दांत दर्द का घरेलु उपाय
दांत दर्द वेसे तो एक आम समस्या है. लेकिन इसका दर्द असहनिया होता है .अगर हमारे दाँत मे दर्द हो तो हमारा मन किसी भी काम मे नही लगता है. क्योकि दाँत का दर्द हमारे सर तक पहुच जाता है. लेकिन जिन लोगो को दाँत मे दर्द है वे घबराए नही कुछ घरेलू उपचार है जिनसे आप इश्स प्राब्लम से बच सकते है. यदि दाँतों मे दर्द रहे तो आप खाने पीने से दूर हो जाते हैं. क्या आप जानते हैं की हमारे दाँतों का सीधा संबंध हमारे सर से होता है और अगर आपको दांतों मे दर्द की शिकायत होगी तो ये हमारे सर के दर्द को भी बड़ा सकता है. कई बार देखा जाता है की जब भी आपके दाँतों मे दर्द होता है तो इसके कारण आपके सर मे भी दर्द होने लगता है क्यूकी हमारे दाँतों का संबंध हमारे सर से होता है, जिसके कारण जब भी हमारे दाँतों मे दर्द होता है तो इससे हमारे सर मे भी दर्द होने लगता है. Dant Dard ka Gharelu ilaj
दांतों का नाता ना सिर्फ़ चेहरे की खूबसूरती से है बल्कि इसके बिना जिंदगी भी मुश्किल हो जाती है. हममे से अधिकांश लोग दांतो की साफ-सफाई को गंभीरता से नही लेते है, जिसके कारण अनेको बीमारी हो सकती है. इसके अलावा कई बार देखा जाता है की हम अपने दाँतों की सही देखभाल नही करते जिसका परिणाम ये होता है की हमे दाँतों मे दर्द की शिकायत हो जाती है, इसलिए अपने दाँतों की सही ढंग से सफाई रखना भी बहुत ज़्यादा ज़रूरी है. तो अपने दांतों की सफाई आप घर पर ही रहकर सही ढंग से कर सकते है. अगर आप चाहते है इस दर्द से तुरंत छुटकारा, तो हमारे दिए गये घरेलू नुस्खे को अपनाए और अपने danto को बनाए मजबूत और स्वस्थ.
Dant Dard Ke Gharelu Nuskhe or Ilaj
फिटकरी - Alum
दांतों के दर्द में फिटकरी बहुत ही राहत पहुंचती है . इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले फिटकरी को भुन ले, फिर उसे पिस कर उसका पाउडर तैयार कर ले. फिर उस पाउडर में थोड़ा सा हल्दी मिला कर अपने दांतों पर मले. इससे दांत का दर्द ठीक हो जायेगा साथ ही साथ आपके दांत साफ़ और चमकीले भी दिखेंगे.
लहसुन - Lehsun
दाँत के दर्द मे लहसुन भी बहुत जल्दी रिलीफ पहुचाता है. आपको बता दे की लहसुन में एंटीबायोटिक गुण होते है, जो अनेक प्रकार के बॅक्टीरिया से लड़ सकता है. दर्द होने पर लहसुन की सिर्फ़ 2 कली मूह मे डालकर चबाते रहे बहुत जल्दी आराम मिलेगा.
हींग - Hing
जब भी दाँत दर्द के घरेलू उपचार की बात आती है, हींग का नाम सबसे पहले आता है. क्यूकी हींग से danto के दर्द को इन्स्टेंट आराम मिलता है. इसको यूज़ करना भी बहुत ईज़ी है. थोड़ी सी हींग ले, उसको मोसंबी के रस मे मिलाए और फिर कॉटन मे लेकर उस कॉटन को अपने दर्द करने वाले दाँत पर रख दीजिए, इससे आपको दर्द से तुरंत निजात मिलेगी.
नमक - Namak
नमक भी आपके दाँतों के दर्द को कम करने मे बहुत ही ज़्यादा मदद करता है, इसके लिए आप गुनगुने पानी मे नमक डालकर गरारे कर सकते हैं. इससे भी आपके दाँतों का दर्द ठीक हो सकता है और आपके दाँतों के दर्द मे राहत मिलेगी.
लौंग के तेल - Long Ka Tel
अगर आपको tooth pain है तो लौंग का तेल को आपने दाँत पर लगाइए, आपका दर्द 5-6 घंटे के लिए बंद हो जाएगा. पर ध्यान रहे की ये आयिल मसूड़े पर ना लगे क्योकि मसूड़े पर लगाने से उन पर जलन होती है लेकिन घबराए नही नेचरल होने के कारण इस के कोई साइड इफेक्ट नही होते.
अमरुद - Amrud
अमरुद के पत्तो को पानी में उबाल कर उसका काढ़ा तैयार कर ले. फिर उस काढ़े से दिन में कम से कम दो बार गलाला करे. इससे दांत का दर्द ठीक हो जाएगा. 5 Minute Mein Dant Ka Dard Dur Kaise Kare
फिटकरी - Fitkari
Fitkari को तवे या लोहे की कढ़ाई में पानी के साथ आग पर रखे. जब पानी उबाल जाए और फिटकरी फूल जाए तो तवे को आग पर से उतार ले और फिटकरी को पीस कर बारीक चूरन बना ले. अब जितना फिटकरी का पाउडर बने उसका 1/4 भाग पीसी हुई हल्दी उसमे मिला कर लकड़ी की सींख की नोक से दाँत के दर्द वाली जाग पर और सुराख के भीतर ये मिश्रण भर दे. ये बहुत ही लाभकारी प्रयोग है. इससे आपको दाँत और ज्यादा दर्द में कुछ ही मिनिट में आराम मिलने लगेगा.
ऑनियन - Pyaj
ऑनियन danto के दर्द के लिए बेस्ट सल्यूशन है. जो लोग खाने के साथ रोज़ कक्चा ऑनियन खाते है उन्हे दांतों की तकलीफ़ बहुत कम होती है. ऑनियन में कुछ ऐसे औषधीय गुण होते है जो मौत के जर्म, बॅक्टीरिया और जीवाणु को delete कर देते है. अगर आपके दाँत मे दर्द है तो कच्चे ऑनियन को दाँत के पास रखे और छबाए. ऐसा करने के कुछ ही देर बाद आपको रिलीफ मिलेगा.
तुलसी के पत्ते- Tulsi Ke Patte
तुलसी बेहद गुण करी पौधा है, इसका उपयोग बहुत से गंभीर बीमारियों को भी ठीक कर सकता है, इसका प्रयोग कैसे करे तुलसी के पत्तो को अच्छे से पिस ले फिर उसका रस निकाल कर काली मिर्च पाउडर मे मिला ले ऐसा करने के बाद आप उसके छोटे छोटे गोले बना ले ओर अपने कमजोर दांतों मे दबा के रखे इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा.
सरसों का तेल - Sarso Ka Tel
अगर आपके दांत और मसूड़ों में दर्द रह रहा हो तो सुबह मुह धोते समय, पेस्ट के साथ 5 से 8 बूंद सरसों का तेल और चुटकी भर नमक ले कर ब्रश करे. इसे कम से कम 1 वीक में उसे में लाये, आपके दांत का दर्द छुमंत्र हो जायेगा.
पालक के पत्ते - Palak Ke Patte
पालक मे विटामिन B6 पाया जाता है, विटामिन B6 आपके दांतों के लिए बेहद ज़रूरी है इसलिए आप पत्ते को अच्छे से धो ले फिर उसे कच्छा चबा चबा कर खाए दाँत का दर्द हमेशा के लिए चला जाएगा. dant dard ka desi ilaj in hindi
पुदीना - Pudina
पुदीना का पत्ता बहुत बिमारियों में लाभ पहुंचता है. आधा ग्लास पानी में पोदीने के पत्तों का रस मिला कर गलाला करने से दांत का दर्द ठीक हो जाता है साथ हीं मुंह से आने वाले बदबू भी दूर हो जाती है
Dant Dard Ke Kuch or Ghrelu Nuskhe
1. जामुन के वृक्ष की छाल का काढ़ा बना कर उससे कुल्ला करने से दांतों के मसुडो की सूजन कम हो जाती है और हिलते दाँत भी मजबूत होते है.
2. अगर आपका कोई दाँत गिर या टूट गया है और उसमे से खून बह रहा है तो नमक के पानी के कुल्ले करे या फिर कट्ठे ओर हल्दी का चूरन लगाने से गिरे हुए दाँत से ब्लड निकलना बंद हो जाता है.
3. नींबू के छिलकों पर थोड़ा-सा सरसों का तेल डालकर दाँत एवं मसूढ़ों पर लगाने से दाँत सफेद एवं चमकदार होते हैं, मसूढ़े मजबूत होते हैं, हर प्रकार के जीवाणुओं तथा पायरिया आदि रोगों से बचाव होता है.
4. ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मे जितना हो सके उतना प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर खाना खाए. दांतों का आधार कैल्शियम ही है.
5. कच्छा प्याज भी दाँत दर्द मे लाभकारी होता है. कच्चे प्याज को 3 मिनिट के लिए दांतों पर रगड़ने से बहुत जल्दी दर्द मे आराम मिलता है.
6. अमरूद के पत्ते का काढ़ा बना कर उससे कुल्ला करने से दाँत और जड़ की भयानक दर्द दूर हो जाता है. पानी में अमरूद के पत्ते डाल कर इतना उबाले की वो पानी उबाले हुए दूध की तरह गाढ़ा हो जाए.
7. चॉक्लेट्स, केक्स, आइस क्रीम्स बहुत मीठा होते है. आप इन्हे खाए ज़रूर लेकिन ज़रूरत से ज़्यादा मीठा खाने से बचे.
8. विक्स अपने चेहरे के उस हिस्से पर लगाए जिस साइड दाँत मे दर्द हो. फिर चेहरे को रुमाल से ढक ले क्योकि विक्स की उष्मा से आपका दांते दर्द खत्म हो जाएगा.
9. दांत में अगर कीड़ा लग गया हो तो एक प्याज के टुकड़े को कीड़े वाले दाँत पर रख कर 10 से 15 तक दबाए. इस उपाय को दिन में कई बार करे, इससे कीड़ा मर जाएगा. इसके साथ आप प्याज के रस से कुल्ला भी कर सकते है.
10. तिल के तेल में पीसा हुआ नमक मिलाकर उँगली से दाँतों को रोज घिसने से दाँत की पीड़ा दूर होती है .
दोस्तों आपको दाँत दर्द का घरेलू इलाज कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट बॉक्स मे ज़रूर बताए ओर अगर आपको कोई सवाल हो तो आप हमे ज़रूर पूछे. इसे अपने दोस्तो के साथ ज़रूर शेर करे ताकि वो भी इसका लाभ उठा सके और अपने अनुभव हमारे साथ शेर करे. और अगर आप के पास भी दाँत दर्द का इलाज करने के घरेलू उपाय या देसी नुस्खे है तो यहा हमारे साथ शेर करे.
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete