500 और 1000 के पुराने नोट कैसे बदले
आज के इस टॉपिक पर कुछ लिखने से पहले हम आप लोगो को यह बताना चाहते हैं की हमारे देश के PM नरेन्द्रा मोदी जी ने जो फ़ैसला लिया हैं वो फ़ैसला हमारे हिसाब से कितना सही हैं. आज हमारे देश मैं महँगाई और भ्रस्टाचार जिस गति मैं बढ़ रही हैं उस भ्रस्टाचार और महँगाई को ध्यान मैं रखते हुए हमे लगता हैं की मोदी जी का यह फ़ैसला बिल्कुल सही और उचित हैं. 500 and 1000 के नोट्स बंद होने के कारण यह जानना बहुत ज़रूरी हे की बॅंक से Rs 500 और 1000 के नोट कैसे बदले ? उससे पहले जानते हे ऐसा करने का रीज़न और उससे हमारे देश पर क्या इंपॅक्ट हो रहा था. Rs 500 or 1000 Ki Note Kaise Change Kare
थोड़ी परेशानी होगी
और भी बहुत से रीज़न हैं जिसके वजह से हमे यह लगता हैं की हमारे देश के PM नरेन्द्रा मोदी जी का यह फ़ैसला बिल्कुल सही और उचित हैं. हा यह सच हैं की हम आम लोगो को इस नये रूल के वजह से थोड़ा परेशानी का सामना करना पर रहा हैं लेकिन यह भी एक सच हैं की थोड़ी ही दीनो की बात हैं फिर सब कुछ ठीक हो जाएगा बल्कि यू कहे की आज हमारे जो हालत हैं उससे कई ज्यादा अछे हो जाएँगे हमारे हालत. लेकिन अभी आप लोगो के पास जो 500 और 1000 के नोट्स हैं उनको बदल लेना आप लोगो के लिए बहुत ज़रूरी हैं नही तो बाद मैं वो पैसे आपके किसी काम के नही रहेंगे.
लेकिन सवाल तो यह हैं की हम उन पुराने नोटो को कैसे एक्सचेंज कर सकते हैं और उसके बदले मैं नये नोट प्राप्त कर सकते हैं. आज हम अपने इस लेख मैं आप लोगो को यह बताएँगे की कैसे हमारे पुराने नोटो को एक्सचेंज किया जा सकता हैं और उसके बदले मैं नये नोट हासिल किया जा सकता हैं. तो चलिए बिना एक भी पल गवाए हम आज यह जान लेते हैं की हम अपने पुराने नोटो को बदल कर उस नोट के बदले मैं नये नोट प्राप्ता कर सकते हैं. Rs 500 or 1000 Ki Note Ki Jankari..
बेरोज़गारी
आज कल ज्यादातर लोगो की ग़रीबी का कारण हैं वो लोग जो गैर क़ानूनी तरीके से काले धन को दबाकर रखते हैं. हमारे देश के ज्यादातर रुपये तो यही लोग ले जाते हैं और यही कारण हैं की हमारे देश मैं प्रचुर पैसा होने के बावजूद भी आज ज्यादा मात्रा मैं लोग ग़रीबी की परेशानी से जुंझ रहे हैं. आज पढ़े लिखे होने के बावजूद भी और डिग्रीस होने के बावजूद भी ज्यादातर लोग बेरोज़गार ही रह जाते हैं. कोई ढंग का और मनपसंद काम ना मिलने के कारण आज अच्छे अच्छे डिग्री वाले लोगो को भी कोई छोटा मॉटा काम करना पर रहा हैं जो काम उन्न लोगो को पसंद तक नही हैं. ऐसा काम करने के कारण वो लोग भी घुट घुट कर अपनी पूरी उमर निकाल देते हैं और उनके परिवार वालो को भी अपनी पूरी ज़िंदगी ग़रीबी और दर्द के चूल्हे मैं झोक देना पड़ता हैं.
