WiFi Hotspot बनाए कंप्यूटर मे नोटपेड की मदद से
दोस्तों हमारे घर पे इंटरनेट लगा हुआ है और हमे उसे Wifi में बदलना करना है और उसको अपने और किसी Device जैसे Mobile, Laptop में भी काम में लेना चाहते है तो या तो आपके पास कोई भी Wifi वाला Router होना जरुरी है परन्तु इस Tricks की सहायता से आप अपने Computer या Laptop को Wifi Router में Convert कर सकते है. Internet आज हमारी जिंदगी का कितना अहम हिस्सा बन गया है, ये तो सबको लगता ही होगा. मोबाइल मे या कंप्यूटर मे तो अगर थोड़ी देर भी भी इंटरनेट ना हो तो ऐसा लगता है, पता नही किस दुनिया मे आ गया हू.. मतलब पूरी दुनिया से ही डिसकनेक्ट हो जाता हू.
हमारे मोबाइल मे या फिर किसी फ्रेंड्स के मोबाइल मे नेट चलना है पर हम या फिर दोस्तो के साथ Lan Game खेलना हो तो हम Wifi की मदद कनेक्ट कर सकते है. उसके लिए बस हमे अपनी कंप्यूटर को WiFi Hotspot मे बदलना होगा, जो बहुत ही आसान है. LAN पर गेम्स खेलने के लिए भी हॉस्पोट बनाना पड़ता है जिसमे बहुत से लॅपटॉप एक साथ कनेक्ट करके ग़मे खेल सकते है.
फाइल शेर करने के लिए (Wireless). इसकी मदद से हम फास्ट फाइल ट्रान्स्फर भी कर सकते है. सबसे बड़ा फायदा इंटरनेट शेरिंग है, इससे आप अपने लॅपटॉप से अपने फॅमिली मेम्बर और पड़ोसिओ को अपना इंटरनेट शेर कर सकते हैं. लॅपटॉप मे WiFi Hotspot बनाने की ट्रिक है उसमे किसी सॉफ्टवेर की ज़रूरत नही है, सिंपल Notepad की मदद से 2 .bat फाइल बनानी है तो चलो देखिये की उसे कैसे बनाये.
Make Wi-Fi Hotspot on Windows using Notepad
1- पहले आप Notepad ओपन कीजिये.
2- फिर नीचे दिए गये कोड को कॉपी करे और उसे notepad मे पेस्ट करे.
netsh wlan set hostednetwork mode=allow ssid=hindigeniusWIFI key=12345netsh wlan start hostednetwork
3- उसमे आपको Wifi hostspot name और password दिखाई डे रहे है वो आप अपने हिसाब से बदल सकते है.
4- अब उस notpad फाइल को Start.bat नाम से सेव करदे.
5- अब और एक Notepad ओपन कीजिये.
6- नीचे दिए गये कोड को कॉपी करे और उसे notepad मे पेस्ट करे.
netsh wlan stop hostednetwork
7- अब उस notpad फाइल को Stop.bat नाम से सेव करदे.
8- अब WiFi Hotspot चालू करने के लिए आपने पहले जो नोटपेड फाइल बनाई है Start.bat उस पर double क्लीक कीजिये फिर आपका hotspot चालू हो जायेगा. और उसे बंद करने के लिए Stop.bat पर डबल क्लीक कीजिये तो बंद हो जायेगा.
दोस्तों यह पोस्टआपको कैसी लगी Comment जरुर करें. यदि आपके Computer, Internet, और Website, Blog से Related किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप हमें बताये हम आपकी जरुर मदद करेंगे.
hello maine wifi banayi phir main oper kar raha hu toh ek bar aa kar screen pr turant phir chala jata h to aap mujhe bataye ki main kya karu..?????????????
ReplyDeletehello Vibhanshu Srivastava agar aapse upar diye gaye tarike se hotspot me koi problem aa rahi hai to aap (Mhotspot) software download karke usse apne computer ko hotspot bana sakte ho. aap google pe "Mhotspot" search karke download kar sakte ho.
DeleteSo good post
ReplyDeletethanks for read this site
Delete