Wednesday, 4 May 2016

Blog or Website Ke Liye Privacy Policy Page Kaise Banaye

दोस्तों आज में आपको बताने जा रहा हू की ब्लॉग के लिए Privacy Policy क्यो ज़रूरी है ओर प्राइवसी पॉलिसी कैसे बनाते है. अगर आप ब्लॉग मे adsense use करते हो तो आपके लिए ये बहुत ही ज़रूरी है. क्यूकी adsense Privacy Policy को ज्यादा पसंद करता है. प्राइवसी पॉलिसी हमारी साइट के यूज़र्स को कवर करती है. ओर साइट की cookies और terms की सुरक्षा करती है. Privacy Policy मे बताया जाता है साइट क्या क्या जानकारी लेती है विज़िटर की ओर किस के ads दिखाते है अपनी साइट पर. कोनसी डीटेल ट्रॅक करती है ओर कोनसी जानकारी सेव करती है. आप blogger बनकर ब्लॉग शुरू करते हैं तो उसके लिए भी कुछ policy की ज़रूरत होती है जिसे blog ki privacy policy कहते हैं. 

Google ऐसे साइट्स को पसंद करता है जिसकी खुद की privacy page हो और adsense approval के लिए भी ये एक मोस्ट इंपॉर्टेंट फॅक्टर होता है. अगर आप चाहते है की google search engine मे आपके ब्लॉग का इंप्रेशन अच्छा बना रहे तो privacy page की ज़रूरत पड़ती है और तो और ये आपके ब्लॉग्स को cookies से भी प्रोटेक्ट करती है जिससे अगर आपके blogs मे कोई spam comment आया जो blog ke privacy को फॉलो नही करता हो तो वो कॉमेंट खुद ही delete या spam मे स्टोर हो जाएगी. प्राइवसी पॉलिसी पेज इसलिए भी ज़रूरी है क्यू की बहुत से प्रोग्राम है वो चेक करते है, जेसे Google Adsense. हमारे privacy policy page को चेक करता है उसके बाद ही approve होता है. प्राइवसी पॉलिसी को आप खुद भी बना सकते हो अगर आपको उसकी जानकारी है तो पर अगर नही तो कोई बात नही ऑनलाइन बहुत सी साइट है जो फ्री मे हमारी साइट के लिए प्राइवसी पॉलिसी बना देती है.

• Blog Ki Traffic Kaise Badhaye Excellent Tarike 2017
• Google Adsense Account Approval Trick 2017 Edition
• Top 15 Excellent Tips Adsense Ki CPC Kaise Badhaye 2017

Privacy Policy Page Kyu Jaruri He

सबसे इंपॉर्टेंट बात की adsense ओर google search engine को ब्लॉग की privacy policy पसंद है. इससे इनको humare ब्लॉग को समझने मे आसानी होती है. प्राइवसी पॉलिसी हमारी साइट को cookies से बचाती है. यानी अगर आपकी साइट पर कोई ग़लत कॉमेंट करता है तो वो आपकी साइट की privacy policy के रूल्स तोड़ता है. आप उसकी कॉमेंट डेलीट कर सकते हो. अगर आप बिना privacy policy banaye किसी का कॉमेंट delete कर दोगे तो adsense को पता कैसे चलेगा. Privacy policy page इसलिए बनाया जाता है ताकि visitors को आपकी वेबसाइट के बारे मे पता चल सके , की आपकी वेबसाइट पर आप क्या क्या शेर करते है , क्या क्या आपकी वेबसाइट के rules है , आपकी वेबसाइट को यूज़ कैसे करना है ये सब जानकारी विज़िटर्स को बताने के लिए प्राइवसी पॉलिसी का पेज बनाया जाता है.

इसका सबसे ज्यादा महत्व तब और ज्यादा बढ़ जाता है जब उस ब्लॉग पर adsense apply करना हो. में फिर से एक बार clear करना चाहूँगा कि यदि आपने अपने ब्लॉग में इन पेज को add नहीं किया है और आपने google adsense apply कर दिया तो आपका adsense account किसी भी हालात में approve नहीं होगा. क्योंकि एडसेंस इन पेज को प्रत्येक ब्लॉग के लिए जरूरी मानता है. तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको में ये बताऊंगा की Privacy Policy Page Kaise Banaye तो चलिए जानते है.

Website Ke Liye Privacy Policy Page Kaise Banaye

Blog/Website Ke Liye Privacy Policy Kaise Banate Hai

Step 1: सबसे पहले आप SerpRank Privacy Policy पे जाए.

Step 2: फिर आपको उसमे लॉग इन होना है. तो सबसे पहले आप उसे अकाउंट बनाये और फिर लॉग इन करे.

Step 3: उसके बाद आप सीधा Privacy Policy Generator पे जाए.

Step 4: अब उसमे एक फॉर्म खुलेगा उसको भरिये.

blog ke liye privacy policy page kaise banate he

• अपनी ब्लॉग/वेबसाइट का URL डाले.
• अपना Email id डाले.
Cookies यूज़ करते है ब्लॉग मे इसलिए Yes सिलेक्ट करे.
• Advertise इन्फर्मेशन मे Google Adsense सिलेक्ट करे.

Step 5: अब आप Create My Privacy Policy बटन पे क्लीक करे.

अब आपकी Privacy Policy बन चुकी है उसे कॉपी करके अपने ब्लॉगर में डालनी है इस के लिए आप अपने ब्लोगर में एक नया पेज बनाये.

Step 6: Blogger Dashboard > Pages > New Page पर जाए.

Blog Ke Liye Privacy Policy Banaye

Step 7: अब उसमे टाइटल में Privacy Policy लिखे.

Step 8: डिस्क्रिप्शन में आपने जो प्राइवेसी पोलिसी कॉपी की है उसे पेस्ट करे.

Step 9: अब आप अपने इस पेज को Publish करदे. (Blog Ke Liye Privacy Policy Page Kaise Banaye)

दोस्तों अब आपके Blog/Website Me Privacy Policy Page लग चूका है. इसके अलावा और भी पेज आपको ऐड करना पड़ता है जैसे की About Us Page, Contact Us Page, Privacy Policy Page ये पेज भी ब्लॉग के लिए बहुत जरूरी है. यदि फिर भी आप इस post से related कोई प्रॉब्लम हैं तो comment की सहायता से आप हमसे पूछ सकते हैं. हम आपको जल्दी जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. यदि ये पोस्ट आपके लिए helpful रहा हो तो इसे अपने friends के साथ social media पर जरूर शेयर कर दें.

ये भी पढ़े: 
 2017 Edition: Internet Se Paise Kaise Kamaye
 12 Killer Tips Blog Post Ko SEO Friendly Banaye
 20 Important SEO Tips And Tricks In Hindi 2017

2 comments:

  1. Anonymous08 June, 2016

    SAR MER BLOG URL KESE PTA LGAYE

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete