Ek Android Mobile Phone Me Do Whatsapp Kaise Chalaye
दोस्तों मै आपको एक एंड्रॉयड फ़ोन में 2 whatsapp account चलाने के लिए एक बेहद सरल तरीका बताने जा रहा हूँ। व्हाट्सएप एक सोशियल नेटवर्किंग App है जिसका यूज़ बहोत हो रहा है ओर ये बहोत ही पॉपुलर हो चुका है. व्हाट्सएप के पूरे वर्ल्ड मे बहुत यूज़र्स है. में जानता हू की आप सभी लोग whatsapp यूज़ करते है पर कया आप जानते है की एक ही android मोबाइल मे दो व्हाट्सएप अकाउंट कैसे यूज़ करे. आज में आपको एक एंड्रॉयड मोबाइल मे 2 whatsApp अकाउंट्स को कैसे यूज़ करते है वो भी बहोत ही सिंपल और ईज़ी मेथड से. आज कल 2 व्हाट्सएप बहोत से लोग चलना चाहते है. ऐसे तो आपको बहुत सारे एप्प मिल जायेंगे एक फ़ोन में दो व्हाट्स एप्प चलने के लिए पर हम जो आज बताने वाले है ये एप्प बहुत अच्छा है मै खुद इस्तेमाल करता हु ये कोई फेक नहीं ऑफिसियल तरीको से इसे यूज़ कर सकते है इसको चलने का तरीका हम बता रहे है तो ज्यादा बात ना करते हुए सीधा टॉपिक पे आते है. दोस्तों 2 व्हाट्सएप चलाने के लिए आप मेरी स्टेप को फोलो कीजिये.
एक एंड्रॉयड मोबाइल मे दो व्हाट्सएप कैसे चलाए (Ek Mobile Me Do Whatsapp Kaise Use Karte Hai)
Steps:1 सबसे पहले अपने मोबाइल मे WhatsMapp डाउनलोड करे. (आप गूगल में WhatsMapp सर्च करके डाउनलोड कर सकते है.)
Steps:2 डाउनलोड करने के बाद आप WhatsMapp को इनस्टॉल कर दीजिये.
Steps:3 इनस्टॉल करने के बाद आप उसे ओपन कीजिये.
Steps:4 अब उसमे आप अपना दूसरा मोबाइल नंबर डालकर उसे verify करले जैसे आपने अपने पहले व्हाट्सएप किया था वैसे.
Steps:5 varification पूरा होने के बाद आप देख लीजिये आपका दूसरा व्हाट्सएप चालू हो गया है.
दोस्तों इस प्रकार अपने एंड्राइड फ़ोन में एक साथ 2 whatsapp चला सकते है। तो है न बहुत आसान एक एंड्राइड फ़ोन में दो व्हाट्सएप चलाना, अगर फिर भी कोई समस्या आती है तो आप कमेंट करे और बताये आपकी पूरी हेल्प किया जायेगा, और आपको ये पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करे अपने दोस्तों के साथ आप चाहे तो (Social) सोशल साईट पर फॉलो कर सकते हो.
0 comments:
Post a Comment