पेड ऐप फ्री डाउनलोड कैसे करे
एंड्राइड वर्ल्ड की बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है. गूगल प्ले स्टोर मे बहुत सारे अप्लिकेशन्स है जो पैड है जीने यूज़ करने के लिए आपको गूगल को पे करना पड़ेगा लेकिन कुछ एप्स फ्री भी है और उनमे कुछ पैड भी जिनको खरीदना पड़ता है. सो आज में आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हू जिस से आप पैड अप्लिकेशन्स फ्री डाउनलोड कर सकते है और इसे आप अपने मोबाइल फोन मे ट्राइ कर सकते है. बहुत सारे एंड्राइड यूज़र्स के पास इंटरनॅशनल डेबिट कार्ड नही होता है इस लिए वो पैड एप्स को पैसे होकर भी नही खरीद सकते इस लिए ये टास्क ईज़ी नही है. Paid Apps Free Download Kare
मैं आपको यहा पर या किसी और मेरे आर्टिकल मे अधूरा ज्ञान नही देता हूँ ,मैं हर एक आर्टिकल की पूरी पूरी जानकारी आप तक पहुचने की कोसिस करता हूँ वो भी हिन्दी मे हेल्प करके. तो अब आप सोच रहे होंगे कैसे हम फ्री मे उन सभी पेड एप्स को डाउनलोड कर पाएँगे और उनको अपने एंड्राइड मोबाइल मे इनस्टॉल कर पाएँगे. सो पैड एप्स आप कैसे यूज़ कर सकते है एक पैसा खर्च किए बिना ये में आपको बताऊंगा सो नीचे के मेथड ध्यान से पढ़िए.
वैसे तो पैड एप्स फ्री डाउनलोड करने के लिए बहुत सारे एप्स अवेलेबल है लेकिन आज में आपको तीन बेस्ट एप्स बताने वाला हू जो मुझे लगता है सबसे अच्छे है. अगर आपको कोई एप्स बहोत ज़्यादा पसंद आया हो और वो पैड है तो अब आप उस एप्स को डाउनलोड करके उसका मज़ा ले सकते है.
Android Paid Apps Free Download Kaise Kare
1. Blackmart App
Blackmart हमेशा से पैड एप्स फ्री डाउनलोड करने के लिए बेस्ट app रहा है. ये बहोत ज़्यादा पॉपुलर एप है जिसे आप कोई भी एप फ्री डाउनलोड करने के लिए यूज़ कर सकते है. अगर आप कोई डेवलपर है और आपका कोई एप है तो आप यहा अपना अप भी अपलोड कर सकते है. बहोत से यूज़र्स इस एप को यूज़ करते है आप भी इसे अपने डिवाइस मे इनस्टॉल कर सकते है.
Blackmart यूज़ कैसे करे
सबसे पहले इस लिंक पर जाकर blackmart को Download करिए और आपने फोन मे इनस्टॉल करिए. फिर इस app को ओपन करिए. अब आपको जो पैड app डाउनलोड करनी है उसका नाम सर्च करिए और उस app को डाउनलोड/इनस्टॉल करिए. android paid apps free download kare
2. 4Shared Application
ये एक दूसरा बहोत ज़्यादा यूज़ होने वाला एप्लीकेशन है जहा पर आपको बहोत ज़्यादा मात्रा मे apps मिलेंगे. यहा से भी आप फ्री एप डाउनलोड कर सकते है जो प्लेस्टोर पर फ्री है. 4shared नाकी सिर्फ़ एंड्राइड अप्लिकेशन प्रोवाइड करती है बल्कि वो और भी बहोत से चीज़े प्रोवाइड करती है जैसे की पीसी सॉफ्टवेर, वॉलपेपर्स और बहुत कुछ. 4shared की मदद से फ्री एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले यहा से 4Shared को Download करिए. डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करके ओपन करिए. फिर जो अप्लिकेशन आपको यूज़ करना है उसे सर्च करके डाउनलोड करिए. paid games apps free download kare
3. Mobogenie Application
Mobogenie बहोत पॉपुलर एप है आपने बहोत बार mobogenie अप्लिकेशन की एड्स भी देखी होगी ऑनलाइन वेबसाइट्स पर आप इस वेबसाइट से फ्री इबुक डाउनलोड कर सकते है. ये app आपको स्टाइल्स विधर विड्जेट देता है नोटिफिकेशन पॅनल मे. आप इस एप को नीचे की लिंक से ईज़िली डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है. paid apps free download kare.
दोस्तों जब आपको नही पता था की पैड एप्स को फ्री मे कैसे डाउनलोड करते है तब आप परेशान थे लेकिन अब इस मेथड का यूज़ कर के आप बहोत से पैड एप्स ओर गेम्स को फ्री मे डाउनलोड कर सकते है.आज मैने आपके साथ एक बहोत ही हेल्पफुल ट्रिक को शेर किया है,सो आपका भी फ़र्ज़ बनता है की इस पोस्ट को लोगो के साथ शेर कर के ओर भी आप जैसे लोगो की हेल्प करे.
0 comments:
Post a Comment