Saturday, 15 October 2016

Student Online Part Time Job Se Paise Kaise Kamaye

स्टूडेंट ऑनलाइन पार्टटाइम जॉब से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों बहुत से स्टूडेंट अपने पॉकेट मनी के लिए कुछ एक्सट्रा मनी अर्न करने के लिए तरीके ढूंढते रहते है, और वो पार्ट टाइम जॉब से पैसे कमाते है, आजकल इंटरनेट पैसे कमाने का ऐसा ज़रिया बन गया है जिस से इन्टरनेट यूज़र्स बढ़ते जा रहे है. इंटरनेट से कोई भी स्टूडेंट घर बैठे वीधाउट इनवेस्टमेंट ऑनलाइन मनी अर्न कर सकता है, इस आर्टिकल के ज़रिए मे आपको बताऊंगा कैसे आप इंटरनेट के ज़रिए ऑनलाइन मनी अर्न कर सकते है. 

यदि आप एक कॉलेज स्टूडेंट है और आपके पास फुल टाइम जॉब करने के लिए टाइम नही है तो आप इंटरनेट पर ही घर बैठे ऑनलाइन जॉब करके बढ़िया पैसे कमा सकते है. इस आर्टिकल के लिखने का मैन रीज़न यही है कॉलेज स्टूडेंट को ये इन्फर्मेशन दिजाये की वो कैसे और कहा ऑनलाइन जॉब करके पैसा कमा सके. इंटरनेट एक बहुत ही बढ़िया मध्यम है इन्फर्मेशन लेने के साथ साथ पैसा कमाने का. इंटरनेट पर ऐसे बहुत से तरीके है जहा से आप पार्ट टाइम मे काम करके पैसे कमा सकते. students online paise kaise kamaye 2017

•   Android Mobile Ke Top 12 Free Calling Apps

दोस्तों इंटरनेट के ज़्यादा से ज़्यादा ऑनलाइन जॉब वीधाउट इनवेस्टमेंट का होता है मतलब् आपको किसी भी प्रकार की कोई पैसा कही पर भी इनवेस्ट नही करना होता है लेकिन कुछ ऐसे भी प्लेस है जहा पर आपको पैसे कमाने के लिए कुछ पैसे इनवेस्ट करना पड़ता है. इंटरनेट के ज़्यादा से ज़्यादा ऑनलाइन जॉब मे स्किल और जानकारी की ज़रूरत होती है. लेकिन एक बार जब आप जॉब स्टार्ट कर लेंगे तब आपको उसमे जानकारी होती जाएगी की आप उस काम से बढ़िया पैसे कमाने लगेगे. इस पोस्ट मे हम टॉप बेस्ट पार्ट टाइम वर्क की बात करेंगे जिसे करके स्टूडेंट पढ़ाई के साथ साथ अपने पर्सनल एक्सपेन्सस भी अड्जस्ट कर सकते हैं.

internet part time earn money 2017

ऑनलाइन जॉब के फायदे - Online Job Ke Fayde

आसानी से काम कर सकते है - Aasani se Kam Kar Sakte Hai

ऑनलाइन जॉब का दूसरा फायदा ये है की यहा पर आपको किसी भी प्रकार का कोई प्रेशर नही होता है. आमतौर पर देखा गया है की बहुत से लोग अपने काम के प्रेशर मे अपना जॉब छोड़ देते है. क्योकि उनकी ये सीकायत होती है की उनको बहुत ज़्यादा काम दिया जाता है जिनकी वो अपने टाइम मे नही पूरा कर पाते है. लेकिन ऑनलाइन जॉब मे ऐसी कोई बात नही है, यहा पर आपको आपके काम का कोई प्रेशर नही होता है.

यहा पर आप अपने हिसाब से काम चूज़ करते है मतलब जितना आप काम करेगे उतना ही आपको पैसे मिलेगे. मतलब् यदि आपको किसी भी दिन कोई काम करने का मन नही कर रह है तो आपके उस दिन काम ना करके किए वजह से आपको कोई नुकसान नही होगा. और नेक्स्ट दिन आपको एक्सट्रा काम भी नही करना होगा. मतलब् सभी चीज़ो को मिला कर आपको ऑनलाइन जॉब मे किसी भी प्रकार का कोई प्रेशर नही होता है. online paise kamane ke tarike 2017


वर्क का कोई फिक्स टाइम नही होता है - Kaam Kabhi Bhi Kar Sakte Hai

जब आपका किसी कंपनी मे जॉब लगता है तो आपको डेयली मॉर्निंग मे उठकर ऑफीस के लिए जाना होता है और कभी कभी लेट होने पर आपको डाट भी पढ़ती है. लेकिन ऑनलाइन जॉब मे ऐसा कुछ नही है यहा पर जॉब का कोई फिक्स टाइम नही होता है. आप अपने टाइम के खुद बॉस होते है जब आपका मन करे तब काम करे नही तो बंद करके रख दे. Online student job 2017

आपके जॉब के बारे मे बोलने वाला कोई नही होता है. यदि आपको दिन मे टाइम नही मिलता है तो आप ऑनलाइन जॉब को रात मे भी कर सकते है. अगर आप ऑनलाइन जॉब करते है तो ये आपके पढाई मे कोई बाधा नही डालता. आप दिन मे अपनी पढाई और दूसरे काम करे और यदि आपको नाइट मे टाइम मिले तो आप अपना ऑनलाइन जॉब रात मे करे.

