नये ब्लॉगर के लिए ब्लॉगिंग की ज़रूरी जानकारी
दोस्तों आप ब्लॉग बनाने का मन बना चुके हैं। शायद आपने इसके बारे में शुरुआती रिसर्च भी कर ली है और आप एक प्रोफ़ेशन बनने को बिल्कुल तैयार हैं। शायद आपने यह भी सोच लिया कि आपका ब्लॉग किस बारे में होगा और आपने यह भी दृढ़ संकल्प किया होगा कि आप इसे पूरी मेहनत और ईमानदारी से चलायेंगे। लेकिन आप अभी भी इस बात को लेकर परेशान हैं कि आपको नये ब्लॉग के लिए क्या ख़रीदना चाहिए और क्या मुफ़्त में इस्तेमाल करना चाहिए। आप अनेक लोगों से इस बारे में राय ले रहे हैं और अनेक ब्लॉगों पर इस बारे में पढ़ चुके हैं लेकिन आप अभी तक यह निश्चित नहीं कर पाये हैं कि आपको ब्लॉग चलाने के लिए क्या करना चाहिए ताकि आप एक सफल ब्लॉग चला सकें। (Naye Blogger Ke Liye Blogging ki Jaruri Jankari)
अगर आप नये blogger है या blogging सुरू करने जा रहे है तो ये पोस्ट आपको ज़रूर पढना चाहिए । blogging मे successful होने के लिए नीचे बताए गये 5 बातों को ध्यान मे रखना बहुत ज़रूरी है। नये blogger जानकारी के कमी के कारण सुरू मे कुच्छ मिस्टेक्स करते है। ये जानकारी आपको उन्न मिस्टेक्स से बचाने मे हेल्प करेगी।
5 Important Blogging from a New Blogger in Hindi
1. Custom Domain
blogger एक ऐसा ज़रिया है जिससे हम अपनी फ्री मे वेबसाइट बना सकते है। जो हम फ्री मे वेबसाइट बनाते है उसका नाम abcd.blogspot.com होता है। यदिआप अपने वेबसाइट के नाम से blogspot हटाना चाहते है तो आपको एक custom domain का इस्तेमाल करना पड़ता है।
नये blogger फ्री subdomain (blogspot.com ..etc) का यूज़ करते है। एक सीरीयस और प्रोफेशनल तरीके से ब्लॉग्गिंग करने के लिए custom domain बहुत ज़रूरी है। आपके custom domain कॅ आगे जितना ज़्यादा होगा ब्वो उतना ही search engine और alexa ranking के लिए अच्छा होगा। जब आप custom domain का यूज़ करते है तो आप उसके लिए अपना backlink बनाना शुरू कर देते है। बॅकलिंक पेज रॅंकिंग और सर्च एंजिन के लिए बहुत ज़रूरी होता है (Naye Blogger Ke Liye Blogging ki Jaruri Jankari)
आप ये भी पढ़े: Blogger Me Custom Domain Ko Kaise Use Kare
आप ये भी पढ़े: Blogger Me Custom Domain Ko Kaise Use Kare
2. Blog Design and Custom Template
आप आपनी ब्लॉग की डिज़ाइन तब अच्छा कर पाएँगे जब आपका टेंपलेट अच्छा हो। ब्लोगर में बहोत सारे फ्री टेंपलेट दिए गये है। पर उसमे उतना अच्छा फीचर्स नही है जितना की हम वर्डप्रेस की ब्लॉग में देखते है। लिकिन अगर आप गूगल में थोड़ा मेहनत किए होते तो आपभी मेरे जेसे ब्लॉगगेर में ही wordpress के समान ब्लॉग बना सकते थे। ब्लोगर में कस्टम टेंपलेट लगाकर ब्लॉग को बेहतर बनाने का एकमात्र उपाय है। बहोत सारे वेबसाइट है जहा कस्टम टेंपलेट मिलते है।
जब कोई विसिटर आपके ब्लॉग पर आता है तो सबसे पहले वह ब्लॉग के डिज़ाइन को देखता है। अगर आप अपने ब्लॉग विज़िटर्स पर अच्छा असर छोड़ना चाहते है तो सबसे पहले एक अच्छा सा SEO friendly कस्टम टेंपलेट को अपने ब्लॉग पर सेट करे. कस्टम टेंपलेट से आपके ब्लॉग को एक प्रोफेशनल लुक मिलता है।
आप ये भी पढ़े: Blogger Template Ko Change Ya Upload Kaise Kare
आप ये भी पढ़े: Blogger Template Ko Change Ya Upload Kaise Kare
3. Copy Right Content Use Mat Kijiye
