Monday 23 January 2017

Blogger Me Advanced SEO Settings Kaise Enable Kare

Search preferences ऑप्शन की सेट्टिंग कर के हमे search engines से ज्यादा Oganic traffic इनक्रीस करने का इंपोर्टेड तरीका है. आप के contents, posts, articles, google, yahoo, bing search enginge मैं index होंगे. indexing के द्वारा search engines से आप के ब्लॉग वेबसाइट पर real traffic की भरमार बारिश होगी. जिस blog website par traffic ज्यादा हो उसे paise kamane का मज़ा ही कुछ अलग है. व्यू और विजिटर आप की साइट पर आएंगे और बीच मैं google adsense के ads पर क्लिक भी होगा , जीतने क्लिक होंगे तो उसे के हिसाब से आपकी earning होती है.

Google SEO terms के अनुसार इसमे आप अपने ब्लॉग पोस्ट content ko search result मे अपनी मर्ज़ी के हिसाब से शो कर सकते हो. लेकिन blogspot के इस फीचर को यूज़ करने से पहले आप इस गाइड को ठीक पढ़ ले. वरना आपका blog search engine me index की जगह de-index भी हो सकता है. सो, में यहा ज़्यादा बात करना नही चाहूँगा. हम सिर्फ़ यहा blogspot advansed SEO settings के बारे मे बात करेंगे. Blogger SEO के अनुसार आप अपने ब्लॉग को अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते है. मतलब कोनसे Pages, Posts, Labels search मे इंडेक्स हो या ना हो ये आप खुद डिसाइड कर सकते हो. इसका यूज़ बहुत ध्यान से करना पड़ता है. तो चलिए जानते है.

blogspot advanced seo settings for better seo

Blogspot Blog Me Advanced SEO Settings (Search Preferences) Kaise  Enable Kare

Search Preference Setting मैं तीन हिस्सा हैं - Meta tags, Errors and Redirections and Crawlers और Indexinging. इसमें कुछ ऑप्शन हैं नीचे लिस्ट मे हैं.आज हम नीचे लिस्ट मे दिखाए ऑप्शन कैसे यूज़ करते हैं उसके बारे मैं सीखेंगे. 

• Description Meta Tag
• Custom Page Not Found (Error 404)
• Custom Redirects (Redirect any error 404 page on your blog)
• Custom Robots.txt
• Custom Robots Header Tag

चलिए इनके बारे मे डीटेल्स से बात करते है. जिससे आप इस seo features को ईज़िली यूज़ कर सके ओर लोगो की आपके blog ko search करने मे हेल्प कर सके.

1. Meta Tags Description

ये वो डिस्क्रिप्षन होती है जो सर्च एंजिन मे हमारे ब्लॉग का टाइटल या लिंक सर्च करने पर ब्लॉग नाम के नीचे शो होती है. यहा पर आप ये बता सकते हो की आपका ब्लॉग किस बारे मे है ओर आपके ब्लॉग पर किस तरह की जानकारी शेर की जाती है. आप अपने ब्लॉग के बारे मे सिर्फ 150 characters मे ही लिख सकते हो. मतलब  आपको सिर्फ़ 2-3 लाइन्स मे अपने blog information लिखनी है. अगर आप 150 से ज़्यादा character यूज़ करोगे तो search engine उन्हे इंडेक्स नही करेगा. सो ज़्यादा वर्ड यूज़ करने से कोई बेनेफिट नही है.

Meta Description Kaise Insert Kare?

Step.1 Go to Blogger Dashboard >> Setting >> Search Preferences >> Mata Tags >> Mata Description >> Click Edit

better seo tips and tutorial in hindi 2017

फिर आप के सामने description box ओपन होगा. यहा इस बॉक्स मैं अपने ब्लॉग वेबसाइट के रिलेटेड आप जो कुछ शेर करते हैं उस की इन्फर्मेशन लिखे सिर्फ 150 word में. Blog Description Add करने के बाद Save पर क्लिक कर के सवे कर दीजिए.

2. Custom Page Not Found (Error 404)

Error 404 page not found प्राब्लम लगभग हर ब्लॉग मे होती है. जब हम किसी पोस्ट या पेज को डिलीट कर देते है तो विज़िटर के उस पेज या पोस्ट को ओपन करने पर ये एरर आता है. ब्लॉग के इस फीचर्स से आप error 404 page not found को अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हो. इसके लिए आपका custom page not found मे redirection लिंक कोड add करना पड़ेगा. अगर आपको redirection code बनाना नही आता है तो आप निचे दिए गये कोड को कॉपी कर custom page not found मे उपर इमेज के अनुसार add कर सकते हो. 

SEO Settings Custom Page Not Found

<a href="http://www.href="http://www.hindigenius.com" .com" target="_blank">Error 404 Page Not Found</a>
<p>Aapke dwara search Kiya Gaya page abhi nahi mil raha hai. Please Visit<a href="http://www.hindigenius.com" target="_blank">home page</a>
<a href="http://Facebook.com/hindigenius" target="_blank">Contact on Facebook</a>.</p>
www.hindigenius.com की जगह अपनी वेबसाइट का लिंक add करे और Save Changes पर क्लिक कर दे.

3. Custom Redirects (Redirect any error 404 page on blog)

किसी ओर साइट को अपनी साइट पर या अपनी साइट पर redirect करने के लिए ये फीचर बहुत इंपॉर्टेंट है. अगर आपसे अपने ब्लॉग का कोई पेज delete या रिमूव हो गया है ओर आप चाहते है की उस पेज की जगह आपके विसिटर दूसरे पेज पर जाए तो आप उस पेज को new page पर redirect कर सकते हो. error 404 page का पता लगाने के लए आप google webmaster tools पर  Crawl Errors Links चेक कर सकते हो.

custom redirects in blogger setting

4. Custom Robots.txt Files

Blog SEO का robot.txt फीचर एक बहुत इंपॉर्टेंट पार्ट है. जिसको आप सावधानी से यूज़ करे. आपकी थोड़ी सी ग़लती से आपकी साइट सर्च एंजिन से de indexing हो सकती है. Robot.txt फाइल का यूज़ search engine से अपने ब्लॉग के किसी पोस्ट, पेज या केटेगरी को छुपाने के लिए किया जाता है. में आपको  सजेस्ट करूँगा की आप blog tag, category and navigation पेज को noindex करे. robot.txt का यूज करने के के लिए आप निचे दिए गये कोड को कॉपी करे और robot.txt बॉक्स में पेस्ट करे और hindigenius.com की जगह अपने ब्लॉग का URL डाले.

Custom SEO for blogspot

User-agent:*
Disallow:/search
Alow:/
Sitemap:http://hindigenius.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-result=500

5. Custom Robots Header Tags

Blogspot advanced seo का ये फीचर सबसे ज़्यादा कनफ्यूज़िंग है. Custom Robots Header Tag बहुत से blogger को समझ नही आता है. But रियली मे ये इतना हार्ड नही है, आपको बस एक बार इसके ऑप्शन की अची इन्फर्मेशन हो जाए तो आप इसे आसानी से यूज़ कर सकते है. में यहा आपको एक एक पॉइंट के बारे मे डीटेल्स से बताऊंगा. फिर भी आपको समझ ना आए तो नीचे कॉमेंट मे पूछ सकते हो. “Custom Robots Header Tag का सेटिंग आप निचे स्क्रीनशॉट के अनुसार कर सकते हे.

Custom Robots Header Setting in Blogger

Custom Robots Header Tag मे all, noindex, nofollow, none, noarchive, nosnippet, noodp, notranslate, noimageindex ओर unavailable आफ्टर टोटल 10 ऑप्शन है.


1. all: इस ऑप्शन को सिलेक्ट  करने से search engine आपके पोस्ट के all content को index करेगा ओर इससे seo पर कोई इफ़ेक्ट नही पड़ेगा.

