Monday, 29 February 2016

Blogger Me Custom Domain Ko Kaise Use Kare

ब्लोगर पर कस्टम डोमेन कैसे सेट करे


Hindi Blog Tips
Blogger एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से हम फ्री मे वेबसाइट बना सकते है. अगर आपको नही पता कैसे बनाए तो आप यहा क्लिक करे. जो हमारी फ्री वेबसाइट होती है Blogger पर उसको अगर हम किसी को बताए तो वो आसानी से समज जाएगा की ये तो फ्री की है, ओर एक प्रोफेशनल लुक नही आता. हम आज उसी टॉपिक पर बात करेगे, ओर वो है वेबसाइट का अड्रेस. अगर आपने अपना ब्लॉग गूगल कंपनी के Blogger प्लॅटफॉर्म पर बनाया है. तो बहुत बड़ीया बात है.


डोमेन जो एक तरह से ब्लॉग को नया लुक देता है और ब्लॉग की एक अलग से पहचान बन जाती है और जो लोग ब्लॉग्गिंग को पैसा कमाने के लिए करते है तो उनको डोमेन ज़रूर लेना चाहिए जिससे ब्लोगिंग को और आगे बढ़ाया जा सके. दोस्तों इस पोस्ट मे हम जानेगे की हम कैसे अपनी ब्लॉग के अड्रेस से ब्लोगस्पोट को हटा कर वेबसाइट मे बदल सकते है.

ब्लॉगस्पोट को हटाने के लिए क्या चाहिए  Blogspot Ko Hatane Ke Liye Kya Chahiye 


1. ब्लोगर पर फ्री ब्लॉग

2. डोमेन (Domain)

ब्लॉग को वेबसाइट मे बदलने से पहले आपको एक अच्छा सा डोमेन रिजिस्टर करना होगा. Blogger मे कस्टम डोमेन add करना बहुत सिंपल ओर ईज़ी है. अगर आप एक ब्लोगर है तो आपके ब्लॉग का अड्रेस yourblog.blogspot.com कुछ इस टाइप का होगा. लेकिन कस्टम डोमेन add करने के बाद आपके ब्लॉग का अड्रेस www.yourblog.com टाइप का हो जाता है. मे यहा पर आपको कुछ बढ़िया Domain Company के नाम बता रहा हु जहा से आप अपना डोमेन नाम खरीद सकते है.

• Godaady.com
• Bigrock.in
• EasyDNS
• 1and1.com
• ix web hosting
• Yahoo! Small Business

Read Also: वेबसाइट (ब्लॉग) के लिए डोमेन रिजिस्टर कैसे करते है

अब हम मान लेते है की आपने आपकी पसंद का डोमेन नाम भी खरीद लिए अब बारी है आपके डोमेन नेम को ब्लॉगगेर पर add करने की तो चाहिए अब ये भी शिख लेते है. जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा.

ब्लोगर मे कस्टम डोमेन कैसे add करे (Blogger me Custom Domain Kaise Add Kare)


यह पर मे आपको Godaddy से खरीद हुए डोमेन नेम को add करना बता रहा हूँ. और अपने यदि किसी और कंपनी से डोमेन खरीदा है तो फिर सेट्टिंग कुछ थोडा बहुत changes रहेता है. आपने भले किसी दूसरी साइट से डोमेन लिया हो सेम प्रोसेस करना है बस वेबसाइट थोड़े अलग तरीके से खुलेगी. तो चलिए जानते है की हम कैसे अपने फ्री ब्लॉग को वेबसाइट मे बदले.

Step 1: पहले Blogger.com पे जाकर लॉगिन करे.

Step 2: अब Settings > Basic पे क्लिक करे.

Google Seo Hindi

Step 3: फीर Publishing Section मे + Set up a third-party URL for your blog  पे क्लिक करे.

Learn Hindi Blogging

Step 4: अब ओर ऑप्शन आ जाएगे. अब बॉक्स मे आपका डोमेन www के साथ डालना है. अब ये दो Code है उनको आपको अपने डोमेन के CNAME मे जोड़ना है.

Hindi Bloggers Tips

Step 5: अब अपने ब्राउज़र की new tab मे Godaddy के अकाउंट को लॉगिन करले. (अगर आपने दूसरी कम्पनी से डोमेन लिया है तो आप उसी साईट पे लॉग इन करे)

Step 6: उसमे आप Manage My Domains पर क्लिक करे

Tech Tips in Hindi

Step 7: अब आपके Domains की लिस्ट पे जाये और इस डोमेन को add करना चाहते हो उस पर क्लिक करे.

set up custom domain in blogger

Step 8: अब आप DNS ZONE FILE मे जाए और ब्लॉग के कोड है उनको add करने के लिए Add Record पे क्लीक करे.

blogger Tips Hindi Mein

Step 9: फिर वहा पे CNAME (Alias) सिलेक्ट करे.

Blogging tips in Hindi

1- पहले CNAME (Alias) सिलेक्ट करे.
2- HOST मे www डाले.
3- POINTS TO मे आपको ghs.google.com डाले.
4- TTL 1 hour ही रहने दे.
5- ADD ANOTHER पर क्लिक करे.

Step 10: अब फिर नया फॉर्म ओपन होगा.

Blogger SEO Tips And Tricks

1- पहले CNAME (Alias) सिलेक्ट करे.
2- HOST मे आपको दूसरे Code का छोटा हिस्सा डालना है जो आपके blogger मे आ रहा है.
3- POINTS TO में उसके सामने वाला हिस्सा डालना है. (अगर आपको समज में नही आया तो आप उपर Step 4 की image देखकर समज लीजिए.
4- TTL 1 hour ही रहने दे.
5- FINISH पर क्लिक करे.

Step 11: फिर आप को Save Changes पर क्लिक करना होगा.

Computer Tricks and Tips in Hindi

आपकी सेट्टिंग की कन्फर्मेशन को चेक करने के लिए आपको नीचे स्क्रोल करके ये चेक करना है की आपकी सेट्टिंग हुई है या नही.

Step 12: अब आप blogger की सेट्टिंग पे आ जाइये और Save पर क्लीक करे.

hindi blogging tutorial

अब आप जब भी अपने ब्लॉग को ओपन करेंगे तब आपका ब्लॉग अपने डोमेन के साथ ओपन होगा. इस सेट्टिंग को अपडेट होने मे कुछ टाइम भी लग सकता है. सेट्टिंग करते ही साइट new domain मे खुलने लगती है पर कभी कभी टाइम भी लग सकता है. DNS सेट्टिंग को अपडेट होने मे 24 घंटे तक लग सकते है, इस लिए थोडा इंतजार करे. 

दोस्तों मुझे उमीद है की आपको यह पोस्ट आसानी से समज आ गयी होगी और पसंद भी आई होगी. अगर आपको कोई दिक्कत आ रही हो Domain नेम Add करने मे तो आप कॉमेंट्स के ज़रिए मुझसे पूछ सकते है.


0 comments:

Post a Comment