Sunday, 16 October 2016

Chehre se Black Heads Kaise Nikale

चेहरे से काले धब्बों को कैसे निकाले

चेहरे पर ब्लॅकहेड्स होना नॉर्मल सा हो गया है. ब्लॅकहेड्स ज्यादातर नाक की दोनो तरफ और थोड़ी के नीचे होते है. त्वचा की चिद्रो में तेल और मिट्टी जमा होने से ब्लॅकहेड्स हो जाते है. ब्लॅकहेड की वजह से डेड स्किन की प्राब्लम भी हो जाती है, जिससे चेहरे पर किल मुहाँसे निकलने लगते है और चेहरा बेजान सा दिखने लगता है. ऐसा ज्यादातर उन लोगो में होता है जिनकी स्किन हेल्थी ना हो. ब्लॅकहेड्स की प्राब्लम ज्यादातर ओइली स्किन वालो को होती है. ये प्राब्लम लड़के और लड़कियो किसी को भी हो सकती है. मार्केट में मिलने वाले महेंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खरीदना ईज़ी नही, इसलिए इस आर्टिकल में हम ब्लॅकहेड्स हटाने के उपाय बताने वाले है.

gharelu nuskhe beauty tips in hindi 2017

Black Heads Ke Liye Gharelu Nuskhe - ब्लैक हेड्स के घरेलू उपाय

1. बेकिंग सोडा - baking soda

पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिला कर एक पेस्ट बना ले और चेहरे पर ब्लॅकहेड्स वाली जगह पर 20 से 25 मिनिट के लिए लगा कर रखे और उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो ले, आपको ब्लॅकहेड्स से छुटकारा मिलेगा. Chehre se Black Heads Kaise Nikale Hindi Beauty Tips 2017

2. नीबूं, शहद और चीनी - Nimbu, Shahad, Chini

इन तीनो चीजो के मिश्रण से होने वाली घोल अत्यंत कथीर परत वाला होता है. यह चेहरे में जमे दुल गंदगियो को खीच कर के बाहर निकलता है. नीबूं के फल से रस निकल ले फिर उसमे 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच चीनी मिला कर मिश्रण तैयार कर ले. उस मिश्रण को ब्लैक हेड वाले स्थान पर लगाकर 5 से 10 मिनिट तक रखे. उसके बाद उंगलियों से रगड़ कर चेहरे को साफ कर ले.

•   Barish Ke Mausam Me Twacha Ki Dekhbhal

3. नींबू - Nimbu

नींबू के रस में नमक मिलाकर ब्‍लैक हेड पर लगाएं,पर इसके पहले त्वचा को गर्म पानी से धोएं. नमक एवं नींबू के रस के मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रखें और इसके बाद त्वचा को गर्म पानी से धो लें.

गर्म दूध पर जमने वाली मलाई एक चम्म्मच और नींबू निचोड़कर चेहरे पर मलने से मुँहासे और काले दाग मिट जाते है.

नींबू के रस को 4 गुना ग्लिसरीन मे मिलकर चेहरे पर रगड़ने से मुँहासे मिट जाते है चेहरा सुंदर नीला आता है, सारे शरीर पर रगड़ने से त्वचा कोमल और चिकनी हो जाती है.

सुबह एक ग्लास पानी मे एक नींबू और 2 चम्मच शहद मिलकर पिए. नींबू का रस और बादाम रोगन, ग्लिसरीन इन तीनो को बराबर मात्रा मे लेकर शीशी मे भर लें, एस लोशन को रोजाना चेहरे पर मलने से चेहरा मुलायम और सुंदर बनता है, किल, झुर्रिया, काले दाग, मुँहासे दूर हो जाते है.

ग्लिसरीन 50 gm, नींबू का रस 50 gm, सोडा 10 gm इन तीनो को मिला लें, रात को सोते समय चेहरे पर लगाए, चेहरा सुंदर हो जाएगा.

गुलाब जल और नींबू का रस समान मात्रा मे लेकर मिलाकर चेहरे पर लगाए और 30 मिनिट बाद धोए, चेहरे के दाग और मुँहासे तीन सप्ताह मे दूर हो जाएँगे. नींबू का छिल्का चेहरे पर रगड़ कर गन गुने पानी से धोने से लाभ होता है.


4. हरा धनिया - Hara Dhaniya

धनिया की पत्तियो को पानी के साथ पीस कर एक पेस्ट बना ले और इसमे थोड़ी सी हल्दी डाल दे. अब इस पेस्ट को 20 से 25 मिनिट के लिए चहरे पर लगाए और फिर गुनगुने पानी में धो ले. अगर ब्लॅकहेड्स बार बार होते है तो इस पेस्ट को रोजाना रात को अपने चेहरे पर लगाए.