2. Noindex: Search engine पोस्ट को index नही कर सकता ओर ना ही search results मे शो करेगा.

3. Nofollow: Search engine पेज मे दिए लिंक्स को फॉलो नही करेगा.

4. None: सिंपली noindex, nofollow. सर्च एंजिन ना ही तो आपकी पोस्ट को इंडेक्स करेगा ओर ना ही आपकी पोस्ट मे दी जानकारी को पढ़ सकेगा.

5. Noarchives: सर्च एंजिन आपकी पोस्ट की archives यानी tag ओर category को इंडेक्स नही कर सकता.

6. Nosnippet: सर्च एंजिन सर्च रिज़ल्ट मे आपकी पोस्ट snippet शो नही कर सकता.

7. Noodp: सर्च एंजिन पोस्ट की meta data को index नही करेगा. यानी पोस्ट के कोई भी वर्ड्स शो करेगा.

8. Notranslate: सर्च एंजिन आपकी पोस्ट पर translate ऑफर नही कर सकता.

9. Noimageindex: सर्च एंजिन आपकी पोस्ट मे दी गयी किसी भी इमेज को इंडेक्स नही करेगा.

10. Unavailable_after: अगर आप अपनी पोस्ट को कुछ दिन बाद search engines से गाइड करना चाहते है तो उसकी date यहा पर सेट कर सकते है.

Custom robots header tag का ऑप्षन हर पोस्ट मे होता है. आप न्यू पोस्ट लिखते टाइम इस फीचर्स को यूज़ कर सकते है. उपर मैने इसके सभी फीचर्स के बारे मे बता दिया है की किस पर सिलेक्ट करने से आपकी पोस्ट का क्या हाइड हो सकता है. अब आप आसानी से इसे यूज़ कर सकते है.

Blog Ki Sabhi Post Me Search Preferences Kaise Enable Kare

Blogspot setting मे Custom robots header tags एनेबल करने के बाद  new post लिखने के ऑप्शन पर जाए. वाहा आपको राईट साइड मे “Custom Robots Tags” का ऑप्शन मिलेगा. आप जब भी न्यू पोस्ट लिखोगे तो यहा से अपनी post ko search engines me kaise index करना है को कंट्रोल कर सकते हो. इसमे 10-12 ऑप्शन है. जिनके बारे मे मई आपको डीटेल्स से बताऊंगा. अगर आपको custom robots.txt tags के बारे मे पूरी जानकारी नही है तो आप इस setting को डिफ़ॉल्ट ही रहने दे. 

Search Preferences Setting In Blogger

अब आपने अपने blogspot blog me advanced setting तो enable कर ली है. मेने आपको इस आर्टिकल मे blogger advance seo enable करनी की पूरी डीटेल्स बता दी है. मे आपको कहना चाहूँगा की इसको ध्यान से यूज़ करे. इससे आपका traffic जल्दी से जल्दी बढ़ सकता है. ओर आपके content को आप search engine ki first rank मे भी ला सकते है. उमीद है आप को इस पोस्ट से कुछ न्यू सेखने के लिए मिला होगा अगर आप को पोस्ट हेल्प फुल लगती है तो शेर ज़रूर करे. इंटरनेट या दूसरी किसी भी जानकारी के लिए आप कॉमेंट्स में भी पूछ सकते हैं.

6 comments:

  1. Submit your website or blog now for indexing in Google and 300+ search engines!

    Over 200,000 websites submitted!

    Submit NOW via I NEED HITS!!!

    ReplyDelete
  2. I found this blog after a long time which is really helpful to let understand different approaches. I am going to adopt these new point to my career and thankful for this help.
    zwangerschapsyoga amsterdam west

    ReplyDelete
  3. wow this is amazing article

    ReplyDelete
  4. I found this blog after a long time which is really helpful to let understand different approaches. I am going to adopt these new point to my career and thankful for this help.kooklessen amsterdam

    ReplyDelete