Monday, 11 April 2016

Android me File Transfer Karne Ke Liye Top 10 Apps

एंड्रॉयड में फाइल ट्रान्सफर करने के टॉप 10 एप्लीकेशन


दोस्तों इस पोस्ट में आपको में फाइल ट्रान्सफर टॉप 5 एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हु एंड्रॉयड to एंड्रॉयड या कंप्यूटर पर कोइभि फाइल को ट्रान्स्फर करने के लिए आज मे आप लोगो के साथ कुछ फ्री एप्स शेर करूँगा जिसे इस्तेमाल करके आप आसान तरीके से आपके कोइभि मोबाइल वीडियो, कोइभि फाइल को मोबाइल से मोबाइल या कंप्यूटर या लॅपटॉप पर सेंड कर सकते हो या फिर ट्रान्स्फर कर सकते हो. दोस्तो फाइल ट्रान्स्फर करना किसी भी टाइम ज़रूरत पड़ता हैं ओर मोबाइल से मोबाइल पर या मोबाइल से कंप्यूटर पर कोइभि फाइल को ट्रान्स्फर करने के लिए हम लोग ब्लूटूथ को या फिर डेटा केबल यूज़ करते हैं. लेकिन आज मे आप लोगो के साथ जो टॉप 5 एप्स शेर करूँगा इसे इस्तेमाल करके आप आसान तरीके से कोइभि फाइल को मोबाइल या कंप्यूटर पर ट्रान्स्फर कर सकते हो तो चलिए जानते है इन 5 बेस्ट एप्स के बारे में. (Android me File Transfer Karne Ke Liye Top 10 Apps)

File Transfer Karne Ke Liye Top 10 Apps

Top 10 File Transfer Apps For Android


1. Xender

Top 10 File Transfer Apps For Android 1
आप सभी ने xender के बारे में सुना हि होगा और उसे यूज़ भी किया होगा लेकिन फिर भी में बता देता हु की आप इस अप को भी आपके मोबाइल ओर कंप्यूटर & लॅपटॉप पर यूज़ कर सकती हो. अभी तक इस एप्स को गूगल प्ले पर यूज़र रॅंकिंग मिला हैं 4.3/5 ओर इस अप को बहुत ज्यादा यूज़र इस्तेमाल कर रहे हैं. दोस्तो अगर आप इस एप्स को आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर इस्तेमाल करना चाहते हो तो नीचे से मोबाइल पर इनस्टॉल करिए और इस्तेमाल कीजिये.

Top 10 File Transfer Apps For Android 1

2. SHARE IT

Top 10 File Transfer Apps For Android 2
ये एप्स भी बहुत अच्छा है और इससे भी हम फाइल ट्रान्सफर कर सकते है. इस एप्स को अपने कंप्यूटर या मोबाइल दोनो जगा इस्तेमाल कर सकते हो. इस एप्स पर बहुत सारी सूबिधा हैं ओर या बहुत फास्ट फाइल ट्रान्स्फर app हैं. इस एप्स का गूगल प्ले पर 4.4/5 रॅंकिंग है इस एप्स को इस्तेमाल करने के लिए आपके कंप्यूटर पर या मोबाइल पर WIFI जरुरी हैं. आगर आप इस एप्स को यूज़ करना चाहते हो तो नीचे से इनस्टॉल कर सकते हो और इसे यूज़ कर सकते हो. यह भी एक वाईफाई का उपयोग करता है. इसे भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. (Android me File Transfer Karne Ke Liye Top 10 Apps)

Top 10 File Transfer Apps For Android 3

3. Send Anywhere

Top 10 File Transfer Apps For Android 4अगर आप सच मे एक अच्छे से फाइल ट्रान्स्फर एप्स इस्तेमाल करना चाहते हो तो Send Anywhere आप के लिए बहुत अच्छा रहेगा. ये माइक्रोसॉफ्ट की प्रॉडक्ट हैं आप कंप्यूटर या मोबाइल सब सिस्टम पर इस को इस्तेमाल कर सकती हो, कंप्यूटर पर यूज़ करने के लिए आप माइक्रोसॉफ्ट साइट से डाउनलोड करके यूज़ कर सकते हो ओर मोबाइल पर इनस्टॉल करने के लिए नीचे से इनस्टॉल कर सकती हो. 
Top 10 File Transfer Apps For Android 5

