Tuesday 1 March 2016

Google Gmail Par Email Account Kaise Banaye

Gmail Par Email Id Kaise Banaye


make email id in hindi
आज की दुनिया में हर कोई चाहता है की उसके पास एक Email अकाउंट हो,  सारी दुनिया अब इंटरनेट पर आ गयी है, अगर कोई जॉब के लिए अप्लाइ करता है तो उसे Email अकाउंट जरूरी है, कोई अगर बॅंक अकाउंट बनाता है तो उसे भी आज कल Email अकाउंट जरूरी है. Email अकाउंट आज कल के जमाने मे एक इंपॉर्टेंट चीज़ बन गयी है. अगर आपके पास एमाइल अकाउंट नही है तो आप आज के समय में पीछे रह जाओगे क्योकि इंटरनेट का कोई भी ज़रूरी काम Email id के बिना लगभग असंभव है.

ईमेल आईडी क्या है - Email ID Kya Hai? (What is Email in Hindi)


अपने लेटर के बारे में तो सुना ही होगा? Email बिल्कुल एक लेटर की तरहा है, बस फर्क इतना है की ये एलेक्ट्रॉनिक रूप में है, तभी इसे हम E (Electronic) Mail है. Email ID आपकी एक वर्चुअल ID होती है जिसकी मदद से आप किसी दूसरे की Email ID पर मेसेज सेंड कर सकते हो इंटरनेट के माध्यम से. जो Email ID होती है उसमे हमारा username होता है ओर आखरी मे जिस साइट पर हमने Email का अकाउंट बनाया है उसकी लिंक होती है ओर दोनो के बीच मे @(at the rate) का साइन होता है.

Email ID आप किसी भी ईमेल साइट पर बना सकते हो Yahoo, Microsoft या Gmail. पर मे आपको Gmail पर ID बनाकर दिखाऊंगा क्यू की ये गूगल की सर्विस है और Gmail बाकी सब Email कंपनीज़ से ज्यादा सुरक्षित है और इसके ओर भी फ़ायदे है. इस पोस्ट मे हम जानेगे की Email अकाउंट कैसे बनाए, Email अकाउंट देने वाली Gmail सेवा के बारे मे हम जानेंगे. चलो तो फिर पढ़ते हे Gmail अकाउंट कैसे बनाते है.

जीमेल पर अकाउंट कैसे बनाए (How to Make Email ID in Hindi)


Step 1: सबसे पहले आप www.gmail.com पर जाये और उसमे Create Account बटन पर क्लिक करे.

internet tips in hindi

Step 2: फिर उसमे एक फॉर्म खुलेगा, उसमे आपको अपनी पूरी डीटेल भरनी है. पहले में उस फॉर्म को दो हिस्सों में बात देता हु.
gmail tips in hindi

1- सबसे पहले अपना Name ओर Surname लिखे.

2- Chosse your username इस बॉक्स मे आपको अपना यूजर नाम लिखना है. Username मे ऐसा नाम भरना पड़ेगा जो पहले किसी का ना हो. उदाहरण आपका नाम sudhir है तो आप sudhir लिखो पर error आए तो उसमे कुछ नंबर लगा दो जैसे sudhir141 या फिर कोई दूसरा.

3- अब Password इसमे थोड़ा दिमाग़ लगाये. क्योकि अगर आप अपना मोबाइल या कार के नंबर को पासवर्ड रखने का सोच रहे हो तो आप गलती कर रहे है, कोई भी कल आपका अकाउंट खोलकर उल्टे सीधे काम करलेगा ओर फस आप जाओगे. जितना मुश्किल पासवर्ड होगा उतना ही सुरक्षित आपका अकाउंट रहेगा. पासवर्ड ऐसा चाहिए  जो आपको आसानी से याद रही ओर दूसरा कोई पता ना कर पाए. पासवर्ड मे नंबर (12345) शब्द (ABCabc) ओर स्पेशल (@#$%!) को मिलकर जो आप चाहे वो पासवर्ड रख सकते हो. 

