Tuesday, 23 February 2016

Domain Register Kaise Karte Hai Website Ke Liye

वेबसाइट (ब्लॉग) के लिए डोमेन रिजिस्टर कैसे करते है


Domain Register Kaise Karte Hai Website Ke Liye इंडिया मे डोमेन खरीदने करने के लिए Godaddy, BigRock या फिर बहोत से ऐसे वेबसाइट्स हे जहासे आप अपना डोमेन खरीद कर सकते हो. पर GoDaddy सबसे पॉपुलर होस्टिंग सर्वर है. आपको अपने ब्लॉग को वेबसाइट मे convet करना है तो हमे सबसे पहले एक अच्छा सा डोमेन रिजिस्टर करना पड़ता है.

डोमेन रिजिस्टर करने के लिए हमे किसी डोमेन सेलिंग वेबसाइट से डोमेन को लेना पड़ेगा. ऑनलाइन आपको बहुत से डोमेन selling वेबसाइट मिल जाएगी. उनमे से एक जिसका नाम सयद आपने सुना होगा GoDaddy. मे आपको बताओगा कैसे हम godaddy से डोमेन को खरीद सकते है. आप किसी भी साइट से डोमेन रिजिस्टर करो लगभग सेम ही प्रोसेस रहेगी. Domain Register Kaise Karte Hai Website Ke Liye

ये भी पढ़े: Website (Blog) Ke Domain Ko Bina WWW Ke Kaise Set Kare


Website Blog Ke Liye Custom Domain Register Kaise Kare


domain register kaise karte hai website ke liye

डोमेन Name क्या होता है? (Domain Name Kya Hota Hai?)


डोमेन यानी एक तरह का URL होता है जैसे की www.google.com  इसमे google.com एक डोमेन है.डोमेन name के बहोत सारे एक्सटेन्षन होते है like .COM, .NET, .IN, .ORG इन मे से कोई भी डोमेन आप ले सकते है.मान लो आपको आपने नाम से कोई वेबसाइट बनानी है तो आपको डोमेन ऐसे लेना पड़ेगा Aapkaname.com.अगर आप आपना डोमेन लेना चाहते है तो में टिप्स दूंगा आप .com वाला डोमेन ही बाइ करे. कोई भी डोमेन Rs.1000/- पर year के अंदर ही आता है और डोमेन लेने पर हमे उसे हर साल रिन्यू करना पड़ता है. Domain Register Kaise Karte Hai Website Ke Liye

ये भी पढ़े: Blogger Me Custom Domain Ko Kaise Use Kare

डोमेन को कैसे खरीदे (Domain Ko Kaise Kharide)


डोमेन को कैसे खरीदेमैं आपको डोमेन खरीदना सिखाऊंगा की कैसे हम Godaddy से डोमेन खरीद सकते है. वैसे तो बहुत से साइट्स डोमेन प्रोवाइड करते है लेकिन मुझे सबसे अच्छा सर्वीसज़ Godaddy का लगता है सो मैं आपको Godaddy से डोमेन खरीदना सिखाऊंगा तो आप मुझे फॉलो कीजिये. Domain Register Kaise Karte Hai Website Ke Liye

Step 1. सबसे पहले Godaddy के साइट पर जाइए.

Hindi domain name registration

* अगर आपका पहले से अकाउंट है तो अपना user name ओर password डाल कर लॉग इन करे.

* अगर GoDaddy पर अकाउंट नही है तो Create My Account की बटन पर क्लिक करके अकाउंट बनाओ.

Step 3. GoDaddy पर अकाउंट बनाने के लिए इस फॉर्म को भरो.

Godaddy Se Domain Kaise Kharide

* पहले अपना Email Id डाले.
* फिर एक Username डाले.
* फिर अपना Password चुने.
* फिर आप 4 नम्बर की Pin सेट करे.
* ये सभी जानकारी आपको याद रखनी है. और इस फॉर्म को भरने के बाद I AGREE पे क्लिक करे. और फिर आप  Create Account पे क्लिक करे.

Step 4. अब आपका GoDaddy पर अकाउंट बन चूका है.

Step 5. Godaddy पर अकाउंट बनाने के बाद अपने अकाउंट मे Log in करे और अपना डोमेन सर्च बॉक्स मे सर्च करे. 
domain tips and trick in hindi

Step 6. आपके सर्च के मुताबिक, GoDaddy चेक करके के बताएगा की वो डोमेन हे की नही. और उसके सामने पूरे available डोमेन की लिस्ट दिखाई देगी. जहा आपका डोमेन हे उसके सामने Select का बटन होगा, उस बटन पर क्लिक करे.

new blogger tips

Step 7. जब आप आपकी वेबसाइट सिलेक्ट कर लेते हे, तब उसके उपर का बटन जो की ऑरेंज मे हे, Continue to Cart बटन enable हो जाएगा. उस बटन पर क्लिक करे.

blogging in hindi

Step 8. अगली स्क्रीन पर जाने के बाद, सीधा नीचे स्क्रोल करे, और Continue to Cart बटन पर क्लिक करे. ये स्क्रीन पर कुछ सिलेक्ट करने की ज़रूरत नही हे. वह आपको Business Options, Business Registration, Options, और Email के लिए पूछा जाएगा. उस मे से कुछ भी सिलेक्ट ना करे. सीधा Continue to Cart पर क्लिक करे.

Step 9. Domain Register Kaise Karte Hai Website Ke Liye अगले स्क्रीन पर आपको आपकी डिटेल भरनी हे और जो की GoDaddy पर साइन उप करने के लिए ज़रूरी हे. Sign up होने के बाद अगले स्क्रीन पर आपको आपके डेबिट कार्ड या क्रेडिट से आपका डोमेन आप खरीद सकते हे.

Step 10. अब आपका डोमेन अपने खरीद लिया है.

अपने डोमेन को देखने के लिए (Apne Domain ko dekhne ke liye)


1- उपर Menu में क्लिक करे.

2- फिर Manage My Domains पे क्लिक करे.

आपको ये पोस्ट पसंद आ गई होगी अगर आपको होस्टिंग और डोमेन बाइ करने मे कोई प्राब्लम हो रही है तो आप कॉमेंट करके मुझसे पूछ सकते है. अगर आपको मेरा आर्टिकल अच्छा लगे तो हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, गूगल,  पर फॉलो ज़रूर करे. ओर साथ ही इसे सोशियल मीडीया पर शेर करके हमारी हेल्प ज़रूर करे.

ये भी पढ़े: Blogger me Numbered Popular Posts Widget Kaise Add Kare
ये भी पढ़े: Blogger ke Home Page Me Read More Add Kare

0 comments:

Post a Comment