Pendrive Se Shortcut Virus Kaise Nikale
दोस्तों शॉर्टकट वाइरस एक ऐसा वाइरस होता है जब हम किसी पेनड्राइव से किसी फाइल या डेटा को कॉपी करते है तो हमारा डेटा शॉर्टकट बन जाता है और डेटा करप्ट हो जाता है. अक्सर इस तरह के वाइरस को डिलीट करने के लिए हमे अपने पेनड्राइव को फॉर्मॅट करना पड़ता है. आज मैं आपको इस पोस्ट के ज़रिए Pendrive से वाइरस को कैसे रिमूव करते है इसके बारे में डीटेल मैं बताऊंगा आज कल Pendrive हर किसी के पास मिलती है Pendrive में हम अपना ज़रूरी डेटा स्टोर करके रखते है कई बार हमारी Pendrive में कुछ शॉर्टकट फाइल बन जाती है जो डिलीट करने के बाद व वापिस अपने आप आ जाती है. (Pendrive Se Shortcut Virus Kaise Remove Kare)
आपने देखा होगा कई बार हमारी Pendrive में Virus की वजह से हमारी सभी File और Folder Shortcut बन जाते है ऐसे में आप क्या कर सकते हो आपके सामने एक ही उपाय बचता है Pendrive को फॉर्मेट करना का पर आज की इस पोस्ट में हम आपको एक और तरीका बता रहे है जिससे इस समस्या से निपटा जा सकता है हमेशा के लिए वायरस को निकाला जा सकता है.
CMD ki Madad se Shortcut Virus Ko Delete Kaise Kare
अगर आप अपने pendrive से शॉर्टकट वाइरस को delete करना चाहते है हमेशा के लिए तो आप CMD (Command Prompt) का इस्तेमाल करके वाइरस को रिमूव कर सकते है. CMD के इस्तेमाल से बहुत चेंजस बनती है शॉर्टकट वाइरस को डिलीट करना. अगर आप कम्द मेतड के द्वारा वाइरस को डेलीट करना चाहते है तो आप मेरे नीचे बताए गये स्टेप्स को फॉलो करे. (Pendrive Se Shortcut Virus Kaise Remove Kare)
Step 1: सबसे पहले CMD विंडो ओपन कर लीजिए. CMD विन्डो ओपन करने के लिए WINDOW+R दबाये.
Step 2: CMD ओपन होने के बाद उसमे आपको "C" ड्राइव का पेथ मिलेगा. लेकिन आपको पेनड्राइव से शॉर्टकट रिमूव करना है तो आपको पेनड्राइव का पेथ देना पड़ेगा.
Step 3: पेनड्राइव का path देने के लिए पेनड्राइव के नेम के आगे जो लेटर होगा उसको लिख के एंटर कर दीजिए. जैसे मान लीजिए मेरे पेनड्राइव का लेटर “L” है तो मैने “ L: “ लिख दिया.
Step 4: एंटर करते ही हम पेनड्राइव के पेथ में चले जायेंगे.
Step 5: अब आपको टाइप करना है attrib L:*.* /d /s -h -r -s ध्यान रहे की L की जगह आप अपना पेनड्राइव लेटर लिखे.
Step 6: उसके बाद आप एंटर दबाये.
Step 7: इसके बाद आप थोडा देर रुकिए CMD प्रोसेस कर रहा है और फिर पेनड्राइव से शॉर्टकट वायरस निकल जायेगा.
Shortcut Virus Software ki Madad se Remove Kar Sakte Hai
दोस्तों इस वाइरस को सॉफ्टवेर के हेल्प से रिमूव करना चाहते है तो आप एक सॉफ्टवेर का यूज़ करके भी इस शॉर्टकट वाइरस को रिमूव कर सकते है. इस सॉफ्टवेर का नाम है “USBFix“. इस सॉफ्टवेर के ज़रिए भी हम शॉर्टकट वाइरस को डिलीट कर सकते है.
Step 1: सबसे पहले “USBFix” डाउनलोड कीजिये.
Download USBFixStep 2: फिर आप इस सॉफ्टवेर को इनस्टॉल कीजिये और उसके बाद कंप्यूटर को रीस्टार्ट कीजिये.
Step 3: फिर आप वायरस वाली पेनड्राइव को कंप्यूटर में लगाये.
Step 4: फिर वो सॉफ्टवेर में आपको Clean का ऑप्शन मिलेगा उसमे क्लिक कीजिये.
Step 5: Clean पर क्लिक करने के बाद थोड़ी देर रुके जब तक USBFix आपका वायरस को रिमूव करता है. (Pendrive Se Shortcut Virus Kaise Remove Kare)
दोस्तों आज के पोस्ट मे मैने आपको बताया की Pendrive से वाइरस कैसे हटाए, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कॉमेंट करके ज़रूर बताये अगर कोई प्राब्लम आ रही हो तो कॉमेंट करके पूछ सकते है. हम आपकी पूरी मदद करेंगे.
ACHI AIII SIR
ReplyDeleteJaimin Sir Thank u hamari post padhne ke liye
DeleteEvidently, it is truly hard to handle these infection assaults and keep PC frameworks out of reach of vindictive dangers. In any case, do you know in addition irritating that comes your direction? It is nothing other than taking your PC to the PC repair look for securing proficient PC infection evacuation. https://www.engadget.com/2016/10/16/how-to-get-rid-of-ransomware-zepto-file-virus-from-your-computer/
ReplyDelete