ब्लोगर पर फ्री वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाए
अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने मे इंटेरेस्ट है, या फिर आपको आपकी खुद की वेबसाइट बनाना हे तो, में आपको बताऊंगा की फ्री वेबसाइट कैसे बनाते हे। वेबसाइट बनाना बहोत आसान है। आपको चाहिए एक Gmail Account। अगर आप इंटरनेट पर पहली बार वेबसाइट बना रहे है, और आपको फ्री मे ब्लॉग या वेबसाइट बनानी है तो बलॉगर से बडिया कोई और प्लॅटफॉर्म नही है। इसके वजा ये हो सकती है की Blogger गूगल के द्वारा बनाया गया है। (Blogger me Website (Blog) Kaise Banate Hai)
अगर आप अपना बिज़्नेस ऑनलाइन करना चाहते हो या अपने किसी नोलेज को दुनिया से ऑनलाइन शेर करना चाहते हो तो आप की वेबसाइट होना बहुत ज़रूरी है, ओर आज हम जानेगे की फ्री ब्लॉग कैसे बनाते है गूगले की मदद से। हम जो वेबसाइट बना रहे है बो blogger.com पर बनेगी। Blogger.com गूगल की ही एक सर्विस है ओर ये बिल्कुल फ्री है। अगर आपकी पहले से ही गूगल या Gmail पर id है तो आपको बलॉगर पर id बनाने की कोई ज़रूरत नही पड़ेगी। तो चलो देखते है की फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये। (Blogger me Website (Blog) Kaise Banate Hai)
How to Make Free Website (Blog) in Hindi
2- Login करने के बाद New Blog बटन पर क्लिक करे.
3- फिर आप अपने ब्लॉग का टाइटल और ब्लॉग का अड्रेस लिखिए
4- उसके बाद अपने ब्लॉग का टेम्पलेट पसंद करे. (Template का मतलब आपके ब्लॉग का डिज़ाइन या थीम होता है. बलॉगर काई सारे टेंपलेट देता है, इनमे से अपनी पसंद का टेंपलेट पसंद करे.)
5- फिर आपको Create Blog बटन पर क्लिक करना है.
दोस्तों अब आपका वेबसाइट यानि ब्लॉग तैयार है अब आप उसमे आर्टिकल लिख सकते है.
6- नया आर्टिकल लिखे.
हमारा ब्लॉग तैयार है, लेकिन इसपर कोई पोस्ट नही लिखी हुई है. अपने ब्लॉग उपर नयी पोस्ट डालने के लिए डॅशबोर्ड के left मेनू मे से “New post” पर क्लिक करे.
उसके बाद आपके सामने एक पोस्ट एडिटर खुल जाएगा. पोस्ट एडिटर वो पेज होता है जहा से आप अपने ब्लॉग पर नयी पोस्ट डाल या अपडेट कर सकते है.
अब हमें अपनी पोस्ट का Title डालना है. फिर जो भी कुछ आर्टिकल लिखना है उसे textarea मे लिखना है. आर्टिकल लिखने के बाद इस पोस्ट को अपने ब्लॉग पर डालने के लिए “Publish” पर क्लिक करे.
आप आपका ब्लॉग (वेबसाइट) तैयार है. अगर आपको कोई भी मदद चाहिए तो नीचे दिए गये कॉमेंट बॉक्स पर कॉमेंट करे.
creats ke aage kuch ho hi nhi rha
ReplyDeletenew blog me
ReplyDeleterohit bhaiya create pe click hone ke baad aapka blog shuru ho jaata hai.. agar koi or problem hai to bataye muje
Delete