Find WiFi Password of Connected Computer and Android Phone in Hindi
दोस्तों आज में आपको बताऊंगा सेव किया हुआ Wi-Fi पासवर्ड कैसे देखते है. बहोत सारे लोगोने मुझसे पूछा की जो Wi-Fi हुमारे फोन मे कनेक्ट होता है उसका पासवर्ड कैसे देखते है उन सबके डाउट्स इस पोस्ट से क्लियर हो जाएँगे. ज्यादा लोग अपने कंप्यूटर ओर मोबाइल में इन्टरनेट Wifi से ही चलाते है. कई बार ऐसा हो जाता है की हमे अपना मोबाइल भी Wifi से कनेक्ट करना है पर हमे पासवर्ड याद नही रहता, आज हम उससी के बारे मे बात करेगे की कंप्यूटर मे ओर मोबाइल में कनेक्टेड WiFi का पासवर्ड पता कैसे किया जाए.
हम कई सारे Wi-Fi आपने फोन मे कनेक्ट करते है जैसे की घरपे होते है तो घरका, ऑफिस मे होते है तो ऑफिस का लेकिन वो सब Wi-Fi के पासवर्ड्स एक बार डालने के बाद हमे दिखते नही इस ट्रिक से आपको समज आ जाएगा की आपने फोन मे जीतने भी Wi-Fi कनेक्ट है उन सब के पासवर्ड्स कैसे देखे. चलो जानते है कैसे पता करे वाई फाई पासवर्ड.
कंप्यूटर मे कनेक्ट WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे (Saved Wi-Fi Password Kaise Dekhte Hai Computer Me )
मित्रो अगर आपके कंप्यूटर मे WiFi कनेक्ट तो है तो आप अपने कंप्यूटर मे Command की मदद से WiFi का पासवर्ड पता कर सकते हो.
Step 1: सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Start Menu में जाकर CMD सर्च करे और उसे ओपन कीजिये.
Step 2: Command Prompt ओपन करने के बाद उसमे ये कोड डाले.
netsh wlan show profile name=HindiGenius key=clear
* आप HindiGenius की जगह कनेक्टेड Wi-fi का नाम डाले.
Step 3: Command Prompt में कोड डालने के बाद Enter करे.
Step 4: Enter करते ही आपको WIFI पासवर्ड दिखेगा.
एंड्रॉयड फोन मे कनेक्ट WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे (Android Phone Me Saved Wi-Fi Password Kaise Dekhte Hai)
मैंने आपको बताया की कंप्यूटर में WIFI पासवर्ड कैसे देखे अब में आपको बताने जा रहा हु की एंड्रॉयड फोन मे कनेक्ट WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे तो चलो जानते है. मोबाइल मे भी WiFi का पता करना आसान है पर उसके लिए हमे एक App की ज़रूरत पड़ेगी जो Google PlayStore से डाउनलोड करनी पड़ेगी और आप को उसे यूज़ करने के लिए मोबाइल रूट होना ज़रूरी है.
Step 1: अगर आपका मोबाइल Rooted है तो आप PlayStore से ये App डाउनलोड करे.
FREE WiFi Password Recovery
Step 2: इस अप्लिकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप उसे ओपन कीजिये. फिर आपको WIFI पासवर्ड दिखेगा.
दोस्तों में उमिद करता हू की आपको सब समज मे आ गया होगा और ये ट्रिक भी पसंद आ गई होगी. तो ऐसी बहुत ट्रिक और टिप्स है हमारे पास जो आपको बहुत हेल्पफुल होती है तो हमसे जुड़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक कीजिये, ट्विटर पर फॉलो कीजिये और गूगल प्लस में हमसे जुड़े रहे.
nice yaar
ReplyDeletethanks Shekhshadik bro
ReplyDelete