4. Superbeam

Top 10 File Transfer Apps For Android 6दोस्तों SuperBeam भी बहुत पॉपुलर एप्स हैं आप इस एप्स को भी आपके फोन पर यूज़ कर सकती हो साथ मे आप चाहो तो लॅपटॉप डेसटोप पर भी इस्तेमाल कर सकते हो. इस एप्स को यूज़ करने के लिए आपके मोबाइल कंप्यूटर पर WIFI जरुरी है नही तो या काम नही करेगा. अगर आप इसे इनस्टॉल करना चाहते हो तो नीचे से इनस्टॉल करिए. (Android me File Transfer Karne Ke Liye Top 10 Apps)
Top 10 File Transfer Apps For Android 7

5. Zapya - File Sharing, Transfer

Top 10 File Transfer Apps For Android 8यह भी सभी वाईफ़ाई फाइल शेयरिंग के लिए एक अच्छा विकल्प है। इस एप्स से हम आसानी से एक साथ चार यूजर को बड़ी फ़ाइलों को भेज सकते हैं। इससे हम अपने दोस्तों के साथ वाईफाई मल्टीप्लेयर गेम खेल सकते हैं। इसे इनस्टॉल करना चाहते हो तो नीचे से इनस्टॉल करिए.
Top File Transfer Apps For Android 1

6. WiFi File Transfer

Top File Transfer Apps For Android 2यह एंड्रॉयड के लिए सबसे अच्छा वाईफ़ाई फाइल शेयरिंग एप्स है। इस एप्स से फ़ाइल ट्रान्सफर करने के लिए वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट करने की जरूरत है। यह सबसे अच्छा कंप्यूटर और एंड्रॉयड डिवाइस के बीच वायरलेस तरीके से फाइल ट्रान्सफर के लिए अनुकूल है एप्स है. इसे इनस्टॉल करना चाहते हो तो नीचे से इनस्टॉल करिए. (Android me File Transfer Karne Ke Liye Top 10 Apps)
Top File Transfer Apps For Android 3

7. Fast File Transfer

Top File Transfer Apps For Android 4यह एंड्रॉयड के लिए टॉप रेटेड वाईफाई फ़ाइल ट्रान्सफर का सबसे अच्छा एप्स है. हम एक ही समय में कई सारी फाइलें भेज सकते हैं. इसमें वाईफाई कनेक्शन की जरूरत नहीं है. हम भी किसी भी उपकरण या ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए फाइल भेज सकते हैं. इसे इनस्टॉल करना चाहते हो तो नीचे से इनस्टॉल करिए.
Top File Transfer Apps For Android 5

8. WiFi Direct +

Top File Transfer Apps For Android 6यह एंड्रॉयड के लिए वाईफाई फ़ाइल ट्रान्सफर करने के लिए बहुत अच्छा एप्स है. यह जो एंड्रॉयड 4.1 और उससे ऊपर का वर्जन में सपोर्ट करता है. इससे हम गैलरी से इमेज को भेज सकते हैं. हम आसानी से मेमरी कार्ड पर फ़ाइल से फाइल भेज सकते हैं. इसे इनस्टॉल करना चाहते हो तो नीचे से इनस्टॉल करिए.
Top File Transfer Apps For Android 7

9. HitcherNet

Top File Transfer Apps For Android 8HitcherNet की मदद से भी वाईफाई डायरेक्ट फीचर से दो उपकरणों के बीच फाइल शेयरिंग के लिए उपयोग कर सकते है. तुम बस app इनस्टॉल करने की जरूरत है और उपकरणों को जोड़ने के बाद आप फ़ाइल जो आप ट्रान्सफर करना चाहते हो उसे सिलेक्ट कीजिये और भेज दीजिये. इससे मल्टीप्ल डिवाइस के बीच कई फ़ाइलों को ट्रान्सफर कर सकते है. इसे भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
Top File Transfer Apps For Android 9

10. Wifi Shoot

Top File Transfer Apps For Android 10Wifi Shoot फ़ाइलों को ट्रान्सफर करने के लिए एक लोकप्रिय Android app है. हम वाईफाई फीचर की मदद से इमेज, ऑडियो, वीडियो, और बड़ी फ़ाइलों को ट्रान्सफर कर सकते हैं. इसे भी बहुत लोग यूज़ करते है. इसे भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. (Android me File Transfer Karne Ke Liye Top 10 Apps)
File Transfer Apps For Android



Conclusion


दोस्तों ये एंड्रॉयड के लिए सबसे अच्छे फ़ाइल ट्रान्सफर के एप्लीकेशन है. अगर आप चाहे तो इन में से किसी भी एप्स डाउनलोड कर सकते है और अगर आपको इस पोस्ट में कोई दिक्कत है या तो कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट के जरिये हमें बता सकते है हम आपकी पूरी मदद करेंगे.

ये भी पढ़े: Android Phone Root Kaise Kare Without PC

0 comments:

Post a Comment