पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैसे करे टिप्स 2017
हर इंसान की अपनी अपनी personality होती है. वही हर इंसान की पहचान है. प्रकृति का यह नियम है कि हर एक इंसान की आकृति दूसरे से भिन्न है. आकृति का यह जन्मजात अंतर सिर्फ आकृति तक ही सीमित नहीं है; हमारा स्वभाव, व्यवहार और संस्कार में भी वही असमानता रहती है. सफलता यानि की success एक ऐसा शब्द है, जो हर कोई चाहता है, लेकिन उसे कैसे पाया जाए, यह हम मे से बहुत कम लोग जानते हैं. दरअसल जो लोग success चाहते हैं, उन्हें यह पता नहीं होता कि personality के विकास में ही ऐसी बहुत सारी खूबियां छुपी होती हैं, जिन्हें सुधार लेने मात्र से ही हम कई सारी असफलताओं और विफलताओं को सफलता में बदल सकते हैं. Personality Development वैसे तो हम इस शब्द को हमेशा ही अपने गुरुजनों, शिक्षकों और सकारात्मक बातों से जुडी किताबों में पढ़ते आयें हैं लेकिन कभी हमने सोचा है जीवन में इस शब्द की अहमियत कितनी हद तक है. व्यक्तिगे विकास क्या जीवन में आपका बोलने का तरीका, आपके पहनाव का तरिका या आप लोगों से कितनी आसानी से जुड़ते या नेटवर्क बनाते हैं मित्रता करते हैं उसका तरीका है? जी नहीं यह इन चीजों से परे है. कैसे? चलिए समझते हैं.आज के आधुनिक युग में हमें समय के साथ-साथ स्मार्ट और तेज़ बनने की जरुरत है. अब वो युग नही रहा की आप अपने कामो को करने में कितनी मेहनत करते हो बल्कि आज का युग प्रतियोगिता का युग है और यहाँ व्यक्तित्व विकास बहोत मायने रखता है. सभी अपनी personality Develop करना चाहते हैं. यदि हमें किसी भी चीज़ में गुणवता प्राप्त करनी हो तो उस चीज़ में गुणवता प्राप्त करने के लिए tips जानने से पहले यह भी जरूरी होता है कि हम उस चीज़ को अच्छी तरह से समझें. आज के हमारे टॉपिक का नाम है “Best Personality Kaise Banaye” आज के टाइम मे मोस्ट्ली हर इंसान की खुद की personality ही सबसे ज़्यादा इंपॉर्टेंट होती है. एक अच्छी personality वाले पर्सन की पर्सनॅलिटी ही लोगो को अट्रॅक्ट करती है, लोग उसे ज़्यादा लाइक करते है, जिसके पास पर्सनालिटी ना हो वो क्या कर सकता है? क्या आपने भी कभी ये सोचा है? इसी को ध्यान मे रखते हुए आज हम पर्सनालिटी के उपर टिप्स प्रवाइड करने जा रहे है. मुझे लगता है सभी ही जानना चाहते होंगे की आज के टाइम मे एक अच्छी पर्सनालिटी कैसे बनाई जा सकती है. तो चलिए top personality development in hindi के बारे में आपको बतात हु.
Top Best Personality Development Tips in Hindi 2017
1. अच्छे कपडे पहने - Acche Kapde Pahne
हालाँकि कपड़े व्यक्ति को नही बनाते लेकिन कपड़ों का प्रभाव कुछ हद तक हमारे व्यक्तित्व पर पड़ता है. यदि आप अच्छे कपड़े पहनकर लोगों से मिलते हैं तो आपके अंदर एक भावना होती है की आपका व्यक्तित्व निखार रहा है. इस तरह की भावना से आपके अंदर का confidence बढ़ जाता है और आप लोगों से आत्मविश्वास के साथ बात करते हैं. लेकिन अच्छे कपड़े पहनने का यह मतलब नहीं है की आप महेंगे कपड़े पहने. इसका मतलब है की आप साफ और आप पर जाँचते हुए कपड़े पहने.
