Saturday 26 September 2015

देने और दान पर प्रेरणादायक कहानी- Inspirational Hindi Story on Giving and Donate

देने और दान पर प्रेरणादायक कहानी- Inspirational Hindi Story on Giving and Donateतुषार आज बहुत खुश था। बहुत दिनों बाद दिवाली की वजह से ऑफिस से 4 दिन की छुट्टी मिली थी। तुषार ने परिवार सहित कहीं बाहर खाने का प्लान बनाया। धर्मपत्नी ने भी घर का सारा काम काज आज जल्दी ख़त्म कर लिया और बेटे को भी तैयार कर दिया। घर में एक कार थी, यूँ तो पुरानी थी पर तुषार अपनी तनख्वा में नई ले भी नहीं सकता था। तीनों लोग कार में बैठ कर फूले ना समा रहे थे, आखिर बड़े दिनों के बाद कहीं साथ साथ घूमने जो जा रहे थे। तुषार ने एक होटल के पास गाड़ी रोकी। सारे लोग होटल के अंदर जाकर बैठ गए। वेटर खाने का आर्डर लेने आया, तुषार ने ऐसे ही खिड़की से बाहर झाँक कर देखा, तुरंत वो उछलकर बाहर की ओर भागा और पीछे पीछे श्रीमती भी भागती नजर आई। वहाँ बैठी एक वृद्ध महिला ये सब देख रही थी, वो भी भागकर बाहर गयी कि आखिर हुआ क्या?

बाहर जाकर देखा तो तुषार की कार को गलत जगह खड़ी करने की वजह से पुलिस ने ट्रक में डाल लिया और लेकर जाने लगे। अब बेचारा तुषार बार बार अपने किसी जानकर को फोन लगा रहा था, लेकिन शायद बात नहीं हो पा रही थी। सारी ख़ुशी का माहौल टेंशन में बदल गया जो तुषार और उसकी पत्नी के चेहरे पे साफ़ देखी जा सकती थी। बूढ़ी औरत ने कुछ सोचकर पुलिस वालों से पूछा कि इस कार को वापस देने का कितना पैसा लोगे? पुलिस वाला रौब दिखाकर बोला- यहाँ गाड़ी लगाना सख्त माना है फिर भी पता नहीं जाहिल लोग यहाँ क्यों लगाते हैं? पूरे 10000 rs. लगेंगे। बूढ़ी औरत वापस होटल में गयी और अपना पर्स लेकर आई और 10000 rs. निकाल कर पुलिस वाले को दे दिए। 

तुषार तो जैसे निरुत्तर और अवाक् हो गया, उसकी समझ में नहीं आ रहा था कि उस औरत का कैसे धन्यवाद दे। तुषार उस औरत से बोला- आँटी मैं आपको पैसे नहीं दे सकता, मेरी समझ में नहीं आ रहा कि आपका अहसान कैसे उतार पाउँगा? बूढ़ी महिला ने कहा- मैंने कोई अहसान नहीं किया है, और तुम्हें कुछ करने की जरुरत नहीं है बस एक वादा करो कि कभी किसी परेशान देखो तो उसकी मदद करने पीछे मत हटना। ये सुनकर जैसे तुषार का मन ही बदल गया सोचा मैं दिन भर लोगों की कमियाँ ही गिनता रहता हूँ, मैंने कभी किसी की मदद करने सोचा ही नहीं।

कितना अच्छा लगता है जब कोई हमारे अच्छे काम लिए धन्यवाद देता है। कितना अच्छा लगता है जब कोई कहता है कि भगवान तुम्हारा भला करे। कितना अच्छा लगता है जब कोई हमारी मदद को आगे आता है। मित्रों लोगों की मदद करिये, यकीन मानिये इससे आपको भी ख़ुशी मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment