Wednesday, 20 April 2016

Facebook Page Kaise Banaye

दोस्तों Facebook आज सबसे पॉपुलर Social Networking साइट है जिससे हम लोगों से जुड़े रहते हैं चाहे वो इंसान दुनिया के किसी भी जगह रहता हो. लेकिन फ़ेसबुक से आप अपने प्रॉडक्ट अपनी Website / Blog या किसी संस्थान का प्रमोशन भी कर सकते हैं. क्यू की आज Facebook Se Promotion करना बहुत आसान हो गया है. इस लिए Facebook Pe Page बना कर हम अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते हैं. यहा पर आपके बिज़नेस की ऐड बहोत ही फास्ट होंगी क्यो की सारी दुनिया ही फ़ेसबुक साइट यूज़ करते है और सोशियल मीडीया का क्रेज़ तो आप जानते ही है. 

आज कल तो अच्छी या ग़लत बातो का वाइरल होने का कारण Social Media ही है. सोशियल मीडीया से कोई भी बात हो बहोत ही जल्दी वाइरल हो जाती है. और आज काल तो छोटे बड़े सभी लोग facebook use करते है. इस लिए आप अगर कोई बिज़नेस या काम करते है जैसे आपके बिज़नेस या किसी product या और कोई भी बात को प्रमोट करना है तो फ़ेसबुक एक बिल्कुल फ्री सर्विस देता है. अगर आप अपने बिज़नेस का या वेबसाइट का Facebook Page Banana चाहते है तो सबसे पहले फेसबुक में अकाउंट होना जरुरी है.

Facebook Pe Page Kaise Banate Hai

Facebook Page ke Fayde

Facebook Page गूगल के सर्च मे उपर आते है, इससे आपका Business Badhega और लोग दूर दूर तक के लोग  आपके बिज़नेस को जान पाएँगे. अगर आपकी वेबसाइट है तो आपके Visitor बढ़ जाएँगे , क्यू की गूगल Search Engine के बाद दूसरे नंबर पे  फ़ेसबुक से ही विज़िटर अधिक आते हैं. फ़ेसबुक पेज बनाना बिल्कुल फ्री है, इसका मतलब आप अपने बिज़नेस को फ्री मे प्रमोट कर सकते है, तो चलिए ज्यादा टाइम ना बर्बाद करते हुए अपने टॉपिक पर आते है, ओर जानते है Facebook Page Kaise Banaye

Facebook Page Kaise Banate Hai

Step 1: सबसे पहले आप फ़ेसबुक पर जा कर अपना अकाउंट लोग इन करे.

Step 2: अब आप राईट साइड पे कोने मे एक एरो होगा उसपर क्लिक करे फिर "Create Page" पर क्लिक करे.

Facebook Par Fan Page Kaise Banaye

Step 3: फिर एक Page खुलेगा उसपर से आप अपने पेज के लिए केटेगरी सिलेक्ट करे. आप अगर अपने लोकल बिज़नेस को बढाने के लिए पेज बना रहे है तो पहला बॉक्स सिलेक्ट करे. या तो फिर आप अपने हिसाब से कोई और Catagory सिलेक्ट करे.

Facebook Page Kaise Banaye

Step 4: फिर दूसरा बॉक्स खुलेगा उसमे आप अपने हिसाब से डिटेल भरे और फिर "Get Started" पे क्लिक करे.

Apna Facebook Page Kaise Banate Hai

Step 5: अब आप अपने पेज की इन्फर्मेशन मीन्स about page आपके पेज पे आप क्या बताना चाहते है अपने क्यो ये Page Create Kiya अगर आपका कोई बिज़नेस है तो उसके बारे मे इनफर्मेशन डाल दे अगर website ka page है वेबसाइट के बारे मे वेबसाइट मे क्या हे किस रिलेटेड ये साइट है ऐसे 2 लाइन मे इन्फर्मेशन डाले. अगर आपके पास वेबसाइट नही है तो भी चलेगा.

Facebook Page kyu banaye

Step 6: अब आप "Save Info" पे क्लिक करे.

Step 7: अगली स्टेप मे आपको अपने पेज के लिए एक Profile Picture सिलेक्ट करना होगा और फिर "Next" बटन पे क्लिक करे.
Facebook Business Page Kaise Banaye hindi

Step 8: और फिर अगर आप इस पेज को अपने फेवरिट मे ऐड करना चाहते हो तो "Add to Favourites" पर क्लिक करे. Favourites सेक्शन आपके फ़ेसबुक होम पेज पर होता है. अगर नही करना है तो "Skip" पर क्लिक करे.

Facebook Page Kaise Banaye in Hindi

Step 9: अब आगे के पेज में आपको पूछा जाएगा की इस पेज को कोन कोन दिख सकता है. तो थोड़ी डिटेल उसमे भी भरनी है.

Blog Ya Business Ke Liye Facebook Page Kaise banaye

1. Location: इस मे आप country, या फिर कोई city डाल सकते है. जो प्लेस आप सिलेक्ट करेगे वही के लोग आपके पेज को देख ओर लाइक कर पाएगे.
2. Age: यहा पर आपको यह select करना है की आपके पेज को किस उमर से किस उमर तक के लोग देख सकते है.
3. Gender: इस मे आप सिलेक्ट करे की आपका पेज सिर्फ़ आदमी देखे या सिर्फ़ औरत देखे या दोनो.
4. Interests: इस बॉक्स मे आप अपने interest के हिसाब से पेज सिलेक्ट कर सकते है.
5. Languages: आप अपने Facebook Page की भाषा सिलेक्ट करे.
6. Save: पूरी जानकारी भरने के बाद Save पर क्लिक करे.
7. Skip: अगर आप ये सब अभी नही भरना चाहते तो आप इसे बाद मे भी भर सकते है तो आप इसे skip भी कर सकते हो.

दोस्तों आपका फेसबुक पेज तैयार हो गया है. तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको कही भी या किसी भी स्टेप में कोई प्रॉब्लम है या तो कुछ समज नही आया तो आप कमेंट करके पूछ सकते है में आपकी पूरी मदद करूँगा. और ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप हमारा फेसबुक पेज लाइक जरुर करे और दोस्तों के साथ शेयर भी करे.

0 comments:

Post a Comment