5. ग्रीन टी - Green Tea

एक चम्मच सूखी ग्रीन टी की पत्तियां लें और इसमें पानी मिलाकर एक पेस्ट बनाएं. अब इस पेस्ट को अपनी उँगलियों पर लें और प्रभावित भाग पर इसका प्रयोग करें. प्रभावित भाग पर उँगलियों से मालिश करें, जिससे काले धब्बे अच्छे से निकल जाएँ. इस स्क्रब से रोमछिद्रों से तेल निकल जाएगा और आपको काले धब्बों से छुटकारा मिेलेगा. अपनी नाक के आसपास इसे करीब 2 से 3 मिनट तक रखने के बाद साफ़ त्वचा पाने के लिए इसे धो लें.

6. मिट्टी - Mitti

आप मिट्टी की मदद से भी त्वचा तथा नाक के पास के ब्लैक हेड्स से छुटकारा पा सकते हैं. ब्लैक हेड्स चेहरे की परतों में अतिरिक्त तेल जम जाने की वजह से पैदा होते हैं और इसे मिट्टी के मास्क की सहायता से दूर किया जा सकता है. इसके लिए आपको बेंटोनाइट मिट्टी और पानी की आवश्यकता पड़ती है. इन दोनों को मिश्रित करके इसे चेहरे के प्रभावित भागों पर लगाएं. इसे 20 मिनट तक रखकर गर्म पानी से धो लें.


7. अजवाइन - Ajwain

30 ग्राम अजवाइन बारीक पीसकर 25 ग्राम दही में मिलाकर फिर पीसकर रात को मुँहासों पर लगाये सुबह गर्म पानी से चेहरे को धोले मुँहासे ओर दाग मिट जाएँगे. Black Heads Kaise Hataye Beauty in Hindi 2017

8. दही - Dahi

अगर आप मुँहासे पिंपल्स से बहुत परेशान है, तो समान मात्रा में दही और चने के बेसन को मिलाकर चेहरे पर लगाये और 15 मिनिट बाद उसे साफ पानी से धो लें, लगातार 15 दीनो तक इसका यूज़ करे, चेहरे के काले दाग मिटाने में लाभ देगा.

9. तुलसी के पत्ते - Tulsi ke Patte

तुलसी के पत्तों का रस और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर लगाने से झुर्रियाँ ओर काले दाग ठीक हो जाते हैं. इसके 3 घंटे बाद तुलसी के पत्ते पीसकर मक्खन में मिलाकर चेहरे पर मलें. Black Heads Kaise Hataye Beauty Tips in Hindi 2017

10. जैतून का तेल - Jaitun ka Tel

जिन लोगो की स्किन ड्राइ है वो जैतून के तेल और ओटमील को मिलाकर एक पेस्ट बना ले और प्रयोग करे. इससे ब्लॅकहेड्स नैचरली और आसानी से रिमूव हो जाते है.

दोस्तो ब्लॅकहेड्स हटाने के उपाय का ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कॉमेंट करके बताए. आपको बस उपर दिए गये घरेलु नुस्खो को अपनाना है और इस बात का ध्यान रखना है की आप हमेशा स्किन को क्लीन रखे. अगर आप भी और कोई ब्लॅकहेड्स का उपाय जानते है तो हमे शेर करे.

Related Posts:

  • Pet ki Gas Ka Gharelu Upay Hindi me पेट की गैस का घरेलू उपचार दोस्तों गैस बनना बेहद आम समस्या है, जो आए दिन किसी न किसी को होती ही रहती है. भले ही यह एक बेहद आम बी… Read More
  • Gathiya Rog Ka Gharelu Ilaj गठिया रोग के दर्द को भगाने घरेलू उपाय अगर आपके घुटनों, कूल्हों, हाथ व शरीर के अन्य किसी जोड़ पर दर्द होता है, तो समझ लीजीये कि आ… Read More
  • Dant Dard Ka Gharelu Upay दांत दर्द का घरेलु उपाय दांत दर्द वेसे तो एक आम समस्या है. लेकिन इसका दर्द असहनिया होता  है .अगर हमारे दाँत मे दर्द हो तो … Read More
  • Chehre se Black Heads Kaise Nikale चेहरे से काले धब्बों को कैसे निकाले चेहरे पर ब्लॅकहेड्स होना नॉर्मल सा हो गया है. ब्लॅकहेड्स ज्यादातर नाक की दोनो तरफ और थ… Read More
  • Soybean Ke Fayde or Labh Hindi Me सोयाबीन खाने के फायदे और लाभ दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि सोयाबीन खाने से भी आप खूबसूरत दिख सकते हैं, इसके अलावा भी आपको सो… Read More

0 comments:

Post a Comment