादा ख़ास और बेस्ट तरीका हे. हल्दी के इस पेस्ट को तैयार करने के लए आपको चाहिए होगा बेसन ताजी मलाई और दूध अब आप इन सब को अच्छी तरह से मिला कर एक पेस्ट तैयार करवा ले और उसके बाद इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए ऐसा करने से आपके chehre ki rangat nikhare और धीरे धीरे आपकी twacha ke nikhar आने लगेगा.

केसर और दही का फेस पॅक -Kesar or Dahi Ka Facepack

केसर एक ऐसी जड़ी बूटी है जो rang gora करने के लिए बनाई गई है. इसके कुछ असे फायदे है जो अपने शाश्त्रो मे भी पड़े होंगे. यहा तक की violence sharpen की क्रीम बनाने वाली कंपानिया भी केसर का उपयोग करती है. सबसे पहले एक कटोरी ले उसमे 2 चमच पानी डाले और फिर उसमे केसर की 5 पटिया डाले . इसे पानी का shading चेंज हो जाएगा फिर उसने 1 चमच दही डाले. यहा खास ये बात ध्यान रखने की है की दही का पानी नही डाले . आपको स्ट्रॉंग दही डालनी है बिना पानी के. फिर 3 चीज़ो को आपस मे घोल ले. फिर ये अपने चेहरे पर 15 min के लिए लगाए और 15 min के बाद गोरी और दमकती हुई त्वचा पाए.

आम का छिलका - Aam Ka Chilka

थोड़े से आम के छिलको को दूध के साथ पीस कर पेस्‍ट बना लें. फिर इसे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट तक लगाने के बाद पानी से धो लें. इससे सन टैन मिट जाएगा और Chehra Gora बन जाएगा.

कच्चे आलू - Kachhe Aloo

गोरापन पाने के लिए कच्चे आलू का उपयोग करें . ऐसा माना जाता है कि कच्चे आलू में Twacha ke Rang को निखारने वाले गुण होते हैं. आलू में विटामिन C की भी अधिकता होती है, इसीलिए विटामिन C को बहुत सी गोरेपन की क्रीमो में भी प्रयोग किया जाता है. एक आलू को मोटे टुकड़ों में काट कर उन टुकड़ो को अपनी त्वचा पर अच्छी तरह से मलेँ फिर कुछ देर बाद गुनगुने पानी से Twacha को साफ़ कर लें. अथवा कच्चे आलू को पीस कर उसका रस निकाले और इसे रोजाना अपने Chehre Par Lagaye फिर 15 मिनट बाद में चेहरा धो लें. रंग जल्दी ही साफ होने लगता है.

नींबू और शहद - Nimbu or Shahad

नींबू में है विटामिन सी और ऐसे ख़ास essential oils जो की tvacha ka rang nikharne में बहुत ही कामयाब है. Nimboo Ras सुक जाता है इसीलिए उस को शहद में मिलाए और दो बूँद ग्लिसरिन डाले. इस लेप को चेहरे और हाथो पर घिसे और आधे घंटे के बाद धो डाले. 1 चम्मच शहद ले आधा चम्मच नींबू का रस ले दोनो के रस को मिला ले ओर लगा ले 20-25 मिनिट इसको लगा रहने दे. उसके बाद अपना चेहरा धो ले. चेहरा धुलने के बाद आप अपने chehre par nikhar पाएँगे.

संतरा - Santra

क्या आप जानते हैं कि संतरे में चेहरे को गोरा करने वाले गुण होते हैं, जो चेहरे में चमक लाते हैं. आप दो चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और तीन चम्मच दही को अचछे से मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर मास्क की तरह लगाएं. बस 15 मिनट के लिए मास्क को रखें और सुखने के बाद चेहरे को सोडा पानी से ना धोकर गुलाब जल से धो लें. ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपके चेहरे में गोरापन आने लगते हैं.

बादाम स्क्रब - Badam Scrub

यदि आप गोरी स्किन पाना चाहते हो तो आपको बादाम फायदा पहुँचा सकता है. रात मे भीगे हुए कुछ बादाम का पेस्ट बना ले और इसमे थोड़ी सी मात्रा मे शहद डालकर chehre par scrub की तरह माले.

