FeedBurner ki Feed ko Kaise Banate Hai
दोस्तों Feedburner ब्लॉग वेबसाइट के लिए बहुत इंपॉर्टेंट ओर सबसे ज़्यादा पॉपुलर ईमेल डिलीवरी सर्विस है. हम हमारे ब्लॉग को टॉप मे लाने के लिए क्या क्या नही करते, फ़ेसबुक पेज बना कर उसका विजेट अपने ब्लॉग पर add करते है, ट्विटर ओर गूगल+ पर अपनी पोस्ट को शेर करते है. हमारा मकसद होता है जी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपनी पोस्ट की जानकारी पोहचे. ब्लॉग की Feed उसमे से एक सबसे मैं है. ब्लॉग की Feed की मदद से कोई भी हमारे ब्लॉग को अपने ईमेल पर सबस्क्राइब कर सकता है ओर सबस्क्राइब करने के बाद जब भी हम पानी न्यू पोस्ट पब्लिश करते है उसके पास ईमेल चला जाता है. हमारे ब्लॉग को कोई भी सबस्क्राइब तो कर सकता है पर हमे पता नही चलता कितने लोगो ने सबस्क्राइब किया है. तो ये जानने के लिए की हमारे ब्लॉग को कितने लोगो ने सबस्क्राइब किया है हम अपने ब्लॉग के फीड को गूगल feedburner से add करते है.
मेरे हिसाब से हर एक ब्लोगर यूज़र feedburner अकाउंट ही यूज़ करता है. ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने ओल्ड विज़िटर्स को न्यू पोस्ट की नोटिफिकेशन सेंड कर के उसे अपनी साइट पर लुभाने का ओर ब्लॉग की ट्राफिक बढ़ाने का. अगर आपने अभी तक अपने ब्लॉग के लिए feedburner सर्विस स्टार्ट नही की है तो इस पोस्ट मे बताये स्टेप फॉलो कर के आसानी से कर सकते हो. जो ईमेल सबस्क्राइब करते है तो हमारे RSS Feed क्या करता है जो हम पोस्ट करते है उनमे से कुछ हिसा उनके email पर चला जाता है ओर ओर विज़िटर को नोटिफिकेशन भी जाता है ओर पूरी पोस्ट को पढ़ने के लिए आपके विज़िटर वेबसाइट पर चले आते है. तो चलिए जानते है कैसे ब्लोगर की फीड को गूगल Feedburner मे बनाते है ओर फिर अपने बलॉगर की फीड को कैसे redirect करते है.
Feedburner क्या है? (Feedburner Kya Hai?)
दोस्तों feedburner ब्लॉग के traffic को बढ़ाने में बहुत ही अहम भूमिका निभाता है. Feedburner एक ईमेल डेलिवरी सर्विस है और इसको ब्लॉग के लिए अपनी न्यू पोस्ट सेंड करने के लिए बनाया है. feedburner की मदद से अपने ब्लॉग की न्यू पोस्ट की डेलिवरी अपने सभी विज़िटर्स तक पहुचा सकते हो. इससे आपके सबस्क्राइबर आपकी न्यू पोस्ट की रिपोर्ट देख कर आपकी साइट पर विज़िट करेंगे. यह सोशियल मीडीया की तरह काम करता है. feedburner के विजेट पर क्लिक करके विज़िटर्स आपके ब्लॉग को फॉलो कर सकते है. feedburner फ्री सर्विस है इसलिए इसे सबसे ज़्यादा लोग यूज़ कर सकते है. इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर एक सबस्क्राइब widget लगानी होगी. जिस पर आपके विज़िटर्स आपकी साइट को सबस्क्राइब करेंगे. ओर जब भी आप न्यू पोस्ट लिख कर अपने ब्लॉग पर शेर करोगे तो feedburner उस पोस्ट की नोटिफिकेशन सेंड करता है जिन लोगो ने आपके ब्लॉग को सबस्क्राइब किया होगा. दोस्तों ये आपके blog के लिए बहुत जरुरी है क्यों की यहीं पे लोग अपना email enter कर के subscribe कर सकते हैं. तो चलिए जानते है कैसे ब्लॉगगेर की फीड को गूगल फीडबरनर मे बनाते है ओर फिर अपने ब्लॉग मे कहा add करते है.
FeedBurner की फीड को कैसे बनाते है (How to Setup FeedBurner on Blogger in Hindi)
Step 1: सबसे पहले तो आप Feedburner की साइट पर जाए ओर अपनी gmail id से लोग इन करे.
Step 2: अब अपनी ब्लॉग का URL डालो जिसका आप फीड बनाना चाहते हो. फिर Next की बटन पर क्लिक करे.
Step 3: अब जो नया पेज खुलेगा उसमे आपके ब्लॉग के Feed URL आएगे उसमे से आपको पहला सिलेक्ट करना है और फिर Next की बटन पर क्लिक करे.
Step 4: फिर आप Feed का टाइटल दे. ( आप अपने ब्लॉग का ही टाइटल दो वोही अच्छा रहेगा.) और फिर अपने Feed के लिए उसका Name डाले.
Step 5: अब आपका Feed URL बन चुका है आप उसकी लिंक देख सकते हो. Next की बटन पर क्लिक करे.
Step 6: आप अपने Feed पर कितने क्लिक हो रहे है उसको ट्रॅक करना कहते हो तो इन ऑप्षन को सिलेक्ट करो. या फिर खाली रहने दो. Next की बटन पर क्लिक करो.
Step 7: आपके आपके सामने कुछ इस तरह का मेसेज आएगा You have successfully updates the feed.
मतलब आपका feed बन चुका है.
Feedburner Feed URL को ब्लॉग मे कैसे Add करे (Feedburner Feed URL Ko Blog Me Kaise Add Kare)
दोस्तों अगर आप feedburner feed url को ब्लॉग मे add नही करोगे तो आपके विज़िटर्स को आपकी न्यू पोस्ट की ईमेल डेलिवरी नही मिलेगी. उसके लिए आपको अपने ब्लॉग की सेट्टिंग मे जा कर feedburner फीड url add करना है.
Step 1: पहले आप blogger मे लॉगिन करे.
Step 2: उसमे Setting > Other पर क्लिक करो.
Step 3: उसमे Post Feed Redirect URL के सामने अपनी Feedburner की URL डालो.
Step 4: फिर आप Save पर क्लिक करो.
दोस्तों तो अब आप जान चुके हो कैसे FeedBurner पर फीड बनाते है ओर उसको कैसे अपने Blogger के ब्लॉग मे add करते है. दोस्तो मुझे उम्मीद है आपको मेरी ये जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको इस पोस्ट से related कोई प्रॉब्लम हो तो comment कर के जरुर पूछें में आपकी जरुर मदद करूँगा.
Bahut badiya post hai sir thank u for sharing blogger tutorial
ReplyDeleteU R MOST WELCOME HAPPY BLOGGING SIR......
DeleteThankayou
ReplyDeleteu r most welcome rohit bhaiya
DeleteRohitbhaya
Deletekuch problem hai blogger related?
DeleteSir mene blog bana liya hai fir bhi mane blog feed ko bhi add kar de hai laki me apni feed pe posts nahi laparaha hu kaya karu i am help sar
ReplyDelete