Computer me Hard Disk Drive Ko Hide Kaise Kare
कंप्यूटर ओर लॅपटॉप के हार्ड ड्राइव के पारटिशन को हाइड करने का ट्रिक बताने जा रहा हू. शायद ये ट्रिक बहुत लोगो को पता हो, लेकिन बहुत लोग ऐसे भी जिन्हे कंप्यूटर की बेसिक नालेज भी नही पता है. उनके लिए ये ट्रिक हेल्पफुल होगा. हार्ड डिस्क हाइड राहगी तो ना तो कोई अपने डेटा को डिलीट कर सकता है और ना ही चुरा सकता है.आप आसानी से अपने डेटा को दूसरे से छुपा सकते है हार्ड डिस्क को छुपाने के लेए किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेर की ज़रूरत भी नही पड़ती है. (Computer me Hard Drive ko Hide Kare)
आपके घर मे या ऑफीस मे एक ही pc पर बहुत सारे लोग काम करते है. ओर उस pc मे आपका भी इंपॉर्टेंट data या फाइल्स होती है जो आपके लिए बहुत इंपॉर्टेंट होती है ओर उस डेटा या फाइल्स को आप सबके साथ शेर नही करना चाहते है. ओर आप सोचते है के ये चुप जाता यानी हाइड हो जाता. ओर बस मैं हे इस डेटा या फाइल्स को देख पता. लेकिन ये सब होगा कैसे तो दोस्तो आपको फिकर करने के कोई ज़रूरत नही इस पोस्ट मे हम सीखेगे के पीसी पर हार्ड ड्राइव के पारटिशन को हाइड कैसे करे कमांड की मदद से.
कंप्यूटर में हार्ड ड्राइव के पारटिशन को हाइड कैसे करे
Step 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर में “Windows + R” दबाये.
Step 2: फिर एक बॉक्स खुलेगा उसमे CMD लिख कर एंटर करे.
Step 3: फिर उसमे कमांड विंडो ओपन होगा उसमे “DISKPART” लिखे और एंटर करे.
Step 4: अब और एक विंडोज ओपन होगा उसमे आप “LIST VOLUME” लिखे और इंटर करे.
Step 5: एंटर करते ही आपको एक पार्टीशन का लिस्ट दिखेगा उसमे जिस ड्राइव को हाईड करना है उसका वॉल्यूम सेलेक्ट करना है जैसे की मुझे D ड्राइव को हाईड करना है तो मुझे वहा पे टाइप करना होगा “SELECT VOLUME 3” और फिर इंटर करना होगा.
Step 6: एंटर करने के बाद आपको टाइप करना है “REMOVE LETTER D” और फिर इंटर करना है
Step 7: दोस्तों अब में जो पार्टीशन हाईड करना चाहता था वो हाईड हो गया है.
Note: अगर आपने जिस ड्राइव को हाईड किया है उसे फिरसे दिखाना चाहते हो यानि की unhide करना चाहते हो तो आप उपर दिए गये स्टेप 1 से स्टेप 5 को फॉलो करे और लास्ट में जहा हमने "REMOVE LETTER D"
टाइप किया है उसकी जगह आपको "ASSIGN LETTER D" टाइप करना है और एंटर करते ही आपकी ड्राइव unhide हो जाएगी. (Computer me Hard Drive ko Hide Kare)
तो दोस्तों मुझे लगता है की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और समज में भी आई होगी अगर इस पोस्ट में आपको कोई प्रॉब्लम है या तो कोई दिक्कत है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम आपकी पूरी मदद करेंगे.
0 comments:
Post a Comment