एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन रूट करने जानकारी
एंड्रॉयड स्मार्टफोन मैं अक्सर आपने फोन Root का नाम तो सुना होगा. लेकिन आपको मालूम है की यह रूट है क्या ? इसके क्या फायदे और नुकसान हैं ? आपके इन्ही सवालो का जवाब मैंने इस पोस्ट में दिया है. इसके साथ ही फोन रूट करने का तरीका भी बताया है. इस पोस्ट मे अपने एंड्रॉयड Smartphone को Root करना सिख जाएँगे. Android फोन को root करने के बाद उसमे बहुत से चेंजिंग आ जाती है. आप अपने android फोन को अपने तरीके से कस्टमाइज़ कर सकते है. आप फोन के जड़ तक जा सकते है और अपने फोन के साथ कुछ भी कर सकते है.
कुछ लोग ऐसा सोचते है की फोन रूट करना बहोत हार्ड है इस के लिए बहोत सारे टूल्स की ज़रूरत होती है और उनको डर भी रहता है कही उनका फोन खराब ना हो जाए पर में आपको बता दू ये तरीका इस्तमाल करके आपका फोन रूट भी हो जाएगा आसानीसे और खराब भी नही होगा. तो चलो जानिए कैसे करे मोबाइल रूट.
एंड्रॉयड फोन मे रूट क्या है? (Android Phone me Root Kya Hai?)
फोन रूट को नॉर्मल भाषा मैं jailbreaking भी कहा जाता है. इसके मध्यम से आप अपने फोन मैं कई तरह के बदलाव कर सकते हैं. रूट आपको फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम मैं बदलाव करने का अधिकार देता है. मतलब आप चाहे तो क्लॉक सिस्टम से लेकर अंदर मेनू और यूज़र इंटरफेस तक मैं बदलाव कर सकते हैं. इस में मोजुदा android ऑपरेटिंग सिस्टम की जगह न्यू android ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल किया जाता है.
रूटेड मोबाइल के फ़ायदे (Rooted Mobile ke Fayde)
Boost Your Phone:
रूट करने के बाद आप किसी भी apps को फोन मेमरी से मेमरी कार्ड मे मूव कर सकते है. फोन मे पहले से ही कुछ app इनस्टॉल होते है तो आप उन एप्लीकेशन को Uninstall करके अपने इंटर्नल मेमरी को बढ़ा सकते है. और आजकल playstore पर रूटेड फोन के ऐसे ऐसे सॉफ्टवेर/apps है जिनकी हेल्प से आप अपने फोन को हाइ-अड्वान्स बना सकते है. ऐसे आप रूटेड फोन के लिए इसलिए available होते है क्यूकी रूटेड फोन मे apps को फोन के अंदर तक जाने का पर्मिशन मिल जाता है. आपके मोबाइल का CPU performace अच्छा हो जाएगा.
Processor Speed, Battery Life
इतना समझ लिए फोन को रूट करने के बाद आप अपने फोन के साथ बहुत कमाल कर सकते है चाहे वो बॅटरी लाइफ की बात हो या कस्टमाइज़्ड यूज़र इंटरफेस की. आप अपने प्रोसेसर को Overclock या Underclock कर सकते है. इसका मतलब ये है आपका प्रोसेसर स्पीड आप बढ़ा सकते है या घटा सकते है.
Ad-free App:
अपने फोन के स्लीप टाइम को भी बढ़ा सकते है. फोन पे आने वाले ads को भी ख़त्म कर सकते है. आप कस्टम रोम इनस्टॉल कर सकते है. रूट के बाद फोन के अप्लिकेशन पर आपका ज्यादा कंट्रोल होगा. आप चाहे तो पूरी तरह से Ads को बंद कर सकते हैं. आप फोन से उन अप्लिकेशन को इनस्टॉल कर सकते हैं जो पहले से उपलब्ध थे और जिन्हे चाह कर भी आप पहले अनइनस्टॉल नही कर सकते थे. इससे आपके फोन की इंटर्नल memory खाली होती है.