Rs 500 और 1000 के नोट कैसे बदले
PM मोदी द्वारा किए गये घोषणा के अनुसार 8 नवेंबर 2016 रात 12 बजे के बाद पहले वाले पुराने 1000 और 500 की नोटो की वॅल्यू ख़तम हो जाएगा. पर अभी हमे ये जानना चाहिए की इन Rs 500 और 1000 के नोट कैसे बदले. मोदी सरकार ने कुछ तो व्यवस्था की होगी, ताकि देश का कारोभार बंद ना गिरे. मोदी जी ने घोषणा किया हैं की 8 नवेंबर रात 12 बजे के बाद 72 घंटो तक आप लोग अपने पुराने नोटो को रेलवे स्टेशन, एरपोर्ट, बस स्टेशन पर जाकर उसको एक्सचेंज कर सकते हैं. साथ साथ 11 नवेंबर रात 12 बजे तक आप अपने पुराने नोटो को हॉस्पिटल्स मैं भी चला सकते हैं. आप पोस्ट ऑफीस मैं जाकर भी अपने ओल्ड नोटो को एक्सचेंज करा सकते हैं और नये, करकराते हुए नोट प्राप्ता कर सकते हैं. बस 1000 और 500 के नोट ही हमको एक्सचेंज करने की ज़रूरत हैं बाकी नोटो को लेकर अभी तक कुछ प्राब्लम वाली बात सामने नही आई हैं. और इन नोटो को भी एक्सचेंज करना उतना मुश्किल काम नही हैं बस कुछ आसान तरीक़ो को फॉलो करके आप लोग अपने पुराने नोटो को बदल कर ला सकते हैं. Kaise Change Kare 500 or 1000 Ki Note
बॅंक जाकर पैसो को एक्सचेंज करने का तरीका
बॅंक से Rs 500 और 1000 के नोट कैसे बदले – बॅंक जाकर भी आप अपने 1000 और 500 के नोटो को बदल कर उस नोट के बदले नये नोट प्राप्ता कर सकते हैं. लेकिन एक बात का आपको खास ध्यान रखना होगा की आप जब भी बॅंक मैं अपने पैसो को एक्सचेंज करने के लिए जाए तो आप अपने साथ अपना पान कार्ड या वोटर आईडी कार्ड ले जाना कभी भी ना भूले नही तो आप अपने पुराने नोटो को एक्सचेंज करने मैं सफल नही हो पाएँगे. इसीलिए आप जब भी बॅंक मैं जाए तो अपने साथ अपना वोटर आईडी ज़रूर लेकर जाए. घोषणा के अनुसार 10 नवेंबर से लेकर 30 नवेंबर तक बॅंक मैं पुराने पैसो को एक्सचेंज किए जाएँगे और उसके बदले मैं नये पैसे दिए जाएँगे. साथ साथ यह भी पता चला हैं की 10 नवेंबर से लेकर 24 नवेंबर तक एक इंसान बस 4000 रुपये तक ही एक्सचेंज करवा सकता हैं और 24 नवेंबर के बाद पैसो की राशि बढ़ा दी जाएगी.
उपर दिए गये लेख को पढ़कर आप लोगो को यह अच्छी तरह से समझ मैं आ गया होगा की हम अपने पुराने नोटो को किन किन तरीक़ो से एक्सचेंज करा सकते हैं. वैसे तो यह बात हम आपको अपने हर एक लेख मैं बताते हैं लेकिन आज हम आपसे खास तौर पर यह बोल रहे हैं की आप लोग इन ट्रिक्स को ध्यान से पढ़िए क्यूकी पैसा कोई खेल नही हैं. काफ़ी मेहनत और टेन्षन का फल हैं हमारा पैसा ऐसे मैं अगर किसिको इन बातो पर जानकारी ना हो तो यह एक ख़तरे की घंटी हैं.
