How to Root Android Phone Without PC in Hindi
आज में एंड्रॉयड फोन को root करने का सब्से आसान तरीका बताने जा रहा हू. जिसमे आप अपने Android फोन को अपने ही फोन से कुछ ही स्टेप्स मे root कर सकते है. एंड्रॉयड फोन root करने से हम उसको फुल कस्टमाइज़ कर सकते है. Root किए हुआ एंड्रॉयड फोन मे हम high level के अप्लिकेशन चला सकते है. इस पोस्ट मे आपको रूटिंग की जानकारी दी गयी है. फोन रूट करने के कई सारे तरीके है. फोन रूट करने पर आपको आपके मोबाइल का पूरा कंट्रोल मिल जाएगा.
आपको ये जानके बहोत खुशी होगी की आज में आपको ऐसी ट्रिक बताने वाला हू जिस से आप अपना android फोन without pc के root कर पाओगे वो भी एक ही क्लिक मे. कुछ लोग ऐसा सोचते है की फोन root करना बहोत हार्ड है इस के लिए बहोत सारे टूल्स की ज़रूरत होती है और उनको डर भी रहता है कही उनका फोन खराब ना हो जाए पर मे आपको बता दु ये तरीका इस्तेमाल करके आपका फोन रूट भी हो जाएगा आसानीसे और खराब भी नही होगा. Android फोन को फोन से ही रूट करना आसान है, बस root करने के लिए हमे एक अप्लिकेशन की ज़रूरत पड़ेगी चलिए देखतो ते है स्टेप बाइ स्टेप कैसे रूट करे.
कंप्यूटर के बिना फोन को रूट करे (Pc Ke Bina Android Phone Ko Root Kare)
Step 1: सबसे पहले आप अपने Android Phone मे KingRoot डाउनलोड कर लीजिए.
Download KingRoot
Step 2: KingRoot डाउनलोड होने के बाद आप उसको इनस्टॉल कर लीजिए. ( इनस्टॉल करते समय आपके स्क्रीन पर “Install Blocked” लिख के आ रहा हो तो आपको सेट्टिंग्स पर क्लिक करके “Security” मे “Unknown Resources” को Enable कर दीजिए . फिर इनस्टॉल हो जाएगा.
Step 3: King Root को इनस्टॉल करने के बाद ओपन कीजिए.
Step 4: फिर उसपे "Get Now" का ऑप्शन आएगा आप उसपे क्लिक करे.
Step 5: फिर Rooting की प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगी. उस प्रोसेस को पूरा होने दे.
अब आपका फोन सक्सेसफुली root हो गया है. इसी तरह से आपकी rooting की प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी और वो भी Without using PC. रूटिंग के टाइम पे आपका फोन रिस्टार्ट हो सकता है. अगर root करने मे आपको कोई प्राब्लम हो रही है तो कॉमेंट करके हमें पूछ सकते हो.
Lava iris x1 nahi ho rha hai sir
ReplyDeleteApka namber dona sir
DeleteApka namber dona sir
DeleteApka namber dona sir
DeleteGokul Saindane aap fir se try karo ho jayega or agar koi problem aati ho to fir muje comment karke batao
DeleteRoot karne ke baad phone of nahi huva
ReplyDeleteDeepak Malagi kingo root se agar aap root karte ho to apka phone restart nhi hoga but root ho jayega
Deletebhai lyf fire flame 1 hooo jaye ga rooot ...
ReplyDeleteha saini akash bilkul ho jayega aap try karo or koi problem ho to hame comment karke turant bataye
Delete