कुछ नये ब्लोगर दूसरे ब्लॉग के कंटेंट को कॉपी करके सीधा अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर देते है। शायद इसलिए क्योकि उनको ब्लोगिंग और कॉपीराइट के बारे मे अच्छे से जानकारी नही होता। और कुछ लोग जिनको कॉपीराइट कंटेंट के बारे मे जानकारी होता है वी दूसरे ब्लॉग के कंटेंट मे थोड़ा सा चेंज करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर देते है। इससे वी अपने ब्लॉग के SEO को खराब करते है। अगर आप ऐसा कुछ कर रहे है तो समझ लीजिए की आप गूगल से अच्छी ट्राफिक कभी नही पा सकते है। क्योकि गूगल अब बहुत ही अड्वान्स हो गया है वह इन्न सभी डुप्लीकेट पोस्ट्स को आसानी पहचान लेता है। आप हमेशा ओरिजिनल पोस्ट को ही पब्लिश करे। (Naye Blogger Ke Liye Blogging ki Jaruri Jankari)
4. Intrested Blog Banaye
आप सिर्फ उसी के बारे में ब्लॉग बनाये जिसमे आपको इंटरेस्ट हो क्युकी व्ही आपको आगे ले जायेगा और एक बहुत अच्छा ब्लोगर बनाएगा। आप कभी भी ऐसे चीज़ पर ब्लोगिंग मत कीजिए जिसमे आपका इंटरेस्ट ही ना हो। आप सबसे पहले अपने इंटेरेस्ट को पता कीजिए क्योकि लंबे समय तक blogging करने के लिए उसमे इंटेरेस्ट होना ज़रूरी है।
5. Success Hone ke Liye Dhairya rakhe
सक्सेस यानी कामयाबी हासिल करना। जिसके लिए आपको मेहनत ओर लगान से काम करना पड़ता है। मैने बहुत से blogger को देखा है। जिनके ब्लॉग पर 4000 भी pageviews नही होते ओर सवाल पूछते है। “सिर मेरे ब्लॉग पर 2000 pageviews है, फिर इनकम क्यू नही हो रही?” अगर आप भी इन्ही मे से है तो अभी वक़्त है। अपनी आदत सुधार ले ओर हार्ड वर्क करना सीखे। तभी आप लाइफ मे सक्सेस बन सकते हो।
जब ब्लोगिंग सुरू करते है तभी से पैसा कमाने के बारे मे मत सोचना सुरू कीजिए। सबसे पहले अपने ब्लॉग पर quality पोस्ट लिखने और ट्राफिक को बड़ाने पर फोकस कीजिए। ब्लोगिंग मे सक्सेस होने के लिए आपके patience का होना बहुत ज़रूरी है क्योकि इसमे समय लगता है। बहुत से नये blogger patience मे कमी के कारण कुछ समय बाद ब्लोगिंग छोड़ देते है। लेकिन लगे रहेंगे तो धीरे धीरे आपको सफलता ज़रूर मिलेगा।
मैने बहुत से ब्लोगर को देखा है। उनके सवाल होते है मेरे ब्लॉग को डिज़ाइन कर दो, मेरे ब्लॉग मे ये कर दो वो कर दो। मान लीजिए मैने आपके ब्लॉग को डिज़ाइन कर दिया। ओर कुछ दे बाद आपको उसमे कोई प्राब्लम आ गयी ओर में आपको नही मिल रहा तो आप क्या करोगे, क्या फिर से किसी ओर के पैर पकड़ोगे। इसलिए में आपको सजेस्ट करूँगा की अपना काम खुद करे किसी ओर के पीछे ना भागे। अगर आप से कोई काम नही हो रहा है तो उसे बार बार ट्राइ करे। एक बार फिर अच्छे से करने की कोशिश करे। आप ज़रूर सक्सेस हो जाओगे। (Naye Blogger Ke Liye Blogging ki Jaruri Jankari)
ब्लॉग बनाने से पहले अपने ब्लॉगिंग के विषय को पूरी तरह स्पष्ट कर लें। वरना बाद में आप कंफ़्यूज हो जायेंगे और विषय बदलने की सोच आपको सफलता की कई सीढ़ियाँ नीचे उतार देगी। यदि सब कुछ सही है और आपके मन में ब्लॉगिंग को लेकर दृढ़ संकल्प है तो आपको मुफ़्त सेवाओं के प्रयोग से परहेज़ करना चाहिए और प्रीमियम सेवाओं का प्रयोग करना चाहिए। तो दोस्तों इस पोस्ट में बस इतना ही काफी है अब आप ब्लॉगिंग करते हो तो दिल लगाके कीजिये आप जरुर सफल होगे।
0 comments:
Post a Comment