कंप्यूटर और लैपटॉप को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कैसे करे
दोस्तों आज के समय मे कंप्यूटर का इस्तेमाल एकदम आम सा हो गया है ,सभी लोग चाहे वो छोटा हो या बड़ा हो कंप्यूटर की हेल्प से बहुत कुछ सीख सकता है, लेकिन जरुरी ये है की हमारे कंप्यूटर को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कैसे करे. यूज़र होना पड़ेगा. अगर आप आपने कंप्यूटर या लॅपटॉप पर विंडोस इस्तेमाल करते हो तो आप बहुत आसानी से आपने कंप्यूटर मे पासवर्ड डाल सकते हो ओर उसको दूसरे आदमी के हाथ से प्रोटेक्ट कर सकते हो. सोचिए आपके लॅपटॉप या पीसी है ओर उसमे कुछ बहुत जरूरी डेटा है ओर आप चाहते हो वो फाइल्स किसी के भी हाथ ना लगे तो इसके लिए आपके कंप्यूटर पर पासवर्ड देना बहुत जरूरी है तो आज में इस आर्टिकल में आपको ये सिखाऊंगा की कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे रखे, में आपको window 7, window 8, window 10 इन सभी के बारे में बताऊंगा की इन तीनो में पासवर्ड कैसे सेट करे तो आप मेरे स्टेप को फॉलो कीजिये.
Windows 7 Ko Password Se Protect Kaise Kare
Step 1: सबसे पहले आप "START" मेनू में क्लिक करे और उसमे राईट साइड में "Control Panel" पे क्लिक करे.
Step 2: फिर कंट्रोल पेनल में "Users Account And Family Safety" क्लिक करे.
Step 3: फिर आपको वहा पे "Change your Windows password" का ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक कीजिये.
Step 4: उसके बाद वहा पे आपको "Create a password for your account" दिखाई देगा उसपे क्लिक कीजिये.
Step 5: फिर आपको एक पासवर्ड डालने का बॉक्स दिखाई देगा वहा पे आप पासवर्ड डाले और "Create Password" पे क्लिक कीजिये.
दोस्तों अब window 7 में पासवर्ड लग चूका है अब हम window 8 और 10 में पासवर्ड लगाने के बारे में जानेंगे.
Windows 8 or Windows 10 Ko Password Se Protect Kaise Kare
Step 2: उसमे आप "Account" पे क्लिक कीजिये.
Step 3: फिर "Sign-in option" पे क्लिक कीजिये.
Step 4: अब उसमे password ऑप्शन के निचे "Add" पे क्लिक कीजिये.
Step 5: add पे क्लिक करते ही एक पासवर्ड डालने का बॉक्स खुलेगा उसमे पासवर्ड डाले और फिर "NEXT" बटन पे क्लिक करके "FINISH" पे क्लिक करे.
बस हो गया आपका काम तो दोस्तों मैंने आपको आज Windows 7, Windows 8, Windows 10 पासवर्ड प्रोटेक्शन के बारे में बताया अगर आपको इस पोस्ट में कोई प्रॉब्लम है या तो कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम आपकी पूरी मदद करेंगे.
gbwhatsapp is a only single app to run dual whatsapp in single phone
ReplyDelete