मुलतानी मिट्टी - Multani Mitti

मुलतानी मिट्टी का यूज़ करने से स्किन का एक्सट्रा oil प्राब्लम कम होती है. और जिसकी स्किन oily है उससे तो ये रोज यूज़ करना चाहिए. मुलतानी मिट्टी oil को तो कंट्रोल करती ही है और साथ मे rang saaf भी करती है. मुलतानी मिट्टी की 1 टीसपून को रोज़ वॉटर मे मिक्स करे अच्छे से. इश्स पेस्ट को ब्रश की हेल्प से फेस और नेक पर लगा ले. 10 min बाद Fashwash कर ले नॉर्मल वॉटर से.

ये भी पढ़े:

अलोएवेरा जेल - Aloevera gel 

यह त्वचा के लिए एक उत्तम माय्स्चुरिज़र है. हमेशा तरोताजा दिखने के लिए एलओवेरा को चेहरे पर लगाए. एलओवेरा मे रोग-प्रतिरोधक क्षमता होती है जो दाग मुहासे (muhase) से निजात पाने मे मदद करती है. यह एक उत्तम रूप का एंटी ऑक्सीडेंट है. यह एक उत्कृष्ट उपचार है जो त्वचा को लोच बनाए रखने के लिए और बुढ़ापे को बढ़ने से रोकने के लिए मान्यता प्राप्त है.

टमाटर और चन्दन का पाउडर - Tomato or Chandan Powder

एक चम्मच चन्दन पाउडर, 2 चम्मच खीरे का रस, 1 चम्मच टमाटर का रस और नींबू का रस लें. इन सबको अच्छे से मिश्रित करें और अपने चेहरे के उस भाग पर लगाएं जहां आपको Kaale Baal की बढ़त दिखाई दे रही है. इसका प्रयोग हफ्ते में 2 बार करें और प्राकृतिक ब्लीच का फायदा प्राप्त करें. इससे बिना किसी नुकसान के आपके चेहरे पर प्राकृतिक रूप से गोरापन आ जाएगा.

पूरी नींद - Puri Neend

त्वचा को जवां बनाए रखने और अच्छी सेहत पाने के लिए मर्दों को पूरी नींद लेना जरूरी है. अच्छी नींद न लेने से आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं और चेहरे की रंगत धीरे-धीरे कम पड़ जाती है. पुरूषों को कम से कम 8 घंटे की नींद लेना जरूरी है.

दूध में चावल का आटा - Dudh Chaval Ka Aata

दूध में चावल का आटा (Rice flour) मिलाकर पेस्ट बनाये. अब इस पेस्ट से Face की Skin को रगड़े और फिर पानी से धो ले. इस प्रकिया को रोजाना करने से blackheads की प्रॉब्लम दूर हो जाती है और Face पर Glow आ जाता है.

फ्रूट मास्क - Fruit Mask

केला, सेब, पपीता, संतरा एक साथ मिक्स कर चेहरे पर 20 से 30 मिनट तक लगाएं. पपीता में एन्जाइम्स भरपूर मात्रा में होता है, जो मृत त्वचा कोशिकाओं को क्लिंज करता है, वहीं केला त्वचा में कसाव लाता है, सेब में पेक्टिन होता है, जो Skin Ko Clean करता है. संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है, जो नॉर्मल एसिड-अल्कलाइन बैलेंस को बरकरार रखने में मददगार होता है.

दही और क्रीम का पेस्ट - Dahi or Cream Paste

इस पेस्ट से त्वचा काफी हद तक गोरी देखी जा सकती है अब आप सोच रहे होगे की रात को सोए और सुबह उठे तब तक गोरी हो जाए ऐसा बिल्कुल भी नही होता है क्योकि किसी भी काम को पूरा होने के लए समय लगता है. इस आप इन उपायों से धीरे धीरे आपकी रंगत सुधरने लगेगी. इस पेस्ट को तैयार करने के लए आपको चाहिए होगा दही और क्रीम और थोडा सा केसर अब इनको आप अच्छे तरह से तैयार करके एक पेस्ट बना ले. और उसके बाद आप इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए इसको कुछ समय के लए लगा हुआ रहने अच्छी तरह से सुख जाने के बाद आप इसको धो कर साफ कर ले. इस पेस्ट से आपकी त्वचा धीरे धीरे गोरी होने लगेगी.

