Your target believe trust hindi story

अभी उसने चढ़ना शुरू ही किया था कि पानी की तेज धार से उसे नीचे गिरा दिया गया और इस बार भी इस बन्दर के गुस्ताखी की सज़ा बाकी बंदरों को भी दी गयी। एक बार फिर बेचारे बन्दर सहमे हुए एक जगह बैठ गए थोड़ी देर बाद जब तीसरा बन्दर केलों के लिए लपका तो एक अजीब वाक्य हुआ बाकी के बन्दर उस पर टूट पड़े और उसे केले खाने से रोक दिया, ताकि एक बार फिर उन्हें ठन्डे पानी की सज़ा ना भुगतनी पड़े अब प्रयोगकर्ताओं ने एक और दिलचस्प चीज़ की अंदर बंद बंदरों में से एक को बाहर निकाल दिया और एक नया बन्दर अंदर डाल दिया नया बन्दर वहां के नियम क्या जाने वो तुरंत ही केलों की तरफ लपका पर बाकी बंदरों ने झट से उसकी पिटाई कर दी।
उसे समझ नहीं आया कि आख़िर क्यों ये बन्दर ख़ुद भी केले नहीं खा रहे और उसे भी नहीं खाने दे रहे ख़ैर उसे भी समझ आ गया कि केले सिर्फ देखने के लिए हैं खाने के लिए नहीं इसके बाद प्रयोगकर्ताओं ने एक और पुराने बन्दर को निकाला और नया अंदर कर दिया। इस बार भी वही हुआ नया बन्दर केलों की तरफ लपका पर बाकी के बंदरों ने उसकी धुनाई कर दी और मज़ेदार बात ये है कि पिछली बार आया नया बन्दर भी धुनाई करने में शामिल था। जबकि उसके ऊपर एक बार भी ठंडा पानी नहीं डाला गया था! प्रयोगकर्ताओं के अंत में सभी पुराने बन्दर बाहर जा चुके थे और नए बन्दर अंदर थे जिनके ऊपर एक बार भी ठंडा पानी नहीं डाला गया था। पर उनका व्यवहार भी पुराने बंदरों की तरह ही था वे भी किसी नए बन्दर को केलों को नहीं छूने देते।
दोस्तो, हमारी Society में भी ये व्यवहार देखा जा सकता है। जब भी कोई नया काम शुरू करने की कोशिश करता है,चाहे वो पढ़ाई , खेल , एंटरटेनमेंट, Business, राजनीती, समाजसेवा या किसी और हो, उसके आस पास के लोग उसे ऐसा करने से रोकते हैं। उसे failure का डर दिखाया जाता है और Interesting बात ये है कि उसे रोकने वाले ज्यादा लोग वो होते हैं जिन्होंने ख़ुद उस field में कभी हाथ भी नहीं आज़माया होता। इसलिए यदि आप भी कुछ नया करने की सोच रहे हैं और आपको भी समाज या आस पास के लोगों का विरोध का सामना करना पड़ रहा है तो थोड़ा संभल कर रहिये अपने तर्क और हिम्मत की सुनिए ख़ुद पर और अपने लक्ष्य पर विश्वास क़ायम रखिये और बढ़ते रहिये।
0 comments:
Post a Comment