2. मुस्कान के साथ लोगों से मिलो - Muskan Ke Sath Mile
दोस्तों जब भी आप अपने बेस्ट फ्रेंड से मिलते है तो क्या होता है? आप एक दूसरे को देखकर स्माइल करते है, खुश हो जाते है. स्माइल से पता लगता है की आप सामने वाले को लाइक करते है, यह बात हर तरह के रिलेशन्स मे लागू होती है, इसलिए आप जब भी किसी से मिले तो फेस पर एक अच्छी स्माइल लाए, इससे लोग आपको पसंद करेंगे, आपसे मिलकर खुश होंगे. आपकी smile के जवाब मे आपको स्माइल ना मिले ऐसा बहुत ही कम होगा, ओर होता भी है तो आपको अपना पार्ट अच्छे से प्ले करना है. स्माइल करने मे एक ओर बेनेफिट भी है, जब हम अंदर से खुश होते है तो हमारे एक्सटर्नल एक्सप्रेशन्स उसी हिसाब से चेंज हो जाते है, हमे देखकर ही लोग समज जाते है की हम खुश है, ओर ठीक इसका उल्टा भी सही है, यानी जब हम अपने एक्सटर्नल एक्सप्रेशन्स खुशनुमा बना लेते है तो उसका अफेक्ट हमारे इंटर्नल मूड पर और personality पर भी पड़ता है ओर वो अच्छा हो जाता है. Different personality के इंसानो से मिलने पर आपको बहुत अवसर मिलती है जैसे की आपको संस्कृतियाँ, लाइफस्टाइल्स के बारे मे पता चलता है ओर ये सब आपकी personality पर एक बहुत अछा पॉज़िटिव असर डालती है.
3. शारीरिक हाव भाव अच्छा रखे - Apna Hav Bhav Achha Rakhe
Personality के लिए जैसे मौखिक संचार ज़रूरी है वैसे ही बॉडी लॅंग्वेज भी बहुत ही इंपॉर्टेंट है. बॉडी लॅंग्वेज आपकी personality के बारे मे काफ़ी कुछ बताती है ओर आपके नेचर के बारे मे सटीक सोच बनाने मे हेल्प भी करती है. जैसे की आपके चलने का स्टाइल, बैठने, बोलने ओर खाने का तरीका आपके अराउंड सभी पीपल पर इंपॅक्ट डालता है लेकिन वो इंपॅक्ट कैसा हो ये आपकी पसंद है. एक करेक्ट body language आपकी best personality पर चमत्कार की तरह काम करती है. सीधा चलना ओर सोल्डर्स स्ट्रेट रख कर चलना आपकी personality को बताता है. हमेशा रिलॅक्स्ड पोस्चर मे बैठे और बोलते टाइम हमेशा आइ कॉंटॅक्ट बना कर रखे. आपको अगर एक अची बॉडी लॅंग्वेज सीखनी है तो आप प्रोफेशनल लोगो को देखे, उनके बात करने ओर व्यवहार करने के हर स्टाइल को अच्छे से समझे ओर सीखे. फिर देखिए आपकी top personality अपने आप सबके सामने अच्छी हो जाएगी.
4. कैसे कपडे पहने - Better Dressing Sense
अगर आपकी ड्रेसिंग सेन्स अच्छी नही होगी तो आप अच्छी personality बना ही सकते ऐसा मेरे नही बहुत से लोगो का कहना है. ऐसा नही है की आप हर चीज़ ब्रांडेड ही पहनो जितना आपका बजेट हो उतने का ही खरीदे मगर ड्रेस ऐसा होना चाहिए की सामने वाला बंदे की नज़र आप पर बनी रहे. बहुत से लोगो में अच्छा ड्रेसिंग सेन्स नही होता ऐसे लोग ड्रेस खरीदते वक़्त अपने फ्रेंड्स, रिलेटिव्स, फॅमिली की हेल्प ले सकते है जिनमे अच्छी ड्रेसिंग सेन्स हो.
5. बोलने से पहले सुनिए - Bolne se Pehle Suniye
जब आप दूसरे में इंटरेस्ट लेते हैं तो इसमें ईमानदारी होनी चाहिए. आपने “आप क्या पसंद करते हैं?” इसलिए नहीं पूछा कि बस वो जल्दी से अपना जवाब ख़तम करे और आप अपनी राम-कथा सुनाने लग जाएं. आपको सामने वाले को सिर्फ पहले बोलने का मौका ही नहीं देना है, बल्कि उसकी बात को ध्यान से सुनना भी है और बीच-बीच में उससे रिलेटेड और भी बातें करनी हैं. अच्छे सुनने की खपत कभी कम नहीं होती आप एक अच्छा श्रोता बनिए और देखिये कि किस तरह आपकी demand और good personality बढ़ जाती है.
