मेकअप कैसे करे
महिलाएं अक्सर फिल्मी अभिनेत्रियों जैसी त्वचा, लुक्स और फिगर पाना चाहती हैं और इसके लिए महंगे प्रसाधनों, कीमती डै्रसेज या एसेसरीज का उपयोग करती हैं। इस महंगाई के जमाने में केवल मेकअप पर इतना पैसा खर्च करना हरेक के लिए संभव नहीं। कई नौकरियों में सुंदर दिखना आवश्यकता होती है और वैसे भी खूबसूरत दिखने से हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है। मेकअप हमेशा ऐसा होना चाहिए, जिससे आपकी खूबसूरती निखर कर सामने आए। चेहरे के आकार, त्वचा के रंग और व्यक्तित्व को ध्यान में रखकर मेकअप करना चाहिए। ऐसा मेकअप आपको एक खूबसूरत लुक देता है। अगर आपको मेकअप की सही तरीके पता हो तो आप अपने खूबसूरती को और निखार सकती हैं। तो देर किस बात की अपनाइए इन टिप्स को। चलिए जाने मेकअप कैसे करे तरीके और टिप्स।
Makeup Kaise Kare Tarike or Tips In Hindi
* आइलाइनर पेन्सिल (Eye Liner Pencil)
हम सब जानते हैं कि गीली आइलानर काफी अच्छा प्रभाव छोड़ती है। लेकिन अगर समय की कमी हो, तो आप उस जगह पर पेन्सिल वाली आइलाइनर लगाएं। इससे समय भी बचेगा और ल्किविड आइलाइनर की तरह यह जल्दी जल्दी में फैलेगी भी नहीं।
* कन्सीलर लगाएं (Cleanser Lagaye)
गर्मियों में फाउंडेशन पर बेस्ड मेकअप ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाता। वहीं फाउंडेशन के इस्तेमाल से मुंहासे भी बढ़ जाते हैं। दरअसल, फाउंडेशन का रोज-रोज इस्तेमाल 35 से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए ही सही माना जाता है। ऐसे में आप फाउंडेशन की जगह कंसीलर का इस्तेमाल करें। चाहें तो कंसीलर को थोड़ा गीला करके लगाएं, खासतौर से मुंहासों के ऊपर। समय की कमी के कारण अक्सर आप अपनी त्वचा की देख भाल ठीक से नही कर पाती। ऐसे मैं डार्क सर्कल, आँखे, दाग-धब्बे जैसी समस्याए होना आम बात है। इन्हे आप स्किन टोन से मेल खाते हुए कंसिला से छुपा सकती है। कन्सीलर अपनी उंगली की पौर मैं लेकर लगाए। फिर स्पौंज से ब्लॅंड करे। अगर ज़रूरत हो तो दुबारा लगाए। फिर एक शेड डार्क लिक्विड फाउंडेशन चेहरे वो गार्डेन मैं लगाकर थपथपाते हुए उपर से नीचे की दिशा मैं अच्छी तरह ब्लॅंड करे।
* सही ब्रश का प्रयोग (Sahi Brush ka Prayog)
जब आप पाउडर ब्रॉनज लगा रही है,तो ब्रश का सही चयन करें।बहुत भरा और मोटा पाउडर ब्रश का इस्तेमाल बढ़िया परिणाम देगा।शुरू करने के लिए ब्रश को ब्रॉन्ज में डिप करें और अपनी हथेली की उसी तरह अतिरिक्त ब्रॉन्ज को झाड़ लें। चेहरे के उन भागों पर लगाएं,जिस पर लाइट सीधे तौर पर पड़ती है। माथे, गालों की हडिडयों , नाक की हड्डी और ठोडी पर लगाएं।
* बेस मैजिक (Base magic)
बेस आपकी त्वचा के रंग के अनुरूप होना चाहिए। अगर आपकी स्किन टोन डार्क है तो उसे लाइट कलर बेस से छिपाने का प्रयास न करें। अगर त्वचा बेजान है तो नैचरल ग्लो वाला फाउंडेशन चुनें। अगर त्वचा पीली रंगत वाली है तो लाइट ऑरेंज टिंट वाला फाउंडेशन चुनें।
* लिपस्टिक का प्रयोग (Lipistic ka Prayog)
तेलीय त्वचा वाली महिलाओं को लिपस्टिक का चुनाव भी थोड़ा संभल के ही करना चाहिए| उन्हें पेल कलर्स यानी हलके रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिए| अगर आप को लिपस्टिक लगाना पसंद है तो आप डार्क कलर की ही लिपस्टिक लगाएं, जैसे वाइन, रैड, प्लम और ब्राउन आदि रंग आप की सुंदरता निखारेंगे| इसके अलावा चमक वाली लिपस्टिक लगाने से बचे| ऊपर दी गयी मेकअप टिप्स से आप जरूर सुन्दर लगेंगी| लेकिन हर वक्त मेकअप पे रहना पॉसिबल नहीं है इसलिए हम यहाँ आपको तेलीय त्वचा के देखबाल के बारे में भी बता रहे है।
* सनस्क्रीन का इस्तेमाल (Sunscreen ka Istemal)
चाहे मौसम धूप भरा हो या फिर बादल घिरे हों, सनस्क्रीन लगाने में लापरवाही कभी न करें। सनस्क्रीन का इस्तेमाल रोज करने से लंबे समय तक त्वचा पर सूर्य की अल्ट्रा वॉयलेट किरणों का प्रभाव नहीं होता।
* ब्लश (Blush)
ब्लश को कभी भी बहुत गहरा और फैलाकर न लगाएं। ब्लशर लगाकर ब्रश से नीचे से ऊपर की दिशा में घुमाते हुए लगाएं। अगर आपकी त्वचा सांवली है तो ब्राउन, या बेज शेड का प्रयोग करें। गोरी रंगत के लिए पिंक व नैचरल कलर का प्रयोग करें। चेहरा तैयार करने में आखरी स्टेप है अपने गालों पर ब्लश लगाना। हर किसी के गालों पर थोडा कलर होता है, लेकिन यह कलर हर व्यक्ती के साथ भिन्न होता है। ब्लश लगा दें। ब्लश लगाने में अधिकता न करें, बस उतना ही लगायें कि जो कलर प्राकृतिक रूप से तैयार होता है वह बना रहे।
* स्क्रबिंग और क्लींजिंग (Scrub or Cleansing)
रोज सोने से पहले क्लींजिंग मिल्क से चेहरा साफ़ करें। एक सप्ताह में एक बार स्क्रबिंग अवश्य करना चाहिए इससे डेड स्किन से छुटकारा मिलेगा। क्लींजर से त्वचा बैक्टीरिया रहित होगी, अतिरिक्त तेल व् डेड स्किन सेल्स निकलेंगी। ड्राई स्किन के लिए मौस्चाराईजर वाला क्लीन्जर अच्छा है।
* टोनर का प्रयोग (Toner ka Prayog)
टोनर से न सिर्फ त्वचा में कसाव आता है बल्कि इससे रोमछिद्र भी भरते है और चेहरे से अतिरिक्त तेल बाहर निकल जाता है।
* पलकों को उभारें (Palko ke Ubhare)
अपनी आंखों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए मस्कारा का इस्तेमाल जरूर करें। यह आपकी आंखों को एक चमक और कर्व देगा। अगर आपकी आईलैशेज बाहर की तरफ मुडी हुई नहीं हैं, फॉलिंग हैं तो मस्कारा के साथ प्राइमर भी प्रयोग करें। यह आपकी आईलैशेज को बाहर की तरफ फोल्ड कर देगा। प्राइमर के बाद नैचरल ट्रांसपेरेंट मस्कारा लगाना न भूलें। इन्हें लैशेज कर्लर से प्रेस करके बाहर की तरफ मोड़े। पार्टी के लिए नकली लैशेज का भी प्रयोग कर सकती हैं।
* ब्लेंड (Bland)
मेकअप में फिनिशिंग सबसे अहम होती है। आपका मेकअप अच्छी तरह ब्लेंड होना चाहिए। इसलिए ऐसा मेकअप करें कि आपका बेस, फाउंडेशन और कॉम्पेक्ट पाउडर अच्छी तरह ब्लेंड हो जाए। उसके बाद ही आईशैडो लगाएं। फिर लाइनर और काजल का इस्तेमाल करें।
* लिप बाल्म (Lip Balm)
कई लड़कियां सुबह-सुबह होंठो पर लिप कलर लगाना पसंद नहीं करतीं। इसके लिये अच्छा होगा कि यदि आप केवल लिप बाल्म खरीद लें, जिसमें कलर का हल्का सा टच होता है। इससे आपको लिपस्टिक लगाने की आवश्यकता नहीं पडे़गी।
* चहरे के लिए कुछ अलग करे
• रूखी-सूखी त्वचा में नमी वापस लाने के लिए एलोवेरा के मुरब्बे में दही मिलाकर लगाएं। हमेशा एलोवेरा स्किन-टोनर इस्तेमाल करें जो त्वचा की रंगत को बरकरार रखता है। सनस्क्रीन का दिन में दो बार जरूर इस्तेमाल करें।
• त्वचा के रंग से मेलखाता फाउंडेशन लगाएं।सफेद आई पेंसिल को आंखों की आउटलाइनिंग के लिये इस्तेमाल करें।आईशेडों में समुद्री हरा और आसमानी रंग का उपयोग करें।हल्के आसमानी रंग का ब्लशर लगाएं।क्रीम ब्लशर का इस्तेमाल करने के बाद उपर से पाउडर ब्लशर की फिनिशिंग दें।एक्या मेकअप में आप थोड़ा शिमर का भी टचअप दे सकती है। हल्की और ग्लॉसी लिपस्टिक लगाएं।लिपस्टिक आपके आईशेडो और ब्लशर के रंग से मेलखाता हो यह ध्यान रखें।
• मेकअप करते वक्त अपने चेहरे की बनावट को ध्यान में रखें। हाईलाइटर को अपने चीकबोंस के ऊपर अप्लाई करें। आपके चेहरे पर ग्लो दिखेगा।
• जब भी आप जल्दी में हों, तब बी बी क्रीम बहुत काम आती है। यह आपकी त्वचा को एकसार दिखाती है और आप ग्लैमरस दिखेंगी।
• मेकअप करते वक्त लाईट पूरी होनी चाहिए, ताकि आप ढंग से मेकअप कर सकें। रात और दिन के मेकअप में अंतर रखें।
• मेकअप करते वक्त महंगे सामान खरीदना आवश्यक नहीं, बल्कि त्वचा के हिसाब से और पेशे के अनुरूप प्रसाधन इस्तेमाल करना आवश्यक है।
• मेकअप से पहले अपनी त्वचा को मॉयस्चराइज करें। अपने होठों को भी मॉयस्चराइज करें ताकि लिपस्टिक लगाने के बाद दरारें न दिखें।
• ऑफिस में हमेशा बेज या रोज कलर की आई शैडो का प्रयोग करें तो बेहतर होगा। ऐसे में शिमर लिपस्टिक आपके होठों को एक नया लुक प्रदान करेगी।
• वॉटरप्रूफ मस्कारा लगाने से ऑइली स्किन बची रहती है और मस्कारा पूरे दिन आखों पर टिका रहता है
• चेहरे की टोनिंग करना भी बेहद जरुरी है। चेहरे पर टोनर लगाइये जिससे स्किन के पोर्स बंद हो जाएं, नहीं तो खुले पोर्स में गंदगी फिर से जम सकती है। टोनर के रूप में गुलाब जल भी लगाया जा सकता है।
• फेस मास्क लगाने से चेहरे की डेड स्किन निकल जाती है और चेहरा खिल जाता है। बाजार से फेस मास्क खरीदने से बेहतर है कि आप घरेलू चीजों जैसे नींबू, ओट्स, अंडा, दूध, पपीता आदि से फेस मास्क तैयार करें।
• नाक पतली दिखाने के लिए हाइलाइटर को नाक की हड्डी की लंबाई तक लगाएं और एक शेड गहरे कंसीलर से उसे मिलाएं। नाक के दोनों साइड पर हलके रंग के कंसीलर लगाएं। अच्छी तरह ब्लेंड करें।
• मुंहासों को छिपाने के लिए प्रभावित स्थान पर अपनी स्किन टोन से मेल खाता कंसीलर लगाएं और अच्छी तरह ब्लेंड करें।
• सप्ताह में कम से कम तीन दिन बालों को किसी अच्छे शैम्पू से धोयें और कंडिश्नर का इस्तेमाल करें। चिपचिपे गंदे बाल चेहरे का लुक बिगाड़ देते है। दिन दो-तीन बार काम्ब अवश्य करें और सोने से पहले भी काम्ब करें।
• बालों पर तरह-तरह के प्रयोग करने के बजाय उन्हें नैचुरल लुक दें। बहुत ज्यादा कलरिंग के बजाय बालों के नैचुरल लुक ज्यादा हॉट भी लगता है और इस समय चलन में भी है।
* जल्दी मेकअप करने के लिए (Jaldi Makeup Karne ke Liye)
• सबसे पहले चेहरे को रूई के फोहे में माश्चराइजर लगाकर साफ करें।
• अब चेहरे पर त्वचा के रंग से मिलता-जुलता फाउंडेशन लगाएं।
• फाउंडेशन के बाद चेहरे पर पावडर लगाएं।
• गालों को हाईलाइट करने के लिए ब्लशर जरूर लगाएँ।
• आँखों को बड़ा दिखाने और हाईलाइट करने के लिए आई लाइनर, मस्करा व काजल लगाए।
• पलकों पर आई शेडो जरूर लगाएं।
• होठों पर लिप लाईनर व ग्लॉसी लुक देने के लिए लिप ग्लॉस का प्रयोग करें।
0 comments:
Post a Comment