How To Change Template On Blogger In Hindi
ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है, लेकिन blogger में पोस्ट तो उसकी आत्मा हाेती। तो पोस्ट जितनी मर्जी डालों अगर आपके blogger का design अच्छा नही है तो आपकी मेहनत बेकार हो जायेगी, क्योकि अगर अाप लोगो को आपके ब्लॉग काे पढ़ने में कोई समस्या हो रही है तो वो आपकी ब्लॉग छोड़कर किसी ओर पर चलें जायेगे भले ही आपके लेख कितने भी अच्छे हो। हम अपने ब्लॉग पर मेहनत करके बहोत अच्छे अच्छे पोस्ट अपलोड करते हे। लोगों को हो सके उतनी आसान भाषा मे लिखते हे। फिर भी अगर हमारे ब्लॉग को लाइक ना करे या हमारे वेब पर विज़िटर्स ना बढ़े तो हम निराश हो जाते हे। क्योंकी अगर इतनी मेहनत करके भी अगर विज़िटर्स ना आए तो दुख ज़रूर होता हे।
इसके लिए बस एक ही तरीका हे। अपने ब्लॉग का टेंपलेट attractive और सिंपल होना चाहिए। हमारा Blog का टेंपलेट SEO friendly होना छाईए, ताकि कोई अगर गूगल मे सर्च करे तो हमारा ब्लॉग सर्च मे आए। और ब्लॉगर टेम्प्लेट Mobile Friendly भी होना छाईए मतलब आपका ब्लॉग मोबाइल मे भी अच्छा दिखे क्यू की हम ये तो जानते है की ज्यादातर लोग अब मोबाइल पर ही नेट चलते है।
आप ये भी पढ़े: नये ब्लॉगर के लिए ब्लॉगिंग की ज़रूरी जानकारी
आप ये भी पढ़े: नये ब्लॉगर के लिए ब्लॉगिंग की ज़रूरी जानकारी
टेंपलेट को डाउनलोड करने के लिए मे आपको एक अच्छी] वेबसाइट बताता हू http://btemplates.com इस साइट पर आपको बहुत से फ्री टेंपलेट मिल जाएगे। जो टेंपलेट आप डाउनलोड करते हो वो फाइल Win rar मे है, इस लिए पहले आपको WinRAR सॉफ्टवेर कंप्यूटर मे इनस्टॉल करके फिर टेंपलेट की फाइल को बहार निकालना पड़ेगा। अब आप टेम्पलेट डाउनलोड करने के बाद निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे।
ब्लॉगर में टेम्पलेट कैसे बदले
Step:1 अपने blogger में login करे।
Step:2 ब्लॉग में Template में क्लिक करे।
Step:3 अब आप Backup/Restore बटन पर क्लिक करों।
Step:4 पुराने Template का backup लेने के लिये Download full template पर क्लिक कर ले। (नया टेंपलेट अपलोड करने से पहले आप अपने रीसेंट ब्लॉग के टेंपलेट का बॅकप ले लीजिए. डाउनलोड फुल टेंपलेट पर क्लिक कर के. बॅकप ले लेना अच्छा होता है क्यों की अगर नया टेंपलेट अपलोड करने के बाद उसमे कोई प्राब्लम या error आती है तो आप उस बॅकप वाले फाइल से अपने पुराने वाले टेंपलेट को दुबारा अपलोड कर सके.)
Step:5 अब Choose File पर क्लिक करके download किया हुआ template चुन लो।
Step:6 अब Upload पर क्लिक कर दो।
अब आपका आपका नया template तैयार हो जायेगा। उम्मीद करता हूँ की अब आप ब्लॉगर पर टेम्पलेट अपलोड करना सीख गए होगे अगर फिर भी कोई समस्या या कोई सबाल है तो कमेन्ट करे हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी ।
आप ये भी पढ़े: ब्लोगर पर फ़ेसबुक लाइक बॉक्स कैसे लगाये
आप ये भी पढ़े: ब्लोगर पर फ़ेसबुक लाइक बॉक्स कैसे लगाये
0 comments:
Post a Comment