Friday, 26 February 2016

Blogger Featured Post Widget Add kare

Add Blogger Featured Post Widget in Hindi


दोस्तों आज आपको यह बात जानकर् बेहद खुसी होगी की अब हम अपने ब्लॉग मे Feature विजेट को जोड़ सकते है. Feature post से हम अपने मन की पोस्ट को होम पेज पे दिखा सकते है. जिससे विज़िटर को यह पता चल जाता है की यह पोस्ट उसके लेए बहुत ही इंपॉर्टेंट है . और वो उसको आसानी से पढ़ सकता है. आज हम blogger.com के न्यू Feature post विजेट के बारे मे बात करेंगे ओर इसे blogger ब्लॉग मे कैसे add करे ओर इससे क्या फायदा है वो भी में आपको बताउगा.

Blogger Featured Post Kya Hai? (ब्लोगर फीचर पोस्ट क्या है?)


दोस्तों फीचर पोस्ट blogger का ही एक विजेट है जो हमारे पसंद की पोस्ट को sidebar मे add करने की आज़ादी देता है. अगर हम उस आर्टिकल को हमारी होम पेज मे लाके रखे तो हमारी विज़िटर उस आर्टिकल को ज़रूर पड़ेंगे. जिससे हमारी ब्लॉग की ट्राफिक बढ़ेगी. दोस्तों फीचर पोस्ट कुछ इस प्रकार दिखता है.

featured post widget hindi
1. पोस्ट का Title दिखता है
2. पोस्ट का Discription दिखता है
3. पोस्ट की Image दिखती है

Blogger Feature Post Ka Fayda (ब्लोगर फीचर पोस्ट का फायदा)


जेसेकि मैने पहले ही बता दिया हे की फीचर पोस्ट लगाने से हम हमारी ब्लॉग की सबसे अच्छा पोस्ट को विज़िटर के सामने ला पाएँगे ओर इससे हमारी ब्लॉग की Traffic Rank बढ़ेगी. जब हमे रेगुअलर पोस्ट करना कितना ज़रूरी है, हर ब्लॉग के लिए.. पर बहुत बार होता है हम कोई अच्छी पोस्ट पब्लिश करते है, ओर उसके बाद कुछ ओर पोस्ट करते है.. तो होता ये है की जो हमारी अच्छी पोस्ट है जिसको हमारे रीडर्स को पढना चाहिए वो नीचे चली जाती है ओर वो उसको पढ़ नही पाए.

दोस्तों फीचर पोस्ट विजेट की मदद से हम हमारी अच्छी पोस्ट को add करके साइड बार मे दिखा सकते है, इससे हमारे विज़िटर तक हमारी इंपॉर्टेंट पोस्ट पहुच जाती है. इस विजेट की मदद से  हमारी ब्लॉग की ट्राफिक भी ज्यादा होगी और लुक भी अच्छा दिखेगा.

Featured Post Widget Kaise Add kare (फीचर पोस्ट विजेट कैसे एड करे)


Step 1: पहले आप Blogger में लॉग इन करे.

Step 2: फिर आप Layout > Add Gadget में जाये.

hindi blogging tips

Step 3: उसमे एक न्यू विंडो ओपन होगा उसमे आप Featured Post सिलेक्ट करे.

blogger featured post widget hindi

Step 4: अब आप को अपने Featured Post की सेटिंग करे.

blog tips tricks

1. Title मे फीचर्ड पोस्ट ही रहने दे. या फिर अपने हिसाब से भी कुछ लिख सकते है या खाली ही रहने दे.
2. अब उसमे Post Title दिखता है उसमे टिक करे.
3. इस विजेट मे पोस्ट की Image दिखानी है तो टिक करे.
* आप जिस पोस्ट को विजेट में दिखाना चाहते हो उसे सिलेक्ट करे.

Step 5: उपर की सभी सेटिंग करने के बाद Save करे.

Save करते ही आपकी PopUp विंडो क्लोज़ हो जाएगी. मतलब आपकी ब्लॉग मे आपकी Featured पोस्ट लग जाएगी. दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में कुछ दिक्कत हो रही है या कुछ समज में नही आ रहा है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है हम आपकी जरुर मदद करेंगे. ये पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना.

Related Posts:

  • Blogger Mai Facebook Like Box Kaise Lagaye ब्लोगर पर फ़ेसबुक लाइक बॉक्स कैसे लगाये  फ़ेसबुक को आप जानते ना हो ऐसा तो हो ही नही सकता। फ़ेसबुक वो है जो अपने दोस्तो… Read More
  • Blogger me Numbered Popular Posts Widget Kaise Add Kare ब्लोगर मे पॉपुलर पोस्ट विजेट कैसे एड करे (Add Popular Post Widget In Blogger in Hindi) दोस्तों पॉपुलर पोस्ट&nb… Read More
  • Blogger Me Awesome Contact Form Widget Add Kare Blogger Me Contact Form Page Kaise Banate Hai आपके ब्लॉग मे contact form होना बहुत ज़रूरी है. जिससे आपके विज़िटर्स, कंपनी ओनर… Read More
  • Blogger Me Recent Comments Widget Kaise Add Kare ब्लोगर में Recent Comments Widget कैसे ऐड करे दोस्तों Recent comment का विजेट ब्लोगर में लगाने से आपके ब्लॉग पर सभी लेटे… Read More
  • Blogger Me Scroll Back To Top Button Kaise Add Kare ब्लोगर में Scroll Back To Top बटन कैसे लगाये दोस्तों जब बड़ा आर्टिकल लिख देते है, तो जब हमारे ब्लॉग पर कोई वो पढ़ रहा होता है … Read More

0 comments:

Post a Comment