4- Confirm your password: जो उपर पासवर्ड लिखा है बिल्कुल वही पासवर्ड यहा भी डाले.

5- अब Birthday में आपको आपकी जो भी जन्म तारिक़ हो उसको भरना है. महीना/तारिक़/साल इस फ़ॉर्मट मे भरना है.

6- Gender में आप male हो या female वो सेलेक्ट करना है अगर आप पुरुष हो तो male अगर आप स्त्री हो तो female.

7- Mobile Number में अपना मोबाइल नम्बर डाले.

8- Your current email address में अगर आपके पास दूसरी email id है तो डाले नही तो उसे खाली ही रहने दे.

9- Prove you are not a robot अब जो शब्द लिखकर verify करने का ऑप्शन आ रहा है आप उसको टिक करके रहने दे या फिर शब्दों को नीचे डालकर verify करे.

10- Location मे आप किस कंट्री से हो सिलेक्ट करले. अगर इंडिया से हो तो INDIA सिलेक्ट करले.

11- I Agree: अब Gmail की term conduction के लिए वहा टिक करदे.

12- फिर Next Step की बटन पर क्लिक करो.

Step 3: अगले स्क्रीन पर आपको अपना मोबाइल नंबर verify करना हे, गूगल ये पता लगता हे की जो अकाउंट आप बना रहे हे वो सच मे आपका अकाउंट हे या नही, इससे फेक अकाउंट्स बनाना की बहुत कम चान्सस रहते हे.इस प्रोसेस मे आपको अपना मोबाइल नंबर फोन नंबर बॉक्स मे डालना हे.और Continue बटन पर क्लिक करना हे. आपको ऐसे स्क्रीन दिखेगी.

new email id kaise banaye

Step 4: Continue बटन  पर क्लीक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक मेसेज आएगा, उस मेसेज मे गूगल ने एक कोड सेंड किया होगा वो कोड 5 डिजिट कोड रहता हे, वो कोड आपको यहाँ डालना है. फिर Continue की बटन पर क्लिक करे. 

Google Par Gmail Account Kaise Banaye

Step 5: उसके बाद आपको एक Welcome मेसेज आएगा वहा पे आप Continue Gmail पे क्लिक कीजिये.

Gmail Par E-Mail Account Kaise Banaye

Step 6: फिर आपका Gmail ओपन हो जायेगा. और आप वहा gmail team के 3 मेल आये होगे उसे देख सकते है. और अब आपका email id तैयार है.

Gmail मे साइन इन ओर साइन आउट कैसे करे (Gmail me Sign In or Sign Out kaise kare)


Step 1: Sign In करने के लिए www.gmail.com पर जाओ ओर अपना एमाइल ओर पासवर्ड डालकर Sign In पर क्लिक करे.

Email id kaise banaye gmail par

Step 2: फिर आपका सभी वर्क हो जाने के बाद Sign Out करना ना भूले.

Step 3: Sign Out करने के लिए  उपर कॉर्नर मे arrow पर क्लिक करके Sign out की बटन पर क्लिक करे.

Gmail Par Account Karke Email Id Kaise Banaye

Google Account का कहा उपयोग है Google Account ka Kaha Use hai


दोस्तों हम अपनी गूगल अकाउंट से गूगल की जितनी भी सर्विस है उन सब पर login करने मे उपयोग होगी. ये कुछ सर्विस जिन पर हम अपनी email ओर पासवर्ड से लॉग इन कर सकते है. जैसे की Gmail, Youtube,   Google+, Blogger, Google Map, Google PlayStore, Google Adsense, Google Drive etc.....

दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आ गई होगी और आपने अपना Email id बना लिया होगा. इस प्रोसेस को करते समय आपको कुछ प्राब्लम होता है तो आप कॉमेंट करके मुझसे पूछ सकते है में आपकी मदद जरुर करूंगा.

0 comments:

Post a Comment