6. लिस्ट बनाए - List Banaye
खुद को आपसे बेहतर कोई नहीं जान सकता. आप जानते हैं, कि किन-किन परिस्थितियों में आपको खुद में क्या-क्या कमी महसूस हुई? इन कमियों की पूरी लिस्ट बनाए ताकि इन्हें दूर करने के लिए काम शुरू किया जा सके. अगर आप अपनी कमियों से दूर भागते रहेगें तो कमियाँ भी आप से चिपकी रहेंगी.
7. अच्छे सुनने वाले बने - Acche Sunne Wale Bane
आपको यह आना बहुत जरुरी है कि किसी भी व्यक्ति को बोलते हुए अच्छे से कैसे सुने, और कैसे अपना body language act करे कि आगे वाले को लगे कि आप उसकी बात को ध्यान से सुन रहे है. इस दुनिया में हर इन्सान को चाहिए होता है कि कोई उसकी बात को ध्यान से सुने, तो अगर आप ऐसा करोगे तो जरुर आपके रिलेशन अच्छे बनने शुरू होगे और apki personality में काफी फर्क दिखने लगेगा.
8. खुद का आदर करे - Khud ka Adar Kare
आत्मसम्मान और शारीरिक छवि के लिए जरुरी है कि व्यक्ति खुद का आदर करे. अपने शरीर को सबसे अच्छा और आदर्श शरीर समझे. ऐसा करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है और आत्मविश्वास से भरपूर व्यक्ति ही अपनी ज़िंदगी मे रचनात्मक योगदान दे सकता है.
9. अपने ऊपर विश्वास रखें - Confidence Rakhe
जीवन में अगर आप कुछ भी करना चाहते हैं तो उसकी चाबी है अपने ऊपर विश्वास रखना. अपने ऊपर Confidence रखना पहला कदम है अपने व्यक्तित्व विकास के लिए. अपनी काबिलियत पर कभी भी शक ना कीजिये और हमेशा अपने से स्वयं कहें ! मैं कर सकता, ये मेरे लिए है. अच्छी सफलता से जुडी प्रेरक और प्रेरणादायक कहानियाँ पढ़ें इससे जीवन में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलता है. साथ ही इससे आत्म सम्मान बढ़ता है और व्यक्तित्व में भी निखर आता है.
10. अडिग व्यक्तित्व पाएँ - Adig Vyakti Paye
ज्ञान और सेल्फ़-हेल्प की किताबें आसानी से सभी जगह मिलती है. लेकिन किताबें जो नहीं समझा पाती हैं वह है, मनमोहक व्यक्तित्व, चाल-ढाल, एक मित्रवत और हार्दिक वातावरण जो एक व्यक्ति की आभामंडल में रहता है. प्राणायाम और ध्याविंन की प्राचीन पद्धतियाँ जो आर्ट ऑफ लिग शिविर में सिखाई जाती हैं उत्साह, अंतःप्रज्ञा, रचनात्मकता और बुद्धि को बढ़ाकर इस शोभा का विकास करती हैं, और व्यक्तित्व को मजबूत करती हैं. एक अविचल मुस्कराहट के साथ आप जीवन में जो भी चाहते हैं उसे पाने का विश्वास और योग्यता आपको मिल जाता है. यह आपके आस पास के लोगों पर ऐसा प्रभाव डालता है जिससे लोग आपको एक Inspiration की तरह देखने लगते हैं.
11.नये लोगो से मिले - Naye Logo Se Mile
व्यक्तित्व विकास के लिये नए और अलग-अलग लोगो से मिलना और उनसे बाते करना बहोत जरुरी है, ऐसा करने से आप अपना ज्ञान बढ़ा सकते हो और साथ ही अपने संपर्को को भी विकसित कर सकते हो. ऐसा करने से आपको अलग-अलग लोगो के बारे में, उनके शौक, उनकी आदतों, उनकी रूचि और साथ ही उनकी परम्पराओ को जानने के अवसर मिलेंगे. जिससे आपने व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव आयेंगा.
12. बॉडी लैंग्वेज अच्छा रखे - Body Language Achha Rakhe
आप जिस तरह लोगों के सामने आते हैं वो आपके बारे में सभी कुछ बता देता है. यदि आप झुके हुए कंधों या नीची नज़रों से सबके सामने जाएँगे तो यह आपके अंदर confidence की कमी को बताता है. इसलिए हमेशा सीधे खड़े हों, अपना चेहरा उपर की और रखें और लोगों की आँखों में देखकर बातें करें. अच्छे हाव भाव रखने से आपका confidence और personality दोनों बढ़ जाएगा.