दोस्तों आप कई ऐसे अप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं जो पहले आपके फोन मैं उपयोग नही होते थे. रूट किए गये फोन के लिए कुछ खास अप्लिकेशन भी उपलब्ध हैं जिनका उपयोग साधारण android फोन पर नही किया जा सकता है.
मोबाइल रूट करने के नुकसान (Mobile Root Karne ke Nuksan)
Phone May Dead: फोन रूट करने के कई सारे तरीके है पर रूट करते समय अगर हमसे कुछ ग़लती हो जाए तो फोन क्रॅश भी हो सकता है मतलब खराब भी हो सकता है. आपको रूट करते समय सभी instruction को फॉलो करना होता है नही तो आपका फोन डब्बा हो जाएगा. तो रूट करने से आपको ध्यान देना ज़रूरी है. फोन को रूट करने के बाद अगर आपने किसी भी पब्लिशर का app इनस्टॉल किया तो अगर कोई वाइरस अटॅक होता है आपके फोन पर तो उसके ज़िम्मेदार सिर्फ़ आप होंगे.
Warranty Problem: अगर रूटिंग के नुकसान के बारे मे बात करे तो सबसे पहले बात आती है की फोन की वॉरेंटी चली जाती है. क्यूकी रूटिंग मे आप अपने फोन के सेक्यूरिटी लॉक को भी तोड़ के फोन के रूट तक जाते है. तो एक बात ध्यान रखे की ऐसा करने से आपके फोन की वॉरेंटी ख़तम हो जाएगी.
Only Custom OS can Install: एक बार रूट करने के बाद आप अपने मोबाइल को OTA प्रोसेस से अपडेट्स नही कर सकते है.अगर आपका रूटेड है तो ZIP फाइल का यूज़ करके अपने मोबाइल को अपडेट्स करे. Android का कोई भी नया version आपको फोन के कंपनी द्वारा नही मिलेगी. आपको कस्टम OS मिल सकता है. जिसको आप अपने फोन मे इनस्टॉल कर सकते है. और हा रूटेड फोन मे आपको Wallet से रिलेटेड कोई app नही मिलेगा.
रूट करते समय ध्यान दे आपके फोन में बॅटरी कम से कम 50% होनी चाहिए. अब में आपको बताने जा रहा हु की अपना मोबाइल रूट कैसे करे तो चलिए आप मेरे स्टेप को फॉलो कीजिये.
एंड्रॉयड फोन रूट कैसे करे (Android Phone Root Karne ka Tarika)
Step 1: आप अपने कंप्यूटर मे KingoRoot सॉफ्टवेर डाउनलोड कर लीजिए.
Download KingoRoot
Step 2: डाउनलोड करने के बाद उसे कर लीजिये.
Step 3: सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने के बाद जब आप उसको ओपन करेंगे तो फोन को कनेक्ट करने के लिए कहेगा.
Step 4: कनेक्ट करने के लिए फोन मे सेट्टिंग्स मे जाकर Developer options पर Tap करे Developer options मे USB debugging mode होगा उसको Enable करे. (अगर आपके फोन मे आपको Developer options नही दिख रहा तो About Device मे जाकर Build number इस ऑप्शन पर लगातार 10 बार Tap करे developer options शो करने लगेगा.
Step 5: आपका फोन कंप्यूटर से कनेक्ट होने के बाद आपको ROOT करने का ऑप्शन मिलेगा. आप ROOT पर क्लिक कर दीजिए और आगे बढ़ते जाए.
Step 6: Rooting की प्रोसेस ख़तम होते ही Finish लिखकर आ जाएगा.
दोस्तों आपका मोबाइल ROOT हो गया है. अगर आपको इस पोस्ट में Root से रिलेटेड कोई बात समज में नही आई हो तो मुज़े कॉमेंट करिए में आपकी जल्द से जल्द मदद करूँगा. और हा अगर आप कंप्यूटर के बिना root करना चाहते है तो आप ये पोस्ट पढ़िए. Android Phone Ko Root Kaise Kare Without Pc
sir aapne achha tarika bataya hai mobile root karne ka dhanyavad
ReplyDeleteसर हमारी पोस्ट पढने के लिए आपका भी बहुत धन्यवाद
Delete