क्रिसमस की हिंदी में जानकारी - Christmas Hindi Jankari
Christmas शब्द का जन्म क्राईस्टेस माइसे अथवा ‘क्राइस्टस् मास’ शब्द से हुआ है. ऐसा अनुमान है कि पहला क्रिसमस रोम में तीन सौ छत्तीस ईस्वी में मनाया गया था. यह प्रभु के पुत्र जीसस क्राइस्ट के जन्म दिन को याद करने के लिए पूरे विश्व में पच्चीस दिसम्बर को मनाया जाता है. यह ईसाइयों के सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है. क्रिसमस' ईसाइयों का प्रसिद्द त्यौहार है. यह 25 दिसंबर को प्रति वर्ष सम्पूर्ण विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है. Christmas का त्यौहार ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. यह ईसाइयों का सबसे बड़ा और खुशी का त्यौहार है. इसे 'बड़ा दिन' भी कहा जाता है. क्रिसमस के त्यौहार की तैयारियां पहले से होने लगती हैं. क्रिसमस के दिन घरों की सफाई की जाती है एवं ईसाई लोग अपने घर को भलीभांति सजाते हैं. नए-नए कपड़े खरीदे जाते हैं. ईसाई लोग क्रिसमस के दिन विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाते हैं. बाजारों की रौनक बढ़ जाती है. घर और बाजार रंगीन रोशनियों से जगमगा उठते हैं.
भारत मे कई बडे़ त्योहार मनाए जाते हैं जिसमें से क्रिसमस या बड़ा दिन ईसा मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है. आज कल क्रिसमस ईसाइयों का नहीं बल्कि गैर ईसाइयों का भी पर्व बन गया है. दुनिया भर के अधिकतर देशों में यह २५ दिसम्बर को मनाया जाता है. क्रिसमस की पूर्व संध्या यानि 24 दिसंबर को ही जर्मनी तथा कुछ अन्य देशों में इससे जुड़े समारोह शुरु हो जाते हैं. christmas 2016-2017 इस दिन लोग christmas tree को घर लाते है और उसको अच्छे से सजाते है. क्रिसमस के दौरान रोशनी या प्रकाश की सजावट एक रचनात्मक कार्य है जिसे हम अच्छे आइडियाज़ की मदद से और भी खूबसूरत बना सकते हैं. खूबसूरत डेकोरेटिव लाइट्स न केवल रोशनी फैलाती है बल्कि हमारे मन को भी प्रफुल्लित कर देती है, इससे उत्सव का माहौल और भी खुशनुमा हो जाता है. वैसे तो आप हर बार अपने घर और आसपास को लाइटिंग के द्वारा सजाते होंगे पर आप लाइटिंग की इन नई नई चीजों को लेते वक़्त थोड़े कन्फ्युज हो सकते हैं.
कहते हैं कि तुर्किस्तान के एक शहर के बिशप संत निकोलस सांता क्लॉज बन कर वहां पर बसे गरीब और बेसहारा बच्चों को तोहफे दिया करते थे. अब क्रिसमस को आने में कुछ ही दिन बचें है बाजारों में क्रिसमस गिफ्ट, कार्ड,, सांता क्लॉज की टोपी, सजावटी सामग्री और केक मिलने भी शुरू हो गए है. इन christmas festival में Christmas का एक अपना महत्व है, वैसे तो यह पश्चिमी सभ्यता से आता है पर festival हमेशा God से जुड़े होते है जिसे कोई धर्म,जाति या सीमाएं बाँट नहीं सकती और जिनमे सदैव एकता के भाव होते है| भगवान को किसी भी नाम से पुकारों उनका उदेश्य प्रेम और धर्म ही होता है.