13. अच्छा एटीट्युड रखे - Positive Attitude Rakhe
हर best personality वाले इंसान मे जो एक चीज़ कोमन होती है, वो है Attitude. जब भी हम attitude मे आते है तो हमारी personality और निखार जाती है पर हमे ये ध्यान रखना पड़ता है की कही हुमारा attitude ज़्यादा ना हो. इसलिए हमे सिर्फ़ पॉज़िटिव एटीट्युड रखना चाहिए. पॉज़िटिव एटीट्युड आपको किसी के साथ ग़लत नही करने देता और ना ही आपको ग़लत सहने देता है. और यह आपको याद दिलाता है की आपको कही भी ग़लत नही होने देना चाहिए. और ऐसे Positive Attitude वाले इंसान की personality अपने आप बढ़ जाती है.
14. अपना बर्ताव अच्छा रखे - Apna Behaviour Achha Rakhe
आप लोगो में से बहुत ने यह ज़रूर सुना होगा की “पहली छाप एक आखिरी छाप है” और यह 100% सच है. आपको पता नही होगा मगर आपके आस पास के लोग आपके गतिविधियों पे हमेशा नज़र रखते है की आप चिल्ड्रन्स, यंगर, ओल्ड पीपल्स, अडल्ट्स, पेरेंट्स, टीचर्स, फ्रेंड्स के साथ कैसे बर्ताव करते हो. हमेशा चाहे आपसे छोटे हो या बड़े हो सभी से रेस्पेक्ट से बात करे और अपना behaviour हमेशा अच्छा और सरल रखे ऐसा करने से लोग आपसे अट्रॅक्ट होंगे और आपकी personality acchi rahegi.
15. अपने विचार रखें - Apne Vichar Rakhe
समूह चर्चा में ऐसा कई बार होता है की अनेक लोग कभी भी नहीं बोलते हैं क्योंकि अन भय रहता है की दूसरे लोग उन्हें सुनेगे और अगर वो कुछ भी ग़लत बोलेंगे तो सब सोचेंगे की उन्हे कुछ भी नही पता है. ऐसा भय अपने अंदर से हटा डीजये. प्रत्येक समूह चर्चा के दौरान कम से कम एक बार बोलें जिस से आप धीरे-धीरे अच्छे वक्ता बन जाएँगे. आप अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से व्यक्त कर सकेंगे और आपके अंदर का confidence बढ़ता जाएगा.
16. सकारात्मक सोच जागृत करें - Positive Soch Jagrut Kare
चाहें आपकी बातें हो या आपके कार्य, सभी जगह सकारात्मक सोच का होना अच्छे व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत आवश्यक है. हमारे सोचने का तरिका यह तय करता है कि हम अपना कार्य किस प्रकार और किस हद तक पूरा कर सकेंगे. सकारात्मक विचारों से आत्मविश्वास बढ़ता है और व्यक्तित्व को बढाता है. जीवन में कई प्रकार की ऊँची-नीची परिस्तिथियाँ आती हैं परन्तु एक सकारात्मक सोच रखने वाला व्यक्ति हमेशा सही नज़र से सही रास्ते को देखता है.
17. ज्यादा पढ़ने में ध्यान दे - Padhne me Dhyan De
जितनी ज्यादा किताब, इन्टरनेट पर आर्टिकल, मैगज़ीन, ऑटोबायोग्राफी आदि पढोगे आपका ज्ञान और रूचि बढ़ेगी, फिर किसी भी इन्सान से आप मिलोगे तो उसके साथ में काफी बहतर तरीके से बात कर सकते हो, जबकि बिना पढने वाले को आपके जितना ज्ञान और बात करने के विषय नहीं होगे अगर आप रोजाना कुछ न कुछ पढ़ते हो.
18. शिक्षक बनें - Master Bane
आपकी गलती आपके अलावा कोई दूर नहीं कर सकता. आपमें कमी चाहे कॉन्फिडेंस की हो या कम्युनिकेशन्स की, इन पर मेहनत करें. इसके लिए आपको खुद ही आपना शिक्षक बनना होगा जो खुद को प्रेरित कर सकें.
दोस्तों आज हमने top personality development hindi से रिलेटेड टिप्स पढ़े पर ये तभी हो सकेगा जब आप इसे अपनी हेबिट बना लेगे ओर रेग्युलर फॉलो किया करेगे. आपको हमारा ये टॉपिक कैसा लगा हमे ज़रूर कॉमेंट करके बताये. अगर आपको भी अच्छी लगी तो निचे शेयर करने के बटन है उस पर क्लिक पर करके यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ में शेयर भी कीजिये।
0 comments:
Post a Comment