ब्लॉगिंग में सक्सेस होने को टॉप 10 तरीके
ब्लॉग बनाना बहुत आसान है बुत उसे सक्सेस बनाना बहुत मुश्किल है. न्यू ब्लॉग बना कर उसमे आर्टिकल पब्लिश करना बहुत सिंपल है but क्या आपको लगता है की आप रियल मे successful blogger बन सकते है. अगर आप मे भी कोई टॅलेंट छुपा है तो आप उसे blogging के ज़रिए लोगो के सामने ला सकते हो.. और सबसे मजेदार बात ये की ब्लॉगिंग के ज़रिए अपना टॅलेंट दिखा कर पैसा भी कमा सकते है. मोस्टली ऐसा होता है न्यू ब्लॉगगेर एक दो मंथ ब्लॉगिंग करता है और उससे अगर ट्रॅफिक और व्यूस नही मिलती तो वो निरास होने लगता है और वो blogging बंद करने की सोचने लगता है. और दूसरो के ब्लॉग से कंपेर करने लगते है और सोचते रहते है यार इनके ब्लॉग पर बहुत ज़्यादा व्यू है ओर अर्निंग भी कर रहे है तो ऐसा होने से वो success blogger नही बन पायेगा.Blog Ko success बनाने मे टाइम लगता है. क्यूकी अगर आप अपने ब्लॉग को सक्सेस करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. उसके बाद भी अगर आपके ब्लॉग पर ट्रॅफिक नही आ रहा. इस बात से परेशन होने की ज़रूरत नही है. क्यूकी ब्लॉग पर ट्रॅफिक सेंड करने मे गूगल को टाइम लगता है. सक्सेस का कोई शॉर्टकट नही होता है आप को हार्ड और स्मार्ट वर्क करना होगा तभी आप किसी भी काम मे सफल बन पाओगे. अगर लोग शॉर्टकट के पीछे ना दौड़ते तो दुनिया मे आज इतनी बेरोज़गारी नही होती. हर कोई बिना काम किए या कम काम किए ही पैसे कामना चाहता है. इस लिए blog me success होना है तो आपको थोड़ी मेहनत तो करनी पड़ेगी.
• Naye Blogger Ke Liye Blogging ki Jaruri Jankari
Ek successful blog तभी बनता है जब उसको एक प्रोफेशनल blogger हैंडल कर रहा हो. सो सीधी बात है अगर blog ko success करना है तो उससे पहले आप को एक प्रोफेशनल ब्लोगर बनना होगा. मेरा मतलब है की नॉर्मल ब्लॉगेर्स की तरह सोचना बंद करे और ब्लॉग से पहले पैसे कमाने से ज्यादा अपने blogging Skill को इनक्रीस करने की सोचे. में आपको Blogging Me Success Hone Ki 10 Tips शेर कर रहा हू अगर आप इसे से पढ़ लेंगे तो आप एक SUCCESSFUL BLOGGER बन सकते है.
Successful Blogger Banne Ke 10 Asaan Tarike 2017
1. अपने ब्लॉग को अपडेट रखे - Blog Ko Regularly Update Rakhe
Successful blogger बनने के लिए आपको अपने ब्लॉग को लगातार अपडेट रखने की ज़रूरत होगी. अपपको रेग्युलर्ली पोस्ट पब्लिश करते रहना होगा. पर कई बार ये सम्भव नही हो पता है, क्योकि हमेशा हमारे पास लॅपटॉप या कंप्यूटर हो ये सम्भव नही है. ऐसे वक्त मे आप टॅबलेट या स्मार्ट फोन से भी पोस्ट अपडेट कर सकते है. नयी पोस्ट के लिए आपको रिसर्च करते रहना चाहिए क्योकि नयी ओर यूनीक पोस्ट ही सबसे बड़ा कारण है blog traffic बढ़ाने का.2. Likhne ka Tarika - Writing Skills Achhi Rakhe
ब्लॉगिंग मे जो सबसे ज़रूरी है वो है लिखने का तरीका. अगर आपके पास अच्छा लिखने का टॅलेंट है तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है पर अगर आपको अच्छा लिखना नही हाता तो आपको अपनी लिखावट पर काम करने की ज़रूरत है ओर उसको सही करने की ज़रूरत है. अगर आप आचे आर्टिकल लिखेगे जो लोगो को पढने मे अच्छे लगे जब ही आप अपने blog me success हो सकते हो नही तो होगा ये की आपके ब्लॉग पर कोई डबल से आना नही चाहेगा जो एक blogger तो कभी नही चाहेगा.• Blog or Website Ke Liye Privacy Policy Page Kaise Banaye
