UPI की मदद से कैशलेस लेनदेन कैसे करे
भारत में Online payments or transaction का नया सिस्टमआ गया है. जिसका नाम है UPI–unified payment interface. इससे 1 क्लिक में ही payments or transaction करना बहुत ही आसान बनाया गया है. भारत में इस सर्विस का यूज़ करने वाले बहुत ही काम लोग है,जिन्हें पता ये वो इसका पूरा-पूरा लाभ उठा रहे है. अगर आप भी UPI App Transaction ka fayada उठना चाहते है. तो आप सही जगह है क्योकि आज में आपको बताऊंगा की आप kaise Unified Payment Interface (UPI) ka Use kare. ऑनलाइन पेमेंट, Cashless Transaction, Send Money, रिसीव मनी जैसे सर्विस का यूज़ कर सकते है. इसमे होता ये है जो हमारा Bank account है उसको हम अपने मोबाइल मे यूज़ कर सकते है UPI एप की मदद से. हमारे जीतने भी bank मे अकाउंट है उनमे हमारा मोबाइल नंबर तो रजिस्टर होता ही है. तो हम हमारे सारे बैंक अकाउंट जिनमे हमारा नंबर रिजिस्टर है उनको एक ही एप्स मे यूज़ कर सकते है ओर उसकी मदद से हमारे सभी bank account की डीटेल देख सकते है ओर अकाउंट मे पैसे सेंड या रिचिव भी कर सकते है बढ़ी आसानी से. UPI Kya Hai• Android Mobile Ke Secret Codes 2017
हालाकी UPI ( Unified Payment Interface) को ध नॅशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 25 ऑगस्ट 2016 को लौंछ किया था, लेकिन इस टेक्नालजी से आज के समय मैं चलन बन्द करना की वजह से जो प्राब्लम हम लोग फेस कर रहे हैं उससे हमे कुछ राहत तो मिल ही सकती है. यह सब होगा एक App की मदद से जिसका नामे है UPI - Unified Payment Interface ( यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस ). आज इस पोस्ट मे आपको RBI ( रिज़र्व बॅंक ऑफ इंडिया ) की न्यू लॉंच UPI Mobile App की जानकारी बता रहा हू और इसको डाउनलोड कर के कैसे इनस्टॉल करे, Upi App kaise use kare वो भी जानेंगे.
यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) क्या है - Unified Payment Interface Kya Hai ?
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) एक मल्टी बॅंकिंग पेमेंट सिस्टम है. UPI का यूज़ बेसिकली Cashless Transaction के लिए होता है. जैसे की Fund transfer, Online Transaction, Send Money between Bank Accounts, Receive Money. Online Shopping Payment, Online electrics Bills, Water etc..पहले आप UPI Ka Use केवल नेट बॅंकिंग के द्वारा ही कर पाते थे. लेकिन 500 और 1000 बन होने के कारण. सभी Bank ने अपना-अपना UPI App Launch किया है. इस सभी UPI एप्स का यूज़ आप Online Transaction के लिए कर सकते है. अगर आपके अकाउंट मे नेट बॅंकिंग की सूबिधा नही है. तब भी आप UPI के ज़रिए ऑनलाइन पैसे सेंड, रिसीव, कर सकते है.• Android Mobile Ke Top 12 Free Calling Apps
ये NEFT (नॅशनल एलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रान्स्फर) और IMPS (इम्मीडियेट पेमेंट सर्विस) सिस्टम से काफ़ी अड्वान्स है. इसके द्वारा किसी भी बॅंक अकाउंट से दूसरे बॅंक अकाउंट मे मोबाइल फोन से तुरंत money send kar sakte है, UPI मे रियल टाइम पेमेंट होता है मतलब की जैसे आप मनी सेंड करेंगे वैसे तुरंत ही सामने वाले के अकाउंट मे जमा हो जाएगा.
UPI यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस के फायदे - UPI (Unified Payment Interface) ke Fayde
• इसके द्वारा आप 50 rs. से लेकर 100000 Rs. तक का लेन देन कर सकते हैं.• UPI सिस्टम के थ्रू आप एक से ज़्याद बॅंक अकाउंट access कर सकते हैं App के मध्यम से.
• कस्टमर के यानी के बॅंक ग्राहक के पास बहुत सारे virtual address हो सकते हैं अलग अलग banks के और अलग अलग अकाउंट के.
• सबसे बढ़िया बात ये हे की आप किसी भी बॅंक या non bank की एप डाउनलोड करके उसको इस्तेमाल कर सकते हो जिस में आपको सहूलियत हो और आपको ज़्यादा और badhiya features मिल रहे हैं तो.
• इस सिस्टम के थ्रू जो भी transaction होते हैं वो रियल टाइम सेटल्मेंट के नेचर के होते हैं
• UPI के द्वारा आप पैसा भेज सकते हैं और मंगा भी सकते हैं.
• यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम सेफ है क्यूके इस में Virtual address शेर किया जाता है.
• Mobile Me Internet Data Save Karne Ki Best 12 Tips
UPI एप का यूज़ कैसे करे - UPI Unified Payment Interface Ka Use Kaise Kare
UPI App यूज़ करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपके पास smartphone होना चाहिए ओर उसमे इंटरनेट हो होगा ही, अब आपको UPI App इनस्टॉल करना है अपने मोबाइल मे. जेसे अगर आप Playstore पर जा कर सर्च करेगे UPI App तो लगभग जितनी भी बॅंक है सबके UPI app आपको मिल जाएगे. आप किसी भी bank का UPI App इनस्टॉल कर लीजिए.UPI App Download Kare
• SBI (State bank of India)• ICICI Bank
• HDFC Bank
• Axis Bank
• IDBI Bank
• Kotak Mahindra Bank
• Union Bank
• Canara Bank
• United Bank of India (UBI)
• Bank of Maharashtra
• Vijya Bank
• UCO Bank
• Oriental Bank Of Commerce
जब आप अपने बॅंक का UPI App Download कर लेंगे. तो आपको UPI App मे सबसे पहला कम करना है. UPI App मे रिजिस्टर होना. इसके लिए आप नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे.
1. सबसे पहले आपको फोन का सिम स्लॉट चेक करना है. क्युकी की यहा जो सिम पहले स्लॉट मे है, वहा से आपको SMS send करना है. SMS सेंड करने के लिए आपको सिर्फ़ स्क्रीन पर क्लिक करना है. अगर आप दूसरा नंबर register करना चाहते है,तो सिम स्लॉट चेंज करे.पर ध्यान रखे वो फोन नंबर आपके बॅंक अकाउंट मे रिजिस्टर होना ज़रूरी है.यहा हम UPI me Account Kaise Banaye?
2. जब आपके फोन नंबर का Verification Successful हो जाएगा. तब आपका UPI प्रोफाइल क्रियेट हो जाएगा. इससे करने मे आपको ज्यादा से ज्यादा 2 मिनिट का टाइम लगेगा.
3. UPI Profile Create हो जाने के बाद आप “Add Account” ऑप्शन मे जाए. अब आप यहा से Bank Name Select करे. लेकिन आप जो Bank Select कर रहे है. उसके अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर रिजिस्टर होना चाहिए. तभी अकाउंट एड होगा.
4. अकाउंट क्रियेट करने के बाद आपको virtual ID create करनी है,जेसे ही आप सक्सेस मसाज पर डिसप्ले हो रहे ओक बटन पर क्लिक करोगे तो एक पेज डिसप्ले होगा,वहा पर Virtual ID create kar sakte है.Virtual id मे आपको 6 डिजिट ऐड करने है ओर सब्मिट बटन पर क्लिक करना है. अब एक सक्सेस मेसेज डिसप्ले होगा.
5. Success massage मे दिख रहा है की Do you want to set UPI PIN now? Yes ओर NO. यहा पर आपको पिन क्रियेट करने के लिए Yes पर क्लिक करना है.
6. Enter your MPIN मे अपना पिन क्रियेट करना है. अब यहा आपके रिजिस्टर फोन नंबर पर एक OTP आएगा ,उसे फिल करना है, इस पेज मे आपको अपना क्रियेट किया हुवा PIN ओर OTP फिल कर सब्मिट बटन पर क्लिक करना है. अगर सक्सेस्फुल वेरिफिकेशन हो गया तो आपको “PIN Created Successfully” का मेसेज मिल जाएगा.
• Mobile Me Free WiFi Password Pata Kare
UPI से पैसे कैसे भेजे - UPI Se Money Kaise Send Kare
1. Money Send करने के लिए आप “Pay” ऑप्शन मे जाए और वहा से अपने अकाउंट सिलेक्ट करे.2. अब आप जिसको मनी सेंड करना चाहते है. उसका अकाउंट सेलेक्ट करे. और सारे डीटेल्स को फिल करे. (Virtual Account name, Number, Amount, VPA )
आप Cashless Secure Transaction करना चाहते है. तो आपके लिए UPI App सबसे बेस्ट ऑप्शन है. क्योकि इसमे आपको real account यूज़ नही करना पड़ता. UPI App मे आप अपने रियल अकाउंट से एक Virtual ID Create करते है. और आप उसी ID का यूज़ करके transaction करते है. जिसके वजह से आपका अकाउंट 100% सेक्यूर रहता है.
दोस्तो उम्मीद करता हू की आपको UPI Kya Hai or Kaise Kaam Karta Hai की पूरी इन्फर्मेशन मिली होगी, और आप चाहते की आपको इसी तरह की नयी जानकारी मिलती रहे तो आप ज़रूर इसे शेर ओर सबस्क्राइब करे. अगर आपको इस पोस्ट के रिलेटेड कोई भी क्वेस्चन हो तो आप नीचे कॉमेंट कर सकते हो.
Have you attempted this new app Goat Simulator Mod Apk : that is certainly exceptional.
ReplyDeleteHey, Really it was an great article to read, Waiting for another one till that get more information about ,Keep it up! Bank Account Open Online
ReplyDeleteThis information is very helpful. Thank You for sharing such valuable information with us. Dth And Mobile Recharges
ReplyDeletebetmatik
ReplyDeletekralbet
betpark
tipobet
kibris bahis siteleri
poker siteleri
bonus veren siteler
mobil ödeme bahis
slot siteleri
3UJ
شركة تنظيف بابها DNsGgoIMNj
ReplyDelete