Sunday, 25 October 2015

उनकी बेटी की शादी में एक पिता के भाषण हिंदी कहानी

Father Speech At His Daughters Wedding Hindi Moral Story

उनकी बेटी की शादी में एक पिता के भाषण हिंदी कहानी, , Motivational story in Hindi, prernadayak hindi storyमेने सोचा था कि में अपने भाषण के दौरान, तुम मेरी बेटी को एक के नईपरिवार के रूप में संबंधित करुगा। लेकिन मुझे ये अनुचित लगा क्योंकि अब उसकी शादी हो गयी है। और अब केवल आप ही उनके परिवार हो सच कहूँ तो, मुझे  इसके बारे में कोई आपत्ति नहीं है। में तो चाहता हु की वो अब आपको ही प्राथमिकता दे। यह इस समय है जब हम उसके जीवन में से थोड़ा पीछे हट जाना चाहिए यह में स्वीकार करता हूँ। 

लेकिन मैं हमेशा उसे खुश रखने के लिए प्रार्थना करता हु। मुझे विश्वास है की आप उन्हें खुश रखेगे। और वो शायद यहाँ से वहाँ ज्यादा खुश रहेगी। लेकिन में एक पिता के रूप में, आपको फिर से विनती करता हु की उसे हमेश खुश रखना। वो कभी मेरे लिए एक बोझ नहीं थी। लेकिन ये तो मेरी जिन्दगी का महत्व है। लेकिन सामाजिक नियमों के अनुसार उन्हें उनके पिता के पास भेजना पड़ता है। 

मेरे घर की रौशनी अब आपके घर में दीपावली लाएगी। में तुम्हें अब पूरी दुनिया देता हु। में मेरी राजकुमारी आपको देता हु। उसे रानी बनाकर रखना। मेने मेरे खून से उसे बड़ी की है और अब वो बहुत अच्छी है जो अपनी दुनिया से प्यार, देखभाल सौंदर्य से पुरी करेगी। मैं चाहता हूँ की इसके बजाय आप उसे खुशी देना। यदि आप को कभी भी ऐसा लगे की मेरी बेटी कुछ गलत कर रही है तो उसको सजा करना लेकिन प्यार से क्युकी वो काफी नाजुक है। उसे कुछ कम लगे तो उसे मन लेना उसे सिर्फ आपकी देखभाल की आवश्यकता होगी। यह कभी भी बीमार हो तो उसका ख्याल रखना। 

आपका थोड़ा प्यार उसके लिए दवा का काम करेगा। लेकीन जो ये उसकी खुद की जिम्मेदारी रखने में असफल हो तो उसे व्यापक सजा देना। बल्कि इसके साथ सहानुभूति भी रखना यह अभी भी एक शौकिया है। उसको समझने की कोशिश करना कृपया उसे खुश रखना। जो कुछ महीनों के लिए मैं उसका चेहरा नहीं देख सकता या कुछ दिन तक उनके साथ बात नहीं कर सकता फिर भी मुझे कोई दिक्कत नहीं है। में  तो यह चाहता हु की वो आपके यहाँ इतनी खुश हो की उसे अपने पिता का घर ही यद् ना आये। में आपसे हाथ जोड़ कर आपसे विनती करता हु की आप उसका जीवन खुसी से भर देना। 

प्रिय दामाद आपको ये शब्द शायद अभी बहुत सार्थक नहीं लगेगा। लेकिन आप इतने नासिबदार होगे की भविष्य में एक बेटी के पिता बनने का परम सुख प्राप्त करना तब आपको ससुराल भेजने के दोरान एक हदय में बात रहेगी की कृपया उसे हमेशा खुश रखना।

0 comments:

Post a Comment