सूरजमुखी बीज - Surajmukhee Beej

थोड़े से सूरजमुखी बीज को रातभर दूध में भिगो कर रख दें. फिर सुबह इसमें हल्‍दी और केसर के कुछ धागे डाल कर पेस्‍ट बनाएं. इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें. कुछ ही दिनों में आपका Skin Gora बन जाएगा.

ये भी पढ़े:
Chehre se Black Heads Kaise Nikale
Baal Jhadne Se Rokne Ke Gharelu Upay
Khubsurat Tvacha Ke Liye Kya Kare

गाजर का इस्तेमाल - Gajar Ka Istemal

अगर आप की स्किन dry, मुर्जायी या डल लगती है तो गाजर का फेस पॅक लगा कर देखिये, इस से आप को कुछ दीनो में ही फ़र्क दिखाई देने लगेगा. आप का chehra glow karne लगेगा. Carrot mas‍k को हफ्ते में 2 बार लगाने पर चेहरे से dark s‍pot, जायिया, जुरिया और दाग धब्बे हट जाते हैं. 1 चम्मच कडू कस की हुई गाजर, 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच रोज़ वॉटर. 1 चम्मच खीरे को मिला कर पैस्ट तैयार कर ले और चेहरे पर 15 मिनिट लगाये, बाद में ताजे पानी से मूह धो ले. Jhurriyaa मिटाने के लिए kaddu kas की हुई गाजर, 1 चम्मच दूध, 1 चम्मच चावल का आता, चुटकी भर हल्दी और 1 चम्मच शहद को अच्छी तरह से मिला कर इस पैस्ट को चेहरे पर 15 मिनिट लगा कर रखें. एक दिन छोड़ कर इस पॅक को लगाये. jhurriyaan अपने आप साफ होने लगेगी.

गाजर का जूस और ap‍ple साइडर venigar मिला कर चेहरा सॉफ करना oyli स्किन के लिए फ़ायदेमंद है. अगर आप की skin बहुत ज्यादा dry है तो गाजर में 1 चम्मच m और अंडे (egg) का सफेद भाग मिक्स करे. इसे भी चेहरे पर पॅक की तरह 15 मिनिट के लिए lgaye. Iss से त्वचा में नमी आएगी. गोरा रंग पाने के लिए kaddu kas की हुई गाजर, otts और apple समान मात्रा में मिला कर पैस्ट बनाए. पैस्ट को मास्क की तरह चेहरे पर लगाये और सूखने पर मसल कर उतारे. इस से dead skin अपने आप निकल जाएगी और चेहरा चमकदार लगेगा.

खूब सारा पानी पिए - Jyada Pani Piye

बॉडी में पानी की कमी से आपके स्किन भी सुख जाते और रंग ढलने लगता हैं, ऐसे मैने ज़रूरी है की आप पानी खूब पिए. एक analysis मैने भी यह कहा गया है की जो लोग पानी अधिक पीते है उनके स्किन सेल्स हमेशा गुबारे की तरह फूले रहते है जिसकी वजह से उनका chehra ज़्यादा निखरा और healthy दिखाई देता है. इसलिए दिन में कम से कम 7-8 ग्लास पानी ज़रूर पिए.

चंदन - Chandan

Face को सुन्दर बनाने के लिए चन्दन पाउडर (Sandalwood powder) का इस्तेमाल करे. चन्दन पाउडर (Sandalwood powder) में बेसन और दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले. अब इस Paste Ko Face पर लगाये और सूखने पर ठन्डे पानी से धो ले.


तो दोस्तों Rang ko gora banane का यह एक सरल Gharelu Nuskhe है जिसकी सामग्री भी आप को आसानी से मिल जाएगी और गोरा रंग करने का फेस पॅक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका भी आसान है. इस लेख में हमने जाना की Rang Gora Kaise Kare दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है. यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो, आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे और अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं . अगर आप किसी ब्यूटी या hair related problem से परेशान है तो आप हमे comment मे लिख सकते है. हम जल्दी ही आपको रिप्लाइ करेंगे. अगर आप किसी स्पेशल टॉपिक पर आर्टिकल चाहते है तो हमे कॉमेंट मे लिखे हम जल्दी फुल इन्फर्मेशन शेर करेंगे.