Monday, 9 November 2015

एक बुद्धिमान पिता का उसके बेटे के लिए पत्र

प्यारे बेटे ,

यह पत्र मै तुमसे 3 कारण लिख रहा हूँ, 

1- जीवन, भाग्य और मौत कोई कोई नहीं तो कुछ बात जरुरी है जितनी बने उतनी जल्दी ही कह देनी चाहिए।
2- मैं तेरा पिता हूँ और ये बात जो में तुम्हे नहीं कहूँगा तो और कोई तुम्हे नहीं कहेंगे।
3- मैं ये बातें अपने अनुभव से कह रहा हूँ और जो में नहीं कहूँगा फिर भी तू अपनी जिन्दगी से सिख लेगा लेकीन तब तुजे ज्यादा समस्या होगी और तेरे पास टाइम भी नहीं होगा।।। अच्छा जीवन शांति से जीने के लिए सिर्फ इतना ही करना।

1- अगर कोई तेरे साथ अच्छी तरह से मदद ना करे तो तू मनमे मत लेना, तुम्हारे साथ अच्छी तरह से बर्ताव करने का कर्तव्य सिर्फ मेरा और तेरी मम्मी का ही है। लेकिन दुनिया के कोई भी व्यक्ति तूम्हे दुख दे सकता है। तो इसके लिए हमेशा मानसिक रूप से तैयार रहना। कोई भी तेरे साथ अच्छा व्यवहार करे तो उसका धन्यवाद व्यक्त करना लेकिन उससे  हमेशा सावधान रहना। इस दुनिया में मेरे और तुम्हारी मम्मी के आलावा अच्छे व्यव्हार के लिए कोई स्वार्थ भी हो सकता है। जल्दबाजी में किसीको भी अच्छा दोस्त मत मान लेना।
2- दुनिया में ऐसी कोई चीज़ नहीं है की जिसके बिना रह नहीं सकते। ये बात तुम्हे बहुत काम लगेगी। जब आपको कोई छोड़ देगा या तेरे चयनित व्यक्ति या चीज़ नहीं मिले । जिन्दगी तो चलती ही रहती है लेकिन सभी व्यक्ति या कोई भी चीज़ के बिना खुश रहना सिख लेना।

3- जीवन छोटा है। अगर तू आज का दिन बर्बाद करेगा तो जिन्दगी पूरी हो जाएगी तो जिन्दगी के हरेक दिन और सभी पल का ठीक से  उपयोग कर। 

4- प्यार और कुछ नहीं लेकिन एक बदलती भावना है जो समय और परिस्थितियों के साथ बदलता रहती है। तो तेरा प्यार तुजे छोड़ जाये संयम रख, समय सभी दर्द को भूलता है, तो किसीकी सुंदरता या प्यार में जरुरत से ज्यादा डूब मत जाना और ऐसे ही किसीके दुःख में ज्यादा परेशांन नहीं होना चाहिए।

5- अभ्यास में, कई गरीब आदमी सफल हो गए हैं । लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की अनपढ़ या कोई ख़राब आदमी सफल ही होता। विया से अधिक कुछ नहीं। पढने के समय पर दिलसे पढाई करो।

6- में नहीं अपेक्षा  रखता की नहीं उम्मीद करता की तू मेरा वृद्ध होने के बाद कोई मदद करे या तो में भी तुजे पूरी जिन्दगी सहारा देना होगा या नही ? मेरा कर्तव्य तुजे बड़ा करके एक अच्छी शिक्षा देने के बाद पूरा होता है। और फिर तू  mercedes या BMW में घूमेगा या तो फिर सरकारी बस में ये तेरी महेनत पर निर्भर है।

7- तू तेरा वचन हमेशा निभाना, लेकिन दुसरे लोग उसका वादा पूरा करेंगे ऐसी उम्मीद मत रखना। तुम अच्छा करोगे तो दुसरे भी अच्छा ही करेगे  ऐसी उम्मीद मत रखना। जो ये बात तु समज जाए तो जिन्दगी के सारे दुःख दिर होंगे।

8- मैंने बहुत लॉटरी की टिकट खरीदी कर राखी है, लेकिन एक भी लोटरी लगी नही है। जिन्दगी में ऐसे नसीब से अमीर नहीं हो सकते है इसके लिए बहुत महेनत करनी पड़ती है। तो महनत से कभी भी दूर नहीं भागना।

9- जिंदगी बहुत छोटी है और मौत का भरोसा नहीं है तो अधिक समय हम साथ में गुजार ले। क्युकी अगला जन्म तो आयेगा ही लेकिन वो जन्म में हम मिलेंगे या नहीं वो पता नहीं है। तो इस जन्म में अधिक समय परिवार के साथ बिताए।

दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप शेयर करना ना भूले।

0 comments:

Post a Comment