Saturday, 30 April 2016

Facebook Account Delete Ya Deactivate Kaise Kare

दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको Facebook Account Delete Ya Deactivate करना सिखाऊंगा. Deactivate Account करने का मतलब है की आप फ़ेसबुक अकाउंट थोड़े दीनो के लिए छोड़ रहे है और आप दुबारा भी अपना account activate कर सकते है. फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करने के बाद आपकी फ़ेसबुक प्रोफाइल और जो भी अपने आज तक activities की है वो सब फ़ेसबुक से हट जाएगी. फ़ेसबुक आपके डेटा को संभाल के रखेगा, आप जब कहे अपने अकाउंट को reactivate कर सकते है.

फेसबुक अकाउंट डिलीट मतलब है की आप फ़ेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए बंद करना चाहते हो. आप डिलीट किया हुआ अकाउंट दुबारा से चालू नही कर सकते, आपको अगली बार नया अकाउंट ही बनाना पड़ेगा. फ़ेसबुक अकाउंट delete करने से पहले आप अपने Facebook Data Download कर सकते है. facebook account delete kaise kare ये जानने से पहले deactivate और delete के बारे में जान ले. हम सभी जानते हे की सोशियल नेटवर्किंग साइट्स मे Facebook एक बड़ा नाम हे. तो, जब बात आती हे अपने ID, PROFILE या Account को band करने की तब आपको दो तरह क ऑप्शन मिलते हे. 1. Account deactivation, 2. Account delete

Account deactivation: फ़ेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करने से फ़ेसबुक पर आपको कोई search नही कर पाएगा. ओर आपको कोई massage,  notification ओर friends request भी नही आएगा  इसका ये मतलब नही है की आपका फ़ेसबुक अकाउंट पर्मनेंट्ली बंद हो गया हे. facebook account deactivate करने से आपका अकाउंट कुछ दीनो के लिए फ़ेसबुक पर नही दिखेगा. फ़ेसबुक अकाउंट deactivate करने के बाद आप जब चाहे आपना Facebook account ko reactivate कर सकते हो. फ़ेसबुक अकाउंट deactivated करने से आपका फोटोस या स्टेटस कोई देख नही पाएगा.

Account delete: जेसा की आपको नाम से ही पता चल रहा हे इस ऑप्शन से आपकी फ़ेसबुक अकाउंट पूरी तरह से delete हो जाएगी. एक बार प्रोसेस होने के बाद आप वापस अपने प्रोफाइल को नही चला पाओगे. अगर आपको फिरसे फ़ेसबुक चलाना हे तो new account बनानी पड़ेगी.

• Facebook Friend List Hide Kaise Kare
• Facebook Se Videos Kaise Download Kare
facebook account delete kaise kare

Facebook Account Deactivate Kaise Kare

Step 1: सबसे पहले आप फेसबुक लॉग इन करे.

Step 2: फिर उपर राइट कॉर्नर मे से डाउन्वार्ड arrow पर क्लिक करे और इसमें "Settings" पर क्लिक करे.

facebook account deactivate kaise kare

Step 3: उसमे आप ''Security'' पे क्लीक करे.

facebook account delete kare

Step 4: फिर आप ''Deactivate your account'' पे क्लिक करे.

facebook account kaise hataye

Step 5: दोबारा ''Deactivate your account'' पे क्लिक करे.

Facebook Id delete kaise kare

Step 6: अब अगले पेज में आपको फेसबुक डीएक्टिवेट करने का कारन पूछेगा उसमे आप कारन सिलेक्ट करे. में यह पे ''I have another Facebook account.'' सिलेक्ट करता हु. कारण सिलेक्ट करने के बाद ''Deactivate'' बटन पर क्लिक करे.

Facebook Id delete kaise kare

Step 7: उसके बाद एक पॉपअप खुलेगा उसमे ''Deactivate Now'' पे क्लीक करे.

Facebook Account Remove Kaise Kare

दोस्तों फेसबुक अकाउंट Deactivate हो चूका है. अब हम ये जानेंगे की फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे.

Note : अगर आपने फ़ेसबुक पर page या Group बना रखा है तो Facebook Account ko Deactivate करते ही वो पेज या ग्रूप delete हो जाएँगे . तो बेटर यही है की आप अपने पेज या Group ka Admin किसी ओर को बना दे .

ये भी पढ़े:
• Facebook Page Kaise Banaye
Free Android Mobile App Kaise Banaye
• Hard Disk Ki Puri Jankari or Types of Hard Disk

Facebook Account Delete Kaise Kare

Step 1: सबसे पहले आप फेसबुक लॉग इन करे.

Step 2: लॉग इन करने के बाद आप ये URL पे जाये.

https://www.facebook.com/help/delete_account
Step 3: फिर जो पेज खुलेगा उसमे ''Delete my account'' पे क्लिक करे.

Facebook Account temporarily delete kaise kare

Step 4: फिर आपको फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड और कोई सवाल पूछेगा उसका जवाब दे फिर OK बटन पे क्लिक करे.


How to delete Facebook Account in Hindi

अब आपका अकाउंट 14 दीनो के बाद डिलीट होगा इस लिए 14 दिनों अंदर अगर आप अपना Account ओपन करोगे तो डिलीट नही होगा. अगर आप डेलीट की request को cancel करना चाहते है तो अपने अकाउंट मे दुबारा से login करके आप अपने अकाउंट को delete होने से बचा सकते है.

दोस्तों मुझे उमीद है की आपको Facebook Account Delete Ya Deactivate की पोस्ट पूरी तरह से समज में आ गयी होगी अगर आपको कोई प्रॉब्लम है या कुछ समजे नही तो आप हमे कमेंट कर सकते है हम आपकी पूरी मदद करेंगे और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आए तो इसे सोशियल मीडीया पर अपने फ्रेंड्स के साथ शेर ज़रूर करे.

1 comment: