Wednesday, 14 December 2016

Android Mobile Ke Top 12 Free Calling Apps

एंड्राइड मोबाइल के टॉप 12 फ्री कोलिंग एप्स

दोस्तों इंटरनेट के कारण बात करना बहोत ही आसान हो गया है. हम बिना मोबाइल नेटवर्क से हमारे फ्रेंड्स या रिलेटिव से बात कर सकते है अगर हमारा फोन इंटरनेट से कनेक्टेड होगा तो. आज में आपको टॉप 12 फ्री कॉलिंग Android Apps के बारे मे बताऊंगा जिसे यूज़ करके आप फ्री मे किसी को भी कॉल कर सकते है. अगर आप अपने फोन से डाइरेक्ट्ली किसिको कॉल करोगे तो आपको उसके लिए चार्ज लगेगा पर अगर आप एंड्राइड यूज़र है तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नही ऐसे कही सारे आप है जिनसे आप फ्री कॉलिंग कर सकते है आपने दोस्तो से या आपने रिलेटिव से इंटरनेट के जरिये.

आज इस पोस्ट मे मैं एंड्राइड फोन से फ्री कॉल करने के 12 बेस्ट कॉलिंग apps के बारे मे बताऊंगा. इन एप से आप किसी को भी फ्री मे कॉल कर सकते हो. यह आर्टिकल उन सभी के लिए हैं जो अपना इंटरनेट पॅक बिना यूज़ किए वेस्ट करते हैं. नीचे दी गयी पसंदिता app को इनस्टॉल करे और ट्राइ करके देखे की फ्री मे वीडियो कॉल कैसे करते हैं. Android मोबाइल के लिए यह सारे अप बिल्कुल फ्री हैं कोई चार्ज नही लगते. सिर्फ़ आपको एप को इनस्टॉल और साइन अप करके यूज़ करना हैं. पर हा इसके लिए आप जिसे कॉल कर रहे हैं उनके मोबाइल मे भी सेम app इनस्टॉल होनी चाहिए. तभी आप फ्री मे इंटरनेट थ्रू वीडियो कॉल कर सकते हैं. चलिए देखते हैं टॉप 12 बेस्ट फ्री वीडियो कॉलिंग एप फॉर एंड्राइड मोबाइल. जिसको आप फ्री मे डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हे और अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव से फ्री मे बात कर सकते हैं. Mobile Ke Top 12 Free Calling Apps
mobile ke free calling apps 2017

Free Call Karne Ke 10 Best Android Apps 2017

1. वोट्सअप - WhatsApp

WhatsApp एक फ्री कॉलिंग एप है ये सबको पता है. ऑलमोस्ट सब एंड्राइड यूज़र्स के फोन मे WhatsApp इनस्टॉल है. कुछ दिन पहले हम वोट्सअप सिर्फ़ चैटिंग और वीडियो, इमेजस शेर करने के लिए यूज़ करते थे लेकिन अब वोट्सअप ने एक न्यू फीचर एड किए है जिस से हम फ्री कॉलिंग वीडियो कर सकते है. WhatsApp के उपर आप फ्री वोइस कॉलिंग कर सकते है और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते है. वोट्सअप को आप नीचे के लिंक पर क्लिक करके अपने फोन मे इनस्टॉल कर सकते है.

2. स्काइप - Skype 

skype फ्री वीडियो कॉलिंग के लिए बहुत ही पॉपुलर डेस्कटॉप सॉफ्टवेर है. स्काइप ने मोबाइल फोन के एंड्राइड एप भी लंच किया है जिससे आप मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग, ऑडियो कॉलिंग, मेसेजिंग, फोटो शेरिंग कर सकते है. इसका भी वोइस क्वालिटी बहुत अच्छा है.skype फ्री वीडियो कॉलिंग के लिए बहुत ही पॉपुलर डेस्कटॉप सॉफ्टवेर है. स्काइप ने मोबाइल फोन के एंड्राइड एप भी लोंच किया है जिससे आप मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग, ऑडियो कॉलिंग, मेसेजिंग, फोटो शेरिंग कर सकते है. इसका भी वोइस क्वालिटी बहुत अच्छा है.

3. फेसबुक मैसेंजर - Facebook Messenger 

फ़ेसबुक मेसेंजर फ्री कॉलिंग करने के लिए बेस्ट सॉफ्टवेर है, यह लो इंटरनेट कनेक्षन मे भी काफ़ी अच्छे से वर्क करता है, अगर आप 3G/4G कनेक्षन यूज़ कर रहे है तो यह आप आपके लिए परफेक्ट वर्क करेगा, आप फ़ेसबुक मेसेंजर को आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड करके, यूज़ कर सकते है, इसे यूज़ करने के लिए आपके पास फ़ेसबुक अकाउंट होना जरुरी है. Top 12 Best Free Calling Android Apps.

4. इमो - IMO

इमो अप्लिकेशन स्पेशली हमारे फ्रेंड्स के साथ ऑडियो और वीडियो कॉलिंग करने के लिए बनाया गया है. इमो एप से आप अपने फ्रेंड्स के साथ चैटिंग भी कर सकते है आपने फोन पर. अगर आप किसी आपने को बहोत ज़्यादा मिस कर रहे है तो आप imo से फ्री कॉलिंग करके उनसे बात कर सकते है. इंडिया के अंदर बहोत से लोग imo यूज़ कर रहे है बिकॉज़ ये बहोत ही स्लो इंटरनेट पर भी अच्छे से काम करता है. आप IMO एंड्राइड एप को डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपने फोन मे इनस्टॉल कर सकते हो.

5. वायबर - Viber

वायबर एक दूसरा बेस्ट फ्री कॉलिंग एप है एंड्राइड मोबाइल के लिए जिस के उपर हम फ्री कॉल्स कर सकते है और मेसेज सेंड कर सकते है अपने फ्रेंड्स के साथ. वायबर के उपर हम अपनी करंट लोकेशन भी शेर कर सकते है. Viber के अंदर बहोत ही बढिया स्टिकर्स और पिक्चर्स है जिस से चैटिंग करने मे बहोत मज़ा आता है.

6. लाइन - Line

line इंडिया बहुत पॉपुलर एंड्राइड एप है. कुछ दिन पहले लाइन एप द्वारा रेफर सिस्टम स्टार्ट किया गया था जिसकी वजह से लाइन इंटरनेट पर वाइरल हो गया और इंटरनेट यूज़र्स के बीच मे बहुत पॉपुलर हुआ. कुछ लोग अभी भी अपने फ्रेंड्स से बात करने के लिए लाइन यूज़ करते हैं. इस आप मे चैटिंग स्टिकर्स बहुत है जिनको आप चैटिंग मे यूज़ कर सकते हो. अपने एंड्राइड मे ये एप इनस्टॉल करने के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक कीजिए.

7. नानू - Nanu Free Voice Calling App

नानू एप भी आजकल काफ़ी फेमस हो गया है, फ्री कॉलिंग करने के मामले मे, इस एप से आप आसानी से अपने फ्रेंड्स के साथ फ्री कॉलिंग कर सकते है, यह एप काफ़ी कंट्रीज़ मे वर्क करता है, इस app की खास बात यह है की आप किसी को भी फ्री कॉल कर सकते है, चाहे उसके पास nanu app हो या ना हो, इससे आप अपने हर एक फ्रेंड को बिना किसी तकलीफ़ के फ्री कॉल कर सकते है

8. विफोन - WePhone

वी फोन को फ्री कॉलिंग करने के लिए यूज़ किया जाता है. ये एंड्राइड अप्लिकेशन 100 से भी ज्यादा कंट्रीज़ सपोर्ट करता है. इस एप में जैसे ही ये अप्लिकेशन भी इनस्टॉल करने के बाद हमे फर्स्ट टाइम फ्री क्रेडिट मिलता है कॉलिंग करने के लिए. एक बार आपने इस एप मे पेमेंट कर क्रेडिट बाय किया तो आप किसी से भी कॉल कर सकते है. ये एप कॉलिंग के लिए बहोत ही कम रेट कॉस्ट करता है.

9. टांगो - Tango

इसकी खास बात ये है की इसमे आपको साइन इन और साइन अप करने की ज़रूरत नही होगी . आप सीधा इसे यूज़ कर सकते हो . जिसका मतलब होता हे की बिना अकाउंट बनाए आप इससे फ्री वीडियो कॉल कर सकते हो . बस इसे अपने मोबाइल मे डाउनलोड करे और यूज़ करे. Android Se Free Calling 12 Apps

10. आईडी चेंजर - ID Changer

जैसा की नाम से ही पता चलता है की आप इस एप से किसी भी नंबर पर किसी भी नंबर कॉल कर सकते हो. और अपने फ्रेंड्स, रिलेटिव से मस्ती कर सकते हो. आप इस एप की मदद से अपने फ्रेंड्स के नंबर पर किसी दूसरे फ्रेंड के नंबर से कॉल कर सकते हो. ये एप प्ले स्टोर पर अवेलेबल है आप इसको डाउनलोड कर सकते हो. लेकिन ये एप पैड है. साइन अप करने के बाद आपको कुछ फ्री पॉइंट मिलेंगे जिनका इस्तेमाल आप ट्राइयल के लिए कर सकते हो. लेकिन बाद मे पॉइंट खरीदने के बाद आप अनलिमिटेड कॉल कर सकते हो.

11. फ्रिंग - Fring

फ्रिंग अप्लिकेशन एंड्राइड यूज़र्स के लिए अवेलबल एंड्राइड यूज़र्स इसे प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते है. ये एप ग्रेट यूज़र फ्री कॉलिंग करने के लिए. इस एप से हम ग्रूप कॉल कर सकते है और ग्रूप मे हम ज़्यादा से ज्यादा 4 मेंबर्ज़ एड कर सकते है.

12. ऊवु - OOVOO

सायद इसका नाम आपने नही सुना हो लेकिन ये भी एक वोइस फ्री वीडियो कॉल अप्लिकेशन है जो भी पॉपुलर है. इसमे एक फीचर जबरदस्त है जो की इसमे हाइ क्वालिटी चॅट की हैं जो आपके चॅट के रोमांस को दुगना कर देगी. फोटो एकदम क्लियर शो होगा और बॅकग्राउंड भी बढ़िया दिखेगा. आप इसमे अनलिमिटेड कॉल कलर सिलेक्ट कर सकते हो और अपने 5 फ्रेंड्स को स्पीड डाइयल मे एड कर सकते हो जिससे आप ग्रूप कॉल भी कर सकेंगे.

तो ये थी टॉप बेस्ट फ्री वीडियो कॉलिंग एप जो की आप फ्री मे android मोबाइल मे डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं. यह सभी अप ईज़िली एंड्राइड स्मार्ट्फोन्स मे यूज़ की जा सकती हैं और उन टॉप 12 फ्री वीडियो कॉल एंड्राइड अप्लिकेशन के बारे मे आप जान चुके हे जो की वर्ल्ड मे सबसे पॉपुलर हैं. अब आप हमारे साथ इनको यूज़ करने के बाद अपना अनुभव शेर कर सकते हो.

0 comments:

Post a Comment