Saturday 27 February 2016

Blogger Template se Footer Credit Link Kaise Remove kare

Remove Footer Credit Link from Blogger in Hindi


दोस्तों आप अगर फ्री वेबसाइट ब्लॉग बनाने के लिए जब कोई फ्री टेंपलेट डाउनलोड करते हैं तो उस टेंपलेट मे नीचे devoleper  की लिंक दी रहती है जो दिखने मे बहुत खराब लगती है और ब्लॉग लिखने वाले यानी आप का सारा दिमाग़ इसी पर अटका रहता है. आप कुछ भी करें लेकिन आप को अपने ब्लॉग मे केवल यही चीज़ आखरती रहती है. अगर आप उसे template editor मे जाकर इस credit link को हटा देते हैं तो आपकी वेबसाइट खुद ब खुद devloper की वेबसाइट पर redirect हो जाती है.  ऐसा इसलिए होता है की जब आप फ्री टेंपलेट यूज़ करते हैं तो इसके devloper टेंपलेट मे java script फाइल्स का यूज़ करते हैं जिस से अगर आप उनकी क्रेडिट लिंक को हटाते हैं तो आपकी वेबसाइट उनकी वेबसाइट पर redirect हो जाती है. असल मे वो ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि यही उसके पैसे कमाने का तरीका होता है.  

इसके लिए आपको तरीका बताऊंगा की कैसे आप अपनी वेबसाइट से फालतू की लिंक रिमूव कर सकते हो. मुझे लगता है अगर आप Hindi Genius साइट पर आए है तो कुछ ना कुछ आप सिख कर ज़रूर जाएँगे. इसलिए में ये बताऊंगा की आप अपने फ्री टेंपलेट को प्रोफेशनल टेंपलेट जैसा लुक कैसे दे सकते है, फुटर से क्रेडिट लिंक को हटा कर. तो चलो देखते है की फूटर लिंक कैसे हटाये.

ब्लोगर टेंपलेट से फुटर क्रेडिट लिंक कैसे हटाए (Blogger Template se Footer Credit Link Kaise Hataye)


Step 1: पहले Blogger.com पे जाए.

Step 2: उसमे Template>Edit HTML में जाये.

latest blogger tips and tricks in hindi

Step 3: अब आप अपनी वो क्रेडिट लिंक ढूंढे जो आप को हटानी है. आप जो क्रेडिट लिंक हटाना चाहते हैं उसे आप के टेंपलेट मे दिए कीवर्ड जैसे created by, designed by या Credit by से सर्च करे.

Step 4: अब जहा भी टेंपलेट मे वो कोड होगा वो highlight  हो जाएगा.

latest blogger tips and tricks in hindi

Step 5: आपको फुटर मे क्रेडिट लिंक दिख रहा होगा जैसा इमेज मे दिख रहा है, For example: Designed By , Template By, etc. जो भी आपके ब्लॉग मे है.

Step 6:  अब आपको  footer link में " id " के बाद निचे दिया हुआ कोड add करना है.

style =”visibility:hidden”

Step 7: आप निचे image की हेल्प लेकर ये कोड add करदो.

blogging guide in hindi

Step 8: अब टेंपलेट Save करे.

आप ध्यान रखें की आप इसे एडिट करते समय बहुत ध्यान से एडिट करे कोई और कोड ना हटाये या जोड़े अगर आप इसमे पर्फेक्ट नही है तो ज़रा सी भी गड़बड़ होने पर ये सेव नही होगा. तो दोस्तों आर्टिकल को अपने  फ्रेंड्स के साथ भी शेर कीजिए जो अभी ब्लॉग्गिंग करते है. हो सकता है यह उनके लिए हेल्पफुल हो सकता है.

2 comments:

  1. are jagdeesh bhai is post me vahi to sikhaya hai aap acchi trh se dekho

    ReplyDelete
  2. Sir aapki website blogger per hai per isik look bilkul professional hai. Aapne ye kaise banaye please bataye

    ReplyDelete