डिसेंबर के बाद नोट्स कैसे एक्सचेंज करे
अगर एक बार date ख़तम हो गया तो हमे अपने पैसो को इस्तेमाल करने मैं काफ़ी परेशानी हो सकती हैं. हाला की यह बात आई हैं की जो लोग निर्धारित समय पर अपने पुराने पैसो को एक्सचेंज नही करा सके उन लोगो के लिए रिज़र्व बॅंक (RBI) कुछ व्यवास्ता लेगी और फिर वो लोग अपने पैसो को 31 मार्च 2017 तक एक्सचेंज करा पाएँगे. लेकिन फिर भी अगर लोगो को इन बातो पर अछि तरह से जानकारी ना हो तो वो अपने पैसो को बेकार समझ लेंगे और अपने पैसे और खुद को बर्बाद कर लेंगे. December ke Baad Notes Kaise Badle
• Computer ya Laptop ko Wi-Fi Hotspot Kaise Banaye
• Computer ya Laptop ko Wi-Fi Hotspot Kaise Banaye
₹500 ओर ₹1000 के पुराने नोट बंद करने के कारण ओर फायदे
हमारे देश की जो पूरा पैसा है उसका सबसे बड़ा अमाउंट यानी 45% मनी 500 ओर 1000 के नोट्स मे था, ओर जीतने भी ग़लत काम होते थे वो इन्ही नोट्स की मदद से होते थे. ये कुछ पॉइंटस जिनकी मदद से आप अछी से समज पाएगे.
1. ब्लॅक मनी पर लगाम लगाई जा सकेगी, ओर जिनके पास भी ग़लत तरीके से पैसे कमाए हुई होगे वो सामने आ जाएगा या फिर वो किसी काम का नही बचेगा.. जो टॅक्स चुराते है उनको अब टॅक्स भरना ही पड़ेगा.
2. नकली नोट बहुत ज्यादा हो गये थे, तो अब वो भी अब सब ख़तम.. क्यू की जो नये नोट आए है उनका डिज़ाइन ओर उनके बनाने के तरीका बिल्कुल अलग है तो उनके नकली नोट बनाना अब मुस्किल है. अभी हर 1000 नोटो मे 4 नकली नोट निकल जाते है इतने सारे नकली नोट है.
3. नेता लोग चुनाव मे वोटर को खरीद ने के लिए इन्ही नोटो का यूज़ करते थे, वोट को खरीदने के लिए अब वो भी पोसिबल नही हो पाएगा. क्यू की अब जो नये नोट आएगे उसको ट्रॅक किया जाएगा उनके नंबर की मदद से की वो कहा कहा गये.
₹500 ओर ₹1000 के नोट को बन करने का एक नुकसान भी हुआ है वो भी मे आपको बता देता हू.. वो है हमारे घर की लॅडीस का हुआ है क्यू की वो अपने कुछ पैसे छुपा कर रखती है ताकि वो अपने काम के लिए यूज़ कर सके.. पर अब वो सब पैसे भर आ जाएगे नही तो अगर उनको एक्सचेंज नही किया तो वो सिर्फ़ पेपर बचेगे.. इस कारण बहुत की लॅडीस का ब्लॅक मनी भर आ रहा है ये सिर्फ़ एक मज़ाक है.. ये बहुत सी सही निर्णय है हमारे देश के लिए.
इसीलिए यह लेख हम सब आम इंसान के लिए बहुत ज्यादा ज़रूरी हैं. अगर आप लोगो को इन बातो के बारे मैं पहले से ही पता हैं तो आप लोगो से हमारी यह रिक्वेस्ट हैं की आप लोग उन लोगो भी इन बातो के बारे मैं बताइए जिन लोगो को इन बातो के बारे मैं बिल्कुल भी नही पता हैं या जो लोग इन बातो के बारे मैं नही जानते हैं. अब आप लोग इस' टॉपिक को लेकर ज्यादा टेंसन मत लीजिए और निश्चिन्ता होकर इन ट्रिक्स को ध्यान पढ़िए और फॉलो भी करिए.
0 comments:
Post a Comment