Truecaller एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन है. आज कल हर किसी स्मार्टफोन मे truecaller होता है. जिसमे कॉल करने वाले का Name भी शो हो जाता है. पर कभी कभी हम नही चाहते की हमारे नंबर पर हमारा नाम शो हो. इसके इस्तेमाल से आपकी निजता की एक समस्या भी पैदा होती है कि कोई भी आपका Number Truecaller पर सर्च करता है तो वो Apka Name जान सकता है खासकर परिवार के नंबर. अगर आपने अपने Mobile Pe Truecaller को इंस्टाल किया तो यह आपके सारे कांटेक्ट लिस्ट का बैकअप बनाकर अपने सर्वर पर अपलोड कर देता है. मान लीजिये आपके फ़ोन में 200 कांटेक्ट है तो ये एप्प उन 200 नंबर का बैकअप बनाकर अपने सर्वर पर अपलोड करेगा.
वैसे तो यह काम की truecaller app है हम किसी अनजान कॉल का पता लगा सकते है. पर कुछ लोग अपनी privacy के लिए चाहते है. की कोई उनके नंबर का पता न लगा पाए. इस लिए वो यह कोशीश करते है. की अपने नंबर को true caller se hatade. पर कई बार वो यह कर नही पाते. अगर आप भी उनमे से एक है या फिर आप भी अपना नंबर हटाना चाहते है. अगर आपने कभी इस एप्प को इस्तेमाल नहीं किया है लेकिन आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार ने किया है और उसके फोन में आपका नंबर सेव है तो आपका नंबर सर्च करने पर आपका नाम इस एप्प पर शो होने लगेगा.
Truecaller पर हमारे नंबर की भी डीटेल्स कोई भी आसानी से देख सकता है ये एक मैन प्रोब्लेम है जिनको आपने नंबर की प्राइवसी रखनी होती है उनके लिए. फिर वो लोग नंबर रिमूव करने की कोशिश करते है पर नही हो पाता. अगर आप उनी लोगो मेसे है तो आपकी प्रोब्लेम सॉल्व हो जाएगी. तो अगर आप अपना नाम और number True Caller से हटाना चाहते है तो आप इन टिप्स से अपने आप को वहां से हटा सकते है. अगर आपने truecaller se apna number hatana चाहते है तो आप मेरी स्टेप को फॉलो करे. इसके लिए 2 स्टेप्स है जिसकी मदद से आप अपना फ़ोन नंबर हटा सकते है. लेकिन इसके लिए आपके पास Truecaller का अकाउंट होना चाहिए. पहले आपको Truecaller App से अपना अकाउंट Deactivate करना पड़ेगा.
Truecaller Se Apna Number Remove (Unlist) Kaise Kare
Step 1: सबसे पहले आप निचे दिखाए गये ICON पे क्लिक करे.
Step 2: फिर उसमे आप "Settings" पे क्लिक करे.
Step 3: Settings में जाने के बाद आप "About" पे क्लिक करे.
Step 4: फिर उसमे आपको निचे "Deactivate Account" ऑप्शन दिखेगा उसमे क्लिक कीजिये.
Step 5: अब आपको Yes और no पूछा जाएगा उसमे आप "Yes" पे क्लिक करे.
Step 6: फिर आप ये लिंक ओपन करे www.truecaller.com/unlist (ये लिंक browser में खोले)
Step 7: लिंक पे क्लिक करने के बाद वेबपेज खुलेगा उसमे एक unlist फॉर्म खुलेगा उस फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर डाले, और सभी reason सिलेक्ट करे और सही तरीके से फॉर्म भरने के बाद "UNLIST" पे क्लिक करे.
Step 8: Unlist पे क्लिक करते ही एक पॉपअप खुलेगा उसमे ओके करे. और फिर कुछ ही घंटो में आपका नंबर Truecaller से निकल जाएगा और आपके नंबर की इनफार्मेशन भी किसी को नही दिखेगी.
दोस्तों आज मैंने आपको Truecaller Se Apna Name or Number हटाना सिखाया मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट समज में आ गयी होगी अगर आपको इस पोस्ट में कोई प्रॉब्लम है या तो कुछ समज नही आ रहा कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हे में आपकी पूरी मदद करूँगा.
ये भी पढ़े:
• Android Mobile Ke Liye Top 10 Call Recording Apps
• Android Mobile Ke Liye Top 10 Call Recording Apps
0 comments:
Post a Comment