Free Calling Ke Liye Best Top 10 Android Apps
आज कल फ्री मे इंटरनेट, फ्री मे कॉल करना ,फ्री मे मेसेज सेंड करना बहुत ही पॉपुलर है . लेकिन फ्री मे कॉलिंग के लिए अच्छे एप्स को ढूंढ पाना थोड़ा मुश्किल होता है . इस लिए मे आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे मे बताऊंगा जो एकदम बेस्ट apps है और ये एप्स लगभग सभी प्लॅटफॉर्म पर काम करते है .जैसे विंडोस फोन ,iOS , Android etc सभी जगह पर वर्क करते है. (Android Mobile Ke Liye Top 10 Free Calling Apps)
गूगल प्ले के सभी फ्री कॉलिंग एप्स उतने अच्छे नही होते है ओर इसी लिए आज मेने आप लोगो के लिए लेकर आया हू बेस्ट कुछ फ्री कॉलिंग एप्स. इस एप्स को इस्तेमाल करके आप आपने फॅमिली के साथ, दोस्तों लोगो साथ chat, कॉल कर शकोगे ओर इसके लिए कोइ भि पैसा नही लगेगा सिर्फ़ जरूरत है इंटरनेट का. अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है ओर उसमे से आसानी से फ्री कॉल कर सकते है. फ्री कॉलिंग के लिए Android फोन मे फ्री कॉल एप्स इंस्टाल होना ज़रूरी है. तो में आपको आज टॉप 5 फ्री कॉल एप्स के बारे मे बताने जा रहा हू तो चलिए जानते है.
एंड्रॉयड फ्री कॉल के लिए टॉप 10 एप्लीकेशन (Free Calling Android Apps in Hindi)
1. WhatsApp
WhatsApp सबसे पॉपुलर मेसेंजर जिसमे voice कॉलिंग की भी सुविधा दी गयी है. WhatsApp को सभी आगे के लोग यूज़ करते है. इस एप्स मे आप voice कॉल के अलावा , voice मेसेज , मेसेज ,ग्रूप चॅट , कॉंटॅक्ट शेरिंग , लोकेशन शेरिंग , फोटो & वीडियो शेरिंग etc कर सकते है वो भी बिल्कुल फ्री.
2. Viber

आप Viber यूज़ करके फ्री कॉल, चॅट भी कर सकते हो सबसे बड़ी बात आप इसको कंप्यूटर पर भी यूज़ कर सकते हो क्युकी ये कंप्यूटर वर्शन भी है. इसको इस्तेमाल करना बहुत इजी है आप को आपने मोबाइल या कंप्यूटर पर इनस्टॉल करे उसके बाद एक अकाउंट करके दोस्तो के साथ कॉल, चैट कर सकते है. (Android Mobile Ke Liye Top 10 Free Calling Apps)
3. Google Hangouts

Google Hangouts के ज़रिए भी आप फ्री वीडियोस कॉलिंग्स / चेट कर सकते है.गूगल हेन्गोउट भी skype की तरह काफ़ी पॉपुलर app है. Google Hangouts मे एक साथ 10 लोग वीडियो कॉल कर सकते है. गूगल Hangouts को किसी भी कंप्यूटर, android, ios डिवाइस मे इस्तेमाल कर के मेसेजिंग,वौइस् ओर वीडियो चैटिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है वो भी फ्री में. (Android Mobile Ke Liye Top 10 Free Calling Apps)
4. Skype-Free IM and Video Calls

Skype वर्ल्ड का सबसे पॉपुलर वीडियो कॉलिंग एप्स है. Skype एंड्रॉयड डिवाइस के लिए भी अवेलेबल है. Skype फ्रंट ओर बॅक कॅमरा दोनो से वीडियो कॉलिंग के फीचर्स देता है. Skype से लैंडलाइन ओर मोबाइल वीडियो कॉलिंग के साथ मोबाइल नंबर पे कोलिंग कर सकते है. Skype माइक्रोसॉफ्ट का है ओर पॉपुलर मे या सबसे उपर है, अगर आप इसको इनस्टॉल करना चाहते हो तो नीचे से इनस्टॉल करके skype पर एक अकाउंट करे ओर दोस्तो के साथ फ्री कॉल, chat सुरू करे.
5. Line

ये भी बहोत पॉपुलर एप्स है आप इसको यूज़ कर सकते हो एकदम फ्री ओर इस एप्स मे भी बहुत बढ़िया फीचर्स है जैसे के आप एकसाथ 200 फ्रेंड्स के साथ ग्रूप कॉल कर सकते हो. इसे यूज़ करके फ्री कॉल, chat सब कुछ कर सकते हो अगर यूज़ करना चाहते हो तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
6. Oovoo- Text, voice or video calls

Oovoo एक सिंपल फ्री एप्स है जिससे फ्री मे वीडियो कॉल्स कर सकते है, ये एप्स सभी मोबाइल प्लेटफोर्म के लिए अवेलेबल है ओर डेस्कटॉप OS के लिए भी अवेलेबल है. दूसरे एप्स की तरह Oovoo भी टेक्स मेसेज, वोइस कॉल्स, वीडियो कॉल्स, फीचर देता है. Oovoo से फ़ेसबुक ओर ट्विटर फ्रेंड से भी चेट कर सकते है. ovoo एप्स से 12 लोगो से एक साथ ग्रूप वीडियो कॉल किया जा सकता है इसे भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
7. Yahoo Messenger
ये एक ऑफिसियल याहू मेसेंजर है एंड्रॉयड फोन के लिए. अगर आपके फ्रेंड, क्लासमेट या फॅमिली मेंबर याहू मैल सर्विस वीडियो कोलिंग के लिए यूज़ करते है तो डेफनेट्ली वीडियो कॉलिंग एप्स मे आपकी पहली पसंद Yahoo मेसेंजर होगा.याहू मेसेंजर भी skype की तरह फ्री वीडियो कॉल्स, voice कॉल्स, IMs ओर इंटरनॅशनल फोन कॉल्स के फीचर्स देता है. इसे भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.(Android Mobile Ke Liye Top 10 Free Calling Apps)
8. Nimbuzz

Nimbuzz अप्लिकेशन बहुत ही पुराना और पॉपुलर एप्स है .जिसने बहुत साल पहले ही वौइस् कॉलिंग की सुविधा दिया था . इससे आप लो रेट पर इंटरनॅशनल कॉल भी कर सकते है . Nimbuzz Android ,iOS ,विंडोस फोन ,विंडोस पीसी etc पर चलने वाला एप्स है इसे भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
9. Facebook Messeneger

फ़ेसबुक मेसेंजर से आप सिर्फ़ मेसेज ही नही भेज सकते, बल्कि आप इससे ओर भी बहुत कुछ कर सकते है. जैसे वीडियो कॉलिंग, Voice कॉलिंग. इसके लिए आपको फोन मे कोई एक्सट्रा प्लान या एप्स डलवाने की ज़रूरत नही है. आपको मेसेंजर एप्स मे जा कर बस वीडियो ओर फोन icon पर क्लिक करना है. ये options आपको फ्रेंड्स के नेम के right साइड मे दिखेंगे. (Android Mobile Ke Liye Top 10 Free Calling Apps)
10. Tango: Free Video Call and Chat

आप Tango यूज़ करके फ्री कॉल, चॅट भी कर सकते हो. इसको इस्तेमाल करना बहुत इजी है आप को आपने मोबाइल पर इनस्टॉल करे उसके बाद एक दोस्तो के साथ कॉल, चैट कर सकते है. Tango एंड्रॉयड, iOS और BlackBerry पे ही अवेलेबल है इसे भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. (Android Mobile Ke Liye Top 10 Free Calling Apps)
दोस्तों आप के लिए ये टॉप 10 एंड्रॉयड अप्लिकेशन सबसे अच्छा है. आप गूगल प्ले स्टोर पे जाए और इसी मे से कोई भी एप्स डाउनलोड करे. आप अपनी सुविधा के अकॉरडिंग कोई भी app इनस्टॉल कर सकते है और app का मज़ा ले सकते है. अगर आपको कोइ प्रॉब्लम है या कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते है हम आपकी मदद करेगे.
0 comments:
Post a Comment