एंड्राइड फ़ोन के लिए टॉप 10 कॉल रेकॉर्डिंग एप्लीकेशन
आज में आपको ये नही कह सकता की हम फोन कॉल रेकॉर्ड क्यूँ करते है.फोन रेकॉर्ड करने के बहुत से वजह हो सकते है.हम कभी कभी किसी इंपॉर्टेंट कॉल को रेकॉर्ड करना चाहते है,इसके लिए हम प्ले स्टोर से बहुत से apps डाउनलोड करते है लेकिन आज मे आप लोगो के साथ कुछ बेहतरीन एंड्राइड मोबाइल app शेर करूँगा. हर किसी के पास कुछ मिले ना मिले एक अच्छा सा android स्मार्टफोन जरुर मिलेगा. सो दोस्तो आज मे आप लोगो के साथ टॉप 10 बेस्ट कॉल रेकॉर्डिंग एप्स शेर करूँगा. आप लोग जानते हो कॉल रेकॉर्डिंग क्या हे. अगर आप किसी से कोई जरूरी बात कर रहे हो तो आप कहे तो उस दोस्त की फोन इस रेकॉर्डिंग एप्स से रेकॉर्ड कर सकते हो. तो चलिए जानते है इन टॉप 10 एप्लीकेशन के बारे में. Android Mobile Ke Liye Top 10 Call Recording Apps
Top 10 Best Call Recorder For Android in Hindi
1. Call Recorder - ACR
इस एप्स को बहुत लोग यूज़ कर रहे हे. इस एप्स के यूज़र रेटिंग भी बहुत अच्छा हे. आप चाहे तो इस एप्स को अपने मोबाइल फोन पर इनस्टॉल करके चेक कर सकते हे. इस एप्स मे आपको बहुत अच्छा फीचर्स मिलेगा जैसे की आप इस एप्स से Mp3, AAC, WAWE फॉर्मॅट पर ऑडियो सेव कर सकेंगे. इस एप्स को अपने मोबाइल पेर इनस्टॉल करने के लिए नीचे के गूगल प्ले बटन पर क्लिक की जिए.
2. Automatic Call Recorder
Automatic Call Recorder स्वचालित रूप से सभी कॉल रिकॉर्ड करने के लिए बहुत अच्छा एप्स है. इस एप्स से आप खूब ईज़ी से कोई वी कॉल रेकॉर्ड कर सकते हो. इस की साइज़ बोहुत छोटी हे ओन्ली 4 mb. अगर आप इनस्टॉल करना चाहते हो तो नीचे गूगल प्ले बटन पर क्लिक करिए.
3. All Call Recorder
All call recorder अपने एंड्रॉयड फोन के लिए सरल और कुशल कॉल रिकॉर्डर है. इस एप्स मे भी बहुत अच्छा फीचर्स हे. आप चाहे तो कॉल रेकॉर्ड करने के बाद बहुत ईज़ी से अपने रेकॉर्डिंग शेर कर सकते हो. जैसे के फ़ेसबुक , ट्विटर , गूगल ड्राइव etc. इस एप्स को अपने मोबाइल पेर इनस्टॉल करने के लिए नीचे के गूगल प्ले बटन पर क्लिक कीजिए. Android Mobile Ke Liye Top 10 Call Recording Apps
4. Galaxy Call Recorder
इस एप्स को डिज़ाइन किया हे सॅमसंग गॅलक्सी के लिए लेकिन इस एप्स कोई वी आंड्राय्ड मोबाइल पे इनस्टॉल कर सकते हो इस एप्स को. आप चाहे तो इस रेकॉर्डिंग app को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कर सकते हो. इस एप्स को अपने मोबाइल पेर इनस्टॉल करने के लिए नीचे के गूगल प्ले बटन पर क्लिक कीजिए.
5. Call Recorder
इस एप्लिकेशन को आप एक बहुत ही आसान तरीके से अपने सभी कॉल रिकॉर्ड अच्छी तरह से कर सकते हो. इस एप्लिकेशन को इनस्टॉल करने के बाद, यह आटोमेटिक रूप से जैसे ही आप कॉल करते हो तो ये रिकॉर्डिंग शुरू कर देंगे. इस एप्स को अपने मोबाइल पे इनस्टॉल करने के लिए नीचे के गूगल प्ले बटन पर क्लिक कीजिए.
6. RMC: Record My Call
Record My Call एक अन्य बहुत अच्छा एंड्रॉयड फोन रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन है. यह सभी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल का रेकॉर्डिंग बहुत सरल रूप से करता है. यह भी बहुत सरल और मुक्त कॉल रिकॉर्डिंग एप्स है. Record My Call अपने मोबाइल पे इनस्टॉल करने के लिए नीचे के गूगल प्ले बटन पर क्लिक कीजिए.
7. Smart Auto Call Recorder
यह एंड्रॉयड के लिए सभी कॉल रिकॉर्डिंग एप्स में एक और सबसे अच्छा एप्स है. यह एक कॉम्बो पैक है जो स्क्रीन लॉक और कॉल रिकॉर्डर भी करता है. हम आवाज रिकॉर्ड करने के लिए विभिन्न स्वरूपों में ऑडियो का चयन कर सकते हैं. Smart Auto Call Recorder मोबाइल पे इनस्टॉल करने के लिए नीचे के गूगल प्ले बटन पर क्लिक कीजिए. Android Mobile Ke Liye Top 10 Call Recording Apps
8. Automatic Call Recording
यह एंड्रॉयड उपयोगकर्ता के लिए एक और अच्छी कॉल रिकॉर्डिंग app है. यह ग्राफिक्स और इंटरफ़ेस का उपयोग करने के लिए आसान app है. यह आटोमेटिक रूप से रिकॉर्डिंग बटन दबाने के बिना कॉल रिकॉर्ड शरू कर देता है. इसे भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
9. Auto Call Recorder
यह एंड्रॉयड फ़ोन के लिए कॉल रिकॉर्डिंग में एक अद्भुत एप्स है. हम सभी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल रिकॉर्ड कर सकते है. हम इसमें फोन करने वाले की फोटो, नाम आदि जोड़ सकते हैं. हमें इस के लिए अलग क्षुधा की जरूरत नहीं है. Auto Call Recorder भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
10. Call Recorder Pro
Call Recorder Pro एक पेड एप्लीकेशन है लेकिन इनके फीचर बहुत अच्छे है. कॉल रिकॉर्ड की गुणवत्ता भी बहुत अच्छी है. इस एप्लिकेशन को आप आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग इनेबल और disable कर सकते है. Call Recorder Pro को मोबाइल पे इनस्टॉल करने के लिए नीचे के गूगल प्ले बटन पर क्लिक कीजिए. Android Mobile Ke Liye Top 10 Call Recording Apps
* Final Word
दोस्तों आज मैंने अपने एंड्रॉयड फोन के लिए आपको इन सबसे उपयोगी टॉप 10 कॉल रिकॉर्डर के बारे में बताया है, लेकिन आपको कोन सी एप्लीकेशन अच्छी लगी वो भी हमें कमेन्ट के जरिये बताये और अगर इस एप्लीकेशन के बारे में आपको कोई प्रॉब्लम आ रही है या तो कोई दिक्कत है तो आप हमसे कमेंट के जरिये मदद ले सकते है. Android Mobile Ke Liye Top 10 Call Recording Apps
ये भी पढ़े: सेल्फी फोटो के टॉप 5 एप्लीकेशन
0 comments:
Post a Comment