Tuesday, 1 March 2016

Website (Blog) Ke Domain Ko Bina WWW Ke Kaise Set Kare

Website Domain Ko Bina www Ke Kaise Set Kare


domain tips in hindi
ब्लोगर का ब्लॉग Blogspot.com (Domain) से ओपन होता है. आप इसे Third party टॉप लेवेल डोमेन ले के वेबसाइट जैसा बना सकते है. अब आपके ब्लॉग का नाम www.yoursite.com हो गया होगा. फिर भी एक प्राब्लम आता होगा. www. के बिना साइट ओपन नही होगी. मतलब आप " yoursite.com " लिखके ओपन करने का प्रयास करेंगे तो error आएगी. ब्लॉग ओपन नही होगा. अगर हमे बिना www के अपनी वेबसाइट खोलनी है तो हमे कुछ सेट्टिंग है जो करनी पड़ती है. अभी हम उसी सेट्टिंग को डीटेल मे समजेगे. अगर आप बिना सेट्टिंग के अपनी साइट को खॉलोगे तो आपकी साइट नही खुलेगी ओर प्रॉब्लम आएगी. तो दोस्तों इस प्रॉब्लम का सोल्यूशन है हमारे पास आप सिर्फ हमारी स्टेप को फॉलो कीजिये.


WWW के बिना कैसे सेट करे (Blog Ko Bina www. Ke Kaise Set Kare)


दोस्तों आपने डोमेन जिस साइट से लिया है उसमे लॉगिन करके अपने डोमेन पर जाओ. मेरा डोमेन Godaddy पर है. अगर आपने दूसरी साइट से डोमेन लिया है तो हो सकता है पेज अलग तरीके से खुले पर सेट्टिंग सेम ही करनी है.

Step 1: सबसे पहले आपने जिस साईट से Domain लिया है उसी में लॉग इन करे. (मैंने Godaddy से लिया है तो में उसमे लॉग इन करुगा.)

Step 2: लॉग इन करने के बाद आप अपने Domain पे क्लिक करे.

Step 3: उसमे आप DNS ZONE FILE पर क्लिक करे और Add Record पर क्लिक करे.

blogger tutorial in hindi

Step 4: फिर आप उसमे पहले A (Host) सिलेक्ट करे.

blogging guide in hindi

• RECORD TYPE में A (Host) सिलेक्ट करे.
• HOST मे @ डाल दे
• POINTS TO मे आपको Google IP डालना है. जो निचे दिए है वो.

आपको ये चार Google IP डालना है एक बार मे एक. पहेली डालकर ADD ANOTHER की बटन पर क्लिक करे फिरसे पूरी डीटेल डालकर दूसरी IP डाले. उसकी प्रकार चारो डालना है.

216.239.32.21
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21

Step 5: इन चारो Google IP डालने के बाद FINISH की बटन पर करे.

domain tips in hindi

Step 6: अब रेड कलर मे Save Changes आ रहा है उस पर क्लिक करदे.

domain setting in blogger

Step 7: अब आप A (Host) के section मे उन चार Google IP अच्छी तरह से देख ले.

Step 8:  फिर आप Blogger.com पर जाओ.

Step 9: उसमे आप Setting>>Basic में जाओ.

custom domain tips in hindi

Step 10: अब उसमे आप Redirect yourdomain.com to www.yourdomain.com पर टिक करे.

new blogger tips and trick

Step 11: फिर आप उसे SAVE करदे. 

अब आपकी सब सेट्टिंग हो गई है अगर अभी error आ रही है तो थोडा इंतजार करे 24 hours तक लगते है DNS को अपडेट होने मे. Blogging के बारे मे ओर जानकारी के लिए हमारी साइट की blogging से रिलेटेड पोस्ट पढ़े. अगर आपको कोई ओर सवाल पूछना हो तो कॉमेंट करके पूछ सकते हो.और हा आपको मेरी ये पोस्ट कैसी लगी, कॉमेंट्स कर के ज़रूर बताए और इस पोस्ट को शेर करना भी ना भूले.

3 comments:

  1. Ganesh hamari post padhne ke liye aapka bahut bahut dhanyawad

    ReplyDelete
  2. Replies
    1. thanks. for reading our blog sadanand yadav

      Delete