Student Ke Liye Best Online Job

1. टूटरिंग जॉब्स -Tutoring Jobs

अगर आपके अंदर टीचिंग स्किल्स अच्छी है और आप इन्टरनेट के ज़रिए पैसे कमाने का शौक रखते है तो टूटरिंग जॉब्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है, इसमे आप स्टूडेंट्स को ऑनलाइन टीचिंग करवा सकते है और उन्हे ऑनलाइन कोचिंग करवा सकते है. इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट्स है जो ऑनलाइन टीचिंग ऑफर करती है और बदले मे आपको अच्छे पैसे देती है. 

टूटर जॉब के लिए वेबसाइट :

    www.tutor.com
    www.tutorvista.com
    www.e-tutor.com
    www.transtutors.com
    www.tutorcare.com

2. माइक्रो-जॉब और ऑनलाइन सर्वे जॉब - Micro Job or Online Survey Job

यदि आपके पास फ्रीलॅन्स राइटिंग के जॉब के लिए टाइम नही है तो आप माइक्रो-जॉब और ऑनलाइन वेबसाइट सर्वे जॉब के द्वारा पैसे कमा सकते है. इस टाइप का जॉब बहुत ही ईज़ी होता है और इसमे टाइम भी कम लगता है. इसमे करना क्या होता है की बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो अपने सर्विस का रिव्यू इंटरनेट यूज़र से लेना चाहती है क्योकि इन्टरनेट यूज़र टेक्निकल रूप से बहुत अनुभव होते है. सर्विस के रिव्यू के बदले मे वो आपको पैसे देते है.

कुछ ऐसे भी माइक्रो-जॉब वेबसाइट है जो किसी भी टाइप का टास्क आपको देती है जैसे-राइटिंग रिव्यू, कमेंट etc और आपसे सर्वे के द्वारा सवाल पूछते है आपको उन सवाल का जबाब सही तरीके से देना होता है. और इसके बदले मे वो आपको हर एक टास्क के पैसे देती है. माइक्रो-जॉब और ऑनलाइन वेबसाइट सर्वे जॉब आप उन्ही वेबसाइट से करे जो वेबसाइट पोपुलर हो क्योकि इंटरनेट पर बहुत से ऐसे स्कॅम(फर्जी) वेबसाइट भी है जो आपसे अपना काम तो निकलवा लेते है लेकिन पैसे देने के टाइम मे पैसे नही देते है. ऐसी वेबसाइट से दूर रहे और जो वेबसाइट पोपुलर ना हो उसको इग्नोर कर दे. में आपको कुछ ट्रस्टेड वेबसाइट के बारे मे बताता हू जहा से आप माइक्रो-जॉब और ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा सकते है.

माइक्रो जॉब वेबसाइट (Micro-job website)

    Fiverr.com
    GigBucks.com
    fiverup.com
    tenbux.com
    seoclerk.com

ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट (Online Servey Website)

    toluna.com
    surveybods.com
    onepoll.com
    opinionworld.in
    surveymonkey.com

•  Life Me Success Hone Ke 15 Tarike

3. आर्टिकल राइटिंग - Article Writing Job

आर्टिकल राइटिंग भी स्टूडेंट्स के लिए इंटरनेट के ज़रिए पैसे कमाने का अच्छा तरीका है, इन वेबसाइट्स पर आप अलग-2 टॉपिक्स पर आर्टिकल लिख कर अच्छे पैसे कमा सकते है. लेकिन आर्टिकल सब्मिट करने से पहले ये देख ले की जिस साइट पर आप आर्टिकल सब्मिट कर रहे है, क्या वो एक ट्रस्टेड साइट है, क्योकि इंटरनेट पर कई ऐसी फेक वेबसाइट्स भी मोजूद है जो आर्टिकल के बदले कुछ भी पैसे नही देती. अगर आपमे राइटिंग स्किल्स है, अलग-20 टॉपिक्स के बारे मे नोलेज है तो आप आर्टिकल राइटिंग पार्ट टाइम जॉब करके अच्छे पैसे कमा सकते है.