3. ब्लॉग पढनेवाले की प्रोब्लेम सोल्व करे - Readers ki Problems Solve Kare
वैसे तो आपने इस सेंटेन्स को बहुत सी ब्लॉग पर पहले ही पढ़ा होगा, लेकिन विश्वास कीजिए की यह बहुत ही इंपॉर्टेंट ओर एफेक्टिव है. फ्रेंड्स प्रोब्लेम सॉल्व करने वाले ब्लॉग्स ओर वेबसाइट बहुत ही कम टाइम मे सफलता पा लेते हे ओर पॉपुलर हो जाते हैं. क्योकि इंटरनेट पेर लोग आपकी वेबसाइट सिर्फ़ पढ़ने के लिए विज़िट नही करते, बल्कि बे कुछ उपयोगी ओर अच्छी इन्फर्मेशन पाना चाहते हैं. सो फ्रेंड्स अगर आप एक पॉपुलर ओर Successful Blogger Banna chahte हैं तो अपने रीडर्स की प्राब्लम सॉल्व करे. आप अपने ब्लॉग पर आचे आर्टिकल लिखे जिसे किसी ओर का फ़ायदा हो.4. नया सीखते रहे - Naya Sikhte Rahe
Blog Ko success बनाने के लिए ये इंपॉर्टेंट चीज़ है. आपको daily कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए. नेवर स्टॉप लर्निंग ये बात हमे बचपन से सिखाई जाती है. अगर इसी को ब्लॉगिंग मे फॉलो करे. तो यह आपको कामयाब करेगा. कभी भी सीखना बंद ना करे. क्यूकी जितना आप सीखेंगे. उतना ही लोगो को सिखायेंगे. जिससे आपको पोस्ट लिखने मे आसानी होगी.5. दूसरे ब्लॉग को देख कर ब्लॉगिंग शुरू ना करे
अपने ब्लॉग का niche चूज़ करने मे नए ब्लोग्गर सबसे बड़ी ग़लती करते हैं. कभी भी दूसरे successful blog को देख कर ब्लॉग स्टार्ट ना करे. बहुत से कारण हो सकते है की वो ब्लॉग टॉपिक आपको सक्सेस्फुल ना बना पाए या आप उस टॉपिक पर ज़्यादा ना लिख पाए. तो इसलिए अपने हिसाब से ही blog start kare जिस पर आप ज़्यादा से ज़्यादा अच्छे आर्टिकल पब्लिश कर सको.6. हररोज लिखने की प्रॅक्टीस करे - Likhne ki Practice Kare
आपको हर दिन लिखने की प्रॅक्टीस करनी चाहिए इससे आपके राइटिंग स्टाइल बढिया होगा. आपको हर दिन एक नोटबुक पर किसी भी चीज़ के बारे मे अपने हिसाब से लिखना चाहिए. लिखने की प्रॅक्टीस करने से आपको बहुत ही फायदा होगा क्योकि blogging मे उनिक़े और क्रियेटिव चीज़े ज़्यादा पसन्द किया जाता है और अगर आप हर दिन लिखने की प्रतिसे करेगे तब आप creative content की लिखने स्किल और बढिया होगी और आप blogging me success भी जल्दी होंगे.7. ब्लॉग के बेकलिंक बढ़ाये - Blog ke Backlinks Badhaye
Backlinks का मतलब है दूसरी वेबसाइट्स पर आप के ब्लॉग का लिंक हो जिस पर क्लिक करके आप के ब्लॉग तक पहुचा जा सके. गूगल सर्च एंजिन सर्च रिज़ल्ट्स मे उन साइट्स को ज़्यादा वॅल्यू देता है जिन के ज़्यादा से ज़्यादा quality backlinks हो. इसके लिए आप अपने ब्लॉग के quality backlinks जरूर बढ़ाए. Backlinks badhane के लिए आप दूसरी वेबसाइट्स पर कमेन्ट करते समय अपने ब्लॉग का url डाल सकते है.• Website Backlink Kya Hai Or SEO Ke Liye Kitni Jaruri Hai
8. हर दिन कुछ नया सिखाये- Daily Kuch Naya Sikhaye
आप ओर हम सब जानते है की दुनिया के 90% लोग न्यू सीखना चाहते है. ओर यहा हम बात कर रहे है blogging की मे तो हर कोई कोई ना कोई न्यू टिप्स सीखना चाहता है. सो ऐसे में अगर आप एक ही तरह की पोस्ट करते रहे तो आपकी site ka traffic कम हो जाएगा. ओर यूज़र आपकी साइट पर विज़िट करना बंद कर देंगे. सबसे इंपॉर्टेंट बात आपको daily की हर मोस्ट न्यूज़ का ओर आपके वर्क की लास्ट अपडेट का पता होना चाहिए.9. दूसरे ब्लॉगर से अच्छे रीलेशन बनाये - Dusre Blogger Se Dosti Kare
जो आपसे सीनियर bloggers हैं उनसे अच्छे रिलेशन बनाये. उनके साथ मिलकर काम करे और उनसे टाइम टाइम पर टिप्स लेते रहे seo से रिलेटेड या कुछ भी. जब आप दूसरे blogger से अच्छे रीलेशन बनाओगे तो आपकी पहचान बढ़ेगी. Bloggers से दोस्ती करने से ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपके बारे मे जान पाएँगे. और इस तरह से ज़्यादा से ज़्यादा लोग जल्द ही आपको जानने लगेंगे और तब आप Ek Successful Blogger बन जाएँगे.• Website or Blog Par Traffic Kaise Badhaye
10.ब्लॉग का करे प्रमोशन - Blog Ka Promotion Kare
जब हम blogging सुरू करते है तो हमको विज़िटर उतने नही मिल पाते है, जितने हम चाहते है. इसलये अपने ब्लॉग को आप रेग्युलर्ली प्रमोट करते रहे, ताकि विज़िटर बार बार आप के ब्लॉग पर आए. ब्लॉग प्रमोट करने का सबसे अच्छा सोशल मीडिया होते है. यहा से आप एक बहुत ट्रॅफिक अपने ब्लॉग के लिए ला सकते है. ब्लॉग प्रमोशन के लिए सबसे ज़्यादा Facebook ओर Google plus ईस्तमाल होते है, आप भी अपने Blog Ka Promotion यहा कर सकते है. इसके अलावा twitter, LinkedIn, YouTube Pinterest ओर भी कई सारे मोजूद है जहा आप अपनी पोस्ट की जानकारी शेर कर के ब्लॉग को प्रमोट कर सकते है. Email के द्वारा प्रमोशन भी एक तरीका है आप अपने ब्लॉग मे email subscription box add कर लीजिए जहा विज़िटर्स आपको सबस्क्राइब कर सके.तो अब आप जान चुके हो की अगर blogging me success hona है तो किन चीज़ो की ज़रूरत है ओर क्या क्या आपको अभी किखना है ओर किस पर ज्यादा काम करना है. अगर आपके दिमाग़ मे ये बाते सही तरीके से रही तो आप ज़रूर सक्सेस होगे. तो दोस्तों इन बातो का ध्यान blogging करते समय जरुर रखना चाहिए.हमे कभी भी blogging से सिर्फ़ पैसा कमाने के चक्कर मे नही पढ़ना चाहिए. तो आपको हमारा आर्टिकल successful blogger kaise bane कैसा लगा कॉमेंट कर के हमे बताए.
सर मेंरा ब्लॉग http://patanjalikila.blogspot.com है में अपने ब्लॉग पर सिर्फ आयुर्वेद की दवाइयो के बारे में पोस्ट करता हु
ReplyDeleteक्या मुझे इसके साथ कुछ और भी पोस्ट करनी चाहिए
Patanjali kila मैंने आपका ब्लॉग देखा पर आपके ब्लॉग पोस्ट में प्रोडक्ट के सिर्फ फोटो ही है आपने उसके बारे में कुछ नही लिखा है तो पहले आप अपने पोस्ट में थोड़ी जानकारी लिखे प्रोडक्ट के बारे में और अगर आप ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते है तो मुझे फिर कमेंट में रिप्लाई करे में आपकी help करूंगा.
Deleteभाई आपका ब्लॉग बहुत बढ़िया है
ReplyDeleteभाई कौनसी टेम्पलेट use करते हों मुझे भी एक ब्लॉग बनाना है क्या आप मेरी हेल्प करोगे.
ReplyDelete