Thursday, 27 October 2016

Mobile me 3 WhatsApp Kaise Chalate Hai

1 मोबाइल मे 3 व्हाट्सएप कैसे चलाते है

दोस्तों आज में आपको बताऊंगा एक एंड्रॉयड फोन मे 3 whatsapp कैसे चलाए. बहोत से लोग है जिनको एक व्हाट्सएप काफ़ी नही है. आज हर किसिके पास ड्यूल सिम मोबाइल है. अगर आपको एक व्हाट्सएप से प्राब्लम हो रही है तो आप आपने मोबाइल मे 3 व्हाट्सएप चला सकते है. 3 व्हाट्सएप चलानेके लिए फोन root की ज़रूरत नही है. आज 80% यंग मॅन अपने मोबाइल मे व्हाट्सएप यूज़ करते है. 

हम व्हाट्सएप की मदद से टेक्स्ट मेसेज, फोटो, वीडियो, ओर MP3 सेंड कर सकते है. जेसे की हम जानते है अभी के टाइम मे whatsapp एक अच्छा ऑप्शन है. हम व्हाट्सएप पर ग्रूप बना सकते है ओर ब्रॉडकेस्ट भी बना सकते है जिसकी मदद से हम एक साथ कई लोगो को एक ही मेसेज सेंड कर सकते है. Whatsapp हर किसी के मोबाइल मे होता ही है यह हमारी ज़िंदगी का एक हिस्सा बन गया है. हम इसके बिना एक दिन भी नही रह सकते. बहुत बार हमारे सामने एक दिक्कत आती है ओर वो ये की हमे हमारी पर्सनल लाइफ ओर हमारी प्रोफेशनल लाइफ को अलग अलग रखना होता है उसके लिए हमे 2 whatsapp नंबर चाहिए. एक से हम हमारे दोस्तो ओर फॅमिली मेंबर से जुड़े रह सके ओर दूसरे नंबर से हम अपने बिज़्नेस का काम कर सकते. उसके लिए हमे दो मोबाइल रखना पड़ता है, पर इनकी कोई ज़रूरत नही है आज मे आपको इस पोस्ट मे बताऊंगा कैसे हम 1 मोबाइल मे 3 व्हाट्सएप चला सकते है.

mobile trick 2017 hindi

Ek Mobile me 3 WhatsApp Chalane ke Liye Kya Chahiye

दोस्तों अगर आपको 3 व्हाट्सएप को इनस्टॉल करने है तो आपको अलग अलग 3 एप्लीकेशन इनस्टॉल करने होगे.

1.  com.whatsapp (WhatsApp Default) : ये ओफिसिअल Apk है व्हाट्सएप का.

2. com.whatsfapp (WhatsFapp) : अगर 2 व्हाट्सएप चलाना है तो पहले com.whatsapp ओर com.whatsfapp एप्लीकेशन इनस्टॉल करे.

3. com.whatsfapp (wFapp) : अगर 3 व्हाट्सएप चलाना है तो com.whatsapp एप्लीकेशन फिर com.whatsfapp एप्लीकेशन फिर cum.whatsfapp apk

Ek Mobile me 3 WhatsApp Install kaise kare

Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड करे. और फिर थोड़ी बार किसी के साथ chat करे. अगर आपके मोबाइल में पहलेसे ही व्हाट्सएप है तो इस स्टेप को स्किप करदो.

Step 2: थोडा chat करने के बाद आप Settings > Chat Settings > Backup Chats में जाकर बैकअप ले लीजिये.

Ek Mobile Me Do WhatsApp Kaise Chalate Hai

Step 3: फिर आप अपने मोबाइल की Setting > Apps > WhatsApp > Clear Data पर क्लिक करे.

mobile me 3 whatsapp kaise chalate hai new trick

Step 4: अब आपको दूसरा WhatsFApp डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है. निचे डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.

Downoad WhatsFApp

* इनस्टॉल करते समय आपको अपना पहला नंबर रिजिस्टर करना है जो आपने Official Whatsapp पर किया था. इनस्टॉल होने पर back chat का ऑप्शन आएगा. आप उसपर क्लिक करके अपने मेसेज वापस आ जाएगे.

Step 5: अब आप Official WhatsApp है उसको ओपन करे ओर अब उन्हें 2nd मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे.

Step 6: इनस्टॉल करने के बाद थोड़ी देर chat करे.

* आपका दूसरा व्हाट्सएप शुरू हो गया है. अब तीसरा व्हाट्सएप इनस्टॉल करने के लिए निचे की स्टेप फॉलो करे.

3 व्हाट्सएप इनस्टॉल करे - 3 WhatsApp Install Kare


Step 7: फिर से Step 2 ओर Step 3 करे. ये बहुत ज़रूरी है.

Step 8: अब आप cum.whatsfapp अप्लिकेशन डाउनलोड करके इनस्टॉल करे.

Download cum.WhatsFApp.com

Step 9: अब इसमे जो 2nd मोबाइल नंबर है जो आपने अभी official whatsapp मे यूज़ किया था दूसरी बार वो रजिस्टर करे.

Step 10: अब Official WhatsApp मे अपना 3rd नंबर रजिस्टर करे.

दोस्तों अब इसमें तीसरा व्हाट्सएप भी चालू हो गया है अब इस पोस्ट में या व्हाट्सएप इनस्टॉल करने मे कोई प्रोब्लेम होती है तो आप नीचे कॉमेंट मे अपने प्रोब्लेम कॉमेंट कर सकते है हम आपकी हेल्प करेगे.

Related Posts:

  • Android Mobile Ke Top 12 Free Calling Apps एंड्राइड मोबाइल के टॉप 12 फ्री कोलिंग एप्स दोस्तों इंटरनेट के कारण बात करना बहोत ही आसान हो गया है. हम बिना मोबाइल नेटवर्क से ह… Read More
  • Mobile Me Internet Data Save Karne Ki Best 12 Tips मोबाइल इन्टरनेट डेटा सेव करने की बेस्ट 12 टिप्स  दोस्त हमारे इंडिया मे इंटरनेट प्लॅन्स बहुत ही महंगे है जिसकी वजह से हमे म… Read More
  • Android Phone Ki Battery Life Badhane Ke Top 5 Apps Android Phone Ke liye Best Battery Saver Application आज मैं आपको एंड्रॉयड मोबाइल की बॅटरी सेव करने की टिप्स बताऊंगा जिसकी हेल… Read More
  • Pendrive Se Shortcut Virus Kaise Remove Kare Pendrive Se Shortcut Virus Kaise Nikale दोस्तों शॉर्टकट वाइरस एक ऐसा वाइरस होता है जब हम किसी पेनड्राइव से किसी फाइल या&… Read More
  • Paid Apps Free Download Kaise Kare पेड ऐप फ्री डाउनलोड कैसे करे एंड्राइड वर्ल्ड की बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है. गूगल प्ले स्टोर मे बहुत सारे अप्लिकेशन्स है जो पैड है… Read More

0 comments:

Post a Comment