आर्टिकल राइटिंग वेबसाइट (Article Writing Website)

    www.iwriter.com
    www.writerlance.com
    www.freelancewriting.com
    www.textbroker.com
    www.triond.com

4. अफिलीयेट मार्केटिंग प्रोग्राम - Affiliate Marketing Program

अगर आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप अफिलीयेट प्रोग्राम यूज़ कर सकते है. ये एडसेंस की तरह ही एक सर्विस है बस दोनो मे फर्क इतना है की adsense ads पर क्लिक होने पर पैसे देता है जबकि अफिलीयेट प्रोग्रामर आपको प्रॉडक्ट सेल होने पर पे करते है. मतलब अफिलीयेट मार्केटिंग से आपकी अर्निंग तभी होती है जब को आपको मिले लिंक के जरिये कोई प्रॉडक्ट खरीदेगा. अफिलीयेट प्रोग्राम पर सेल आपको $40 तो $200 या इससे भी ज़्यादा कमिशन देते है. सपोज़, अगर आपको महीने मे 10 सेल भी मिल जाती है तो आप $500 तो $1000 से ज़्यादा अर्निंग कर सकते हो. मतलब हर महीने आसानी से 30,000 तो 50,000 तक अर्निंग कर सकते हो. online part time job se paise kaise kamaye

अफिलीयेट मार्केटिंग की अधिक जानकरी के लिए आप ये पोस्ट रीड करे, अफिलीयेट मार्केटिंग क्या है ओर इससे इनकम कैसे होती है. या फिर आप सोशियल मीडीया जैसे फ़ेसबुक पर अपने अफिलीयेट लिंक को शेर कर सकते हो. जब भी कोई आपके लिंक पर क्लिक करके कोई प्रॉडक्ट खरीदता है तो आपको इसका कुछ कमिशन मिलेगा यानी इसमे कमिशन तो बहुत है पर ये तभी मिलता है जब कोई आपके लिंक पर क्लिक कर के कोई प्रॉडक्ट खरीदता है.

5. लोगो डिज़ाइनिंग का जॉब - Logo Design Ka Job

लोगो डिज़ाइनिंग का जॉब कॉलेज स्टूडेंट को बहुत पसंद आता है. यदि आप डिज़ाइनिंग करने मे इंटरेस्ट है तो आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से पैसे भी कमा सकते है. लोगो डिज़ाइनिंग का जॉब करने के लिए आपको अच्छी तरह से PhotoShop, Illustrator आनी चाहिए. यदि आपको ये सब नही आता है तो आप अपने लोकल स्टोर से डिज़ाइनिंग का बुक ले कर ये सभी चीज़े लर्न कर सकते है.

यदि आप बड़ीया तरीके से ये सभी चीज़े सीखना है तो आप ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग का कोर्स करके लोगो डिज़ाइनिंग मे एक्सपर्ट बन सकते है. जब आपको बड़ीया तरीके से लोगो डिज़ाइनिंग करना आ जाए तब आप अपने खुद का लोगो बना कर ऑनलाइन सेल कर सकते है.  fiverr एक ऐसा प्लेस है जहा पर बहुत सी ऐसी कंपनी, बलॉगर्स, वेबमास्टेर है जिनको अपने बिज़नेस के लिए लोगो की ज़रूरत पढ़ती है आप अपना बनाया हुआ लोगो फीवर कर सेल करके बहुत ही बड़ीया पैसे कमा सकते है. fiverr एक बहुत ही पोपुलर वेबसाइट है जहा पर लोगो की सेलिंग और बाइंग होती है. लोगो डिजाईन के अलावा फीवर पर और भी कई तरह के डिजाईन भी है जिनको करके आप बड़ीया पैसे काम सकते है. Student part time job se paise kaise kamaye

आपको इसके अलावा इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए की ओर भी जानकारी चाहिए तो आप हमारी साइट के सर्च बॉक्स मे सर्च कर सकते है, आपको इंटरनेट से रुपीज़ कमाने के बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी. आपको मेरी ये पोस्ट कैसी लगी कॉमेंट मे ये बताना ना भूले साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेर भी करे ताकि किसी ओर भी लोगो की मदद हो सके ओर अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो कॉमेंट मे पुछ सकते है.

4 comments:

  1. There's an amazing new opportunity that is now available online.

    Large companies are paying average people just for giving their opinions!

    You can get up to $75 per survey!

    This is available to anybody from any country!

    ReplyDelete
  2. The top things about Clixsense GPT Click Feature:
    1. Upto $0.02 per click.
    2. 5 seconds starting timer.
    3. Re-click every 24 hours.

    ReplyDelete
  3. Get daily suggestions and methods for making $1,000s per day FROM HOME for FREE.
    GET FREE ACCESS TODAY

    ReplyDelete
  4. Kya post Likha hai aap me wow bahut khoob

    ReplyDelete