Christmas को मनाया जाता है इसका प्रतीक Christmas tree होता है जिसे बहुत सुन्दर ढंग से सजाया जाता है, उसके चारों तरफ कई तरह की झांकिनुमा दृश्य को बनाया जाता है और सभी को Merry Christmas कहकर wish किया जाता है. इस दिन सभी रिलेटिव एक दुसरे के घर जाते है और गिफ्ट और wishes देते है और कई तरह के पकवान बनाये जाते है जो कि भारतीय संस्कृति से थोड़े अलग होते है पर उनका भी एक अलग ही मज़ा होता है जो Christmas को इंडियन से थोडा अलग बनाता है. क्रिसमस का त्योहार कई चीजों के लिए खास होता है जैस क्रिसमस ट्री, स्टार, गिफ्टस आदि. और हां, कई लोग मानते हैं क्रिसमस के दिन सांता कलॉज बच्चे को उपहार देता है. सांता क्लजि को बाद करन का चलन 4वी शताब्दी स आरंभ हुआ था और ते संत निकोलस थे जी तुर्किस्सान के नीरा नामक शहर के बिशप थे. santa claus लाल त सफेद हस पाने हुए, एक वृद्ध माटा पौराणिक चरित्र है, जो रेन्डियर पर सबार होता है तथा समारोहों म, विशष कर बच्चे के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
• Personality development in hindi 2017
क्रिसमस उम्म्मिदो और खुशियों का त्योहार है. इंसा मसीह का जीबन और उनके उपदेश आज भी इसलिए प्रासंगिक हैं, क्योकि आज भी अमीरी गरीबी, जातिबाद और सामाजिक व्संग्तिया समाज मं मौजूद है. जब हम अपने आसपास नजर डालेंगे भी गरीब ब लाचार लोणों के दुखदर्द समजेंगे और इसा मसीह की तरह अपनी कोशिशों को उनके चहर पर थोडीसी मुस्कान लाएंगे, तभी हम क्रिसमस की वास्तविक खुशियां मिलेगी. तो अब हम merry christmas celebration 2016-2017 उसके बारे में थोड़ी जानकारी देता हु. (christmas celebration in india)
क्रिसमस कैसे मनाये - Merry Christmas Kaise Manaye
क्रिसमस की पार्टी की तैयारी आमतौर से लोग महीने भर पहले करने लगते हैं. पब और डिस्क में क्रिसमस पार्टी करना आम बात है. मगर कुछ नए थीम को अपनाकर आप अपनी इस साल की पार्टी को यादगार बना सकते हैं. पार्टी ऐसी हो कि बच्चों से लेकर युवा सभी इस पार्टी का भरपूर मजा लें. how to celebrate christmas 2016 - 2017अगर आप Christmas को धार्मिक तरीके से मनाना चाहते हैं तो बाइबिल पढ़के उससे सम्बंधित झांकियां बना सकते है जिससे की लोगो को प्रेरणा मिले. इससे बच्चे भी बहुत कुछ सीख पायेंगे. समाज के लोगो को एक जगह इकट्ठे करके विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन करे जिसमें अपने पूर्वजो की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करे और आशीर्वाद प्राप्त करे. आप कुछ सामाजिक भलाई के कार्य कर सकते हैं जैसे जरुरतमंदो के लिए आर्थिक मदद इकटठा करना, भूखो के लिए भोजन की व्यवस्था करना, गारीब बच्चो के लिए खिलोने आदि की व्यवस्था करना.
• Life Me Success Hone Ke 15 Tarike
क्रिसमस का विशेष व्यंजन केक है, केक बिना क्रिसमस अधूरा होता है. Christmas की सुबह गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा होती है. कैरोल और प्रार्थना सभा के साथ गेम्स, डांस और लोगों की मौज मस्ती का पूरा ध्यान रखें. आप चाहे तो 'santa claus' को पार्टी में ढूँढो' जैसे गेम्स बच्चों के लिए रखें. इसके अलावा बच्चों के कैरोल गान प्रतियोगिता और कविता सुनाओ प्रतियोगिता भी रख सकते हैं. घर के बगीचे को विशेष तौर पर सजाइये. क्रिसमस ट्री रखके उसे सांता के साथ सजाइये. वर्ग के हिसाब से अलग अलग व्यवस्था करिए जिससे सभी को सहूलियत हो. बढ़िया संगीत की व्यवस्था करिये. दोस्तों, पडोसीयो, रिश्तेदारों को आमंत्रित करिए साथ में क्रिसमस मनाने के लिए. बच्चो के लिए विशेष व्यवस्था करिए. खेलो के लिए विशेष जगह तैयार करिए. नए नए पकवान बना के लोगो को आश्चर्यचकित करिए.
तो दोस्तो क्या आप 'Merry Christmas 2016 - 2017' के बारे मे जान पाये है या नही या अभी भी आप के मन मे कोइ झिझक है ! अगर ये लेख को पड़कर आप के मन मे कोइ सवाल आया है तो सोचिए मत निचे कमेन्ट करे और अपने सवालो के जवाब पाईये.
Sir aapke blog par kon Theam lga hi
ReplyDeleteBipin Kumar Ye Template Maine Khud Banakar Modify Kiya Hai
Delete