Incomplete True Heart Touching Story in Hindi

थोड़ी देर बाद लड़का फिर ख़ुशी से चिल्लाया- देखो पापा, बादल हमारे साथ चल रहे है! अब पास में बैठे व्यक्ति से रहा नहीं गया और उसने कहा- आप अपने बेटे को किसी अच्छे डॉक्टर को क्यों नहीं दिखाते? लड़के के पिता ने कहा- हम अभी अस्पताल से ही आ रहे है| दरअसल मेरा बेटा जन्म से ही अँधा था और आज ही उसको आँखे मिली है| आज वह पहली बार इस संसार को देख रहा है|
* हर व्यक्ति की अपनी एक कहानी होती है| सम्पूर्ण सच को जाने बिना किसी के भी व्यवहार के बारे में निर्णय नहीं करना चाहिए| हो सकता है कि जो दिख रहा है वह सम्पूर्ण सच न हो|
0 comments:
Post a Comment