Wednesday, 23 March 2016

Android Root Kya Hai, Root Karne Ke Fayde Or Nuksan Kya Hai

Android Root Karne Ke Fayde Or Nuksan


एंड्रॉयड स्मार्टफोन को रूट करना आपने तो सुना ही होगा. आप अपने एंड्रॉयड फोन को अपने तरीके से कस्टमाइज़ कर सकते है. आप फोन के जड़(“Root”) तक जा सकते है और अपने फोन के साथ कुछ भी कर सकते है. आपने देखा होगा की playstore के कुछ apps मे root required लिखा होता है. जिसका मीनिंग होता है की उस app को आपके एंड्रॉयड मे चलाने के लिए आपके Android smartphone का रूट किया हुआ होना  ज़रूरी ह. रूट के बिना वो app आपके फोन मे काम नही करेगा. लेकिन इस से पहले की आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को रूट करना चाहे. आपको उसके फायदे ओर नुकसान जान लेने चाहिए. क्यूकी अगर आपने किसी भी instructions को हल्के मे लिया तो आपका फोन dead हो सकता है .इसलिए आप नीचे दिए गये फायदे और नुकसान को ध्यान मे रखते हुए अपने फोन को रूट करे.

दोस्तों कुछ लोग बिना नोलेज के ही अपने फोन को रूट करना स्टार्ट कर देते है जो की ग़लत है. रूट होने के बीच मे अगर कुछ ग़लती हो गई तो आपका फोन dead हो सकता है. जिस से आपका फोन कुछ काम नही करेगा. रूट होने के बाद भी अगर सिस्टम का कोई इंपॉर्टेंट app को आपके फोन से रिमूव कर दिया जाए तो आपका smartphone खराब हो सकता है. आपका फोन किसी काम का काम रहेगा. फोन ना ही चालू होगा ना कुछ काम करेगा वो. इसलिए पूरी जानकारी लेने के बाद ही अपने फोन को रूट करे. अब रूट के बारे आगे जानते है.

android smartphone ko root karne ke fayde

रूट करने के फायदे  Android Smartphone Ko Root Karne Ke Fayde


सबसे पहले अगर rooting के फायदे की बात करे तो, रूटिंग से आप अपने फोन मे कुछ भी कर सकते है मतलब् कुछ भी. अगर आपको थोडा सा एंड्रॉयड से रिलेटेड टेक्नालजी के बारे मे पता है तो आप अपने फोन के UI( User Interface) को चेंज कर सकते है. 

इंटर्नल मेमरी को बढ़ा सकते है. अपने RAM को भी बढ़ा सकते है. जिस से आपके फोन की स्पीड भी बढ़ जाएगी. ओर आपका फोन हेंग नही होगा. अपने apps को इंटर्नल मेमरी से SD कार्ड पे मूव कर सकते है जिस से आपका इंटर्नल मेमरी ज़्यादा नही भरेगा.

फोन को रूट करने के बाद आप अपने फोन के साथ बहुत कुछ कर सकते है चाहे वो बॅटरी लाइफ की बात हो या कस्टमाइज़्ड यूज़र इंटरफेस की. आप अपने प्रोसेसर को Overclock या Underclock कर सकते है. इसका मतलब ये है आपका प्रोसेसर स्पीड आप बढ़ा सकते है या घटा सकते है. रूट करने के बाद आप अपने एंड्रॉयड के performance को सुधार सकते है. जिस से आपके फोन पर multitasking ओर गेमिंग का performance अच्छा मिलता है. एंड्रॉयड स्मार्टफोन के बॅटरी को बढ़ा सकते है apps के ज़रिए. उदाहरण के लिए ग्रीनीफी app आपके फोन के बॅटरी लाइफ को बढ़ा सकता है.

अपने फोन के स्लीप टाइम को भी बढ़ा सकते है. फोन पे आने वाले advertisement को भी ख़त्म कर सकते है. आप custom Rom इनस्टॉल कर सकते है. कस्टम रोम को इनस्टॉल करने से आपको नये नये ऑप्शन भी मिल जाते है.

रूटिंग करने से पहले फोन की जो फाइलें आपके लिए उपलब्ध नहीं थी, रूटिंग करने के बाद आपके लिए वो भी उपलब्ध हो जाती हैं. कुछ एप्लीकेशन आपके फोन में ऐसे होते हैं जो शोरूम से जब आपका फोन पैक आपके हाथ में थमाया गया, उसमे तब भी मौजूद थे और जिन्हें फोन खरीदने के बाद भी आप अनइनस्टॉल नहीं कर पाए और मजबूरन आपने या तो उन्हें फ़ोर्स स्टॉप किया या ऐसे ही अपने फोन में रहने दिया और वो आपके फोन की मैमोरी इस्तेमाल करने के साथ-साथ आपके फोन की रैम भी इस्तेमाल करके आपके फोन को धीमा या हैंग करने लगते है. रूटिंग करने के बाद ऐसे एप्लीकेशन आसानी से हटाये जा सकते हैं और ये इस तरह रूटिंग का एक अनोखा फायदा बन जाता है.


रूट करने के नुकशान  Android Smartphone Ko Root Karne Ke Nukshan


आपको रूट करते समय सभी instruction को फॉलो करना होता है नही तो आपका फोन डब्बा हो जाएगा. तो रूट करने से आपको ध्यान देना ज़रूरी है. फोन को रूट करने के बाद अगर आपने किसी भी पब्लिशर का app इनस्टॉल किया तो अगर कोई वाइरस अटॅक होता है आपके फोन पर तो उसके ज़िम्मेदार सिर्फ़ आप होंगे.

एंड्रॉयड को रूट करना एक illegal प्रोसेस है जिसके कारण आपके smartphone की वारंटी ख़तम हो जाएगी. इसलिए हो सके तो कोई पुराना smartphone को ही रूट करना चाहिए लेकिन आपका फोन न्यू है ओर आप उसको रूट करना चाहते है तो रूट करने के गाइड के साथ साथ उसको unroot कैसे करते है वो भी ढूंढे. ध्यान रहे की रूट करने ओर फिर उसको unroot करने का गाइड एक ही आर्टिकल मे होना चाहिए.

रूट करते वक्त हुयी गलतियाँ अक्सर फोन को खराब भी कर सकती हैं और अगर ऐसा करते वक्त आप एक फोन की सेटिंग्स के साथ छेड़-छाड़ करें जो आपको बाद में याद भी ना रहे या अनजाने में हो गई हो, तो उसे वापस ठीक करना भी नुकसान का सौदा साबित हो सकता है.

Android smartphone रूट करने का एक बड़ा नुकसान यह है की आप अपने smartphone को लेटेस्ट OTA अपडेट्स से अपडेट नही कर सकते है. कंपनी रूटेड smartphone के लिए सॉफ्टवेर अपडेट्स नही भेजती है. लेकिन आप manually अपने फोन को अपडेट कर सकते है. इसके लिए आपको zip फाइल से रिकवरी मोड मे अपडेट करना होगा. इसके बारे मे आगे की पोस्ट में बात करेंगे.

Rooted smartphone मे कुछ apps काम नही करते है क्यूकी रूटिंग एक प्रोसेस है जिस से आप सिस्टम के वॅल्यू को चेंज कर सकते है. जिसके कारण कुछ अप्स को लगता है की आपका डिवाइस froud है. जिस से वो apps आपके फोन मे काम नही करते है. रूटेड फोन मे आपको वॉलेट से रिलेटेड कोई app नही मिलेगा.

अगर आपको ये नही पता है की मोबाइल फोन में रूट है या नही तो इसको चेक करने के लिए आप इसको गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