Saturday 3 October 2015

रचनात्मक बनिए, जीत आपकी ही होगी प्रेरणादायक कहानी Be Creative, You will Win Hindi Story

Be Creative, You will Win Hindi Story
संसार में सबसे ज्यादा खुश बच्चे रहता है बच्चों के सबसे ज्यादा खुश रहने का राज यह है कि बच्चे सबसे ज्यादा उत्साही, जिज्ञासु एंव रचनात्मक होते है।

बिल्ली से सीखो रचनात्मक बनना :- Hindi Story of Tom and Jerry

क्या आपने कभी बिल्ली को चूहे पकड़ते हुए देखा है। जब बिल्ली चूहे को अपने मुहं में पकड़ती है तो फिर चूहे को कोई नहीं बचा सकता। जब बिल्ली चूहे को अपने दांतों से पकड़ती है तो चूहे की उसी पल मौत हो जाती है।

वही बिल्ली अपने छोटे-छोटे बच्चों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए अपने मुंह से पकड़ती है। बिल्ली अपने दांतों से अपने बच्चे का गला पकड़ती है और एक जगह से दूसरी जगह ले जाती है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि बिल्ली के बच्चों को एक खरोंच तक नहीं आती। बिल्ली के एक ही कार्य को करने के तरीके में कितना अंतर है। यही अंतर “रचनात्मकता का आधार है। प्रत्येक सफल व्यक्ति में एक खूबी समान रूप से पाई जाती है और वह खूबी है- रचनात्मकता

क्रिएटिविटी के बिना कोई भी सफल नहीं हो सकता। रचनात्मकता का अर्थ चित्रकार, कवि या लेखक बनने से नहीं बल्कि प्रत्येक कार्य को सच्चे दिल से करने से है। रचनात्मकता हर पल कुछ नया सीखने एंव प्रत्येक कार्य को उत्साह के साथ बेहतर तरीके से करने की आदत है। कार्य चाहे छोटा हो या बड़ा, रचनात्मकता उसमें नए रंग भर देती है। रचनात्मक व्यक्ति हर कार्य खुशियाँ ढूंढ ही लेता है और यही उसकी सच्ची सफलता होती है।
  

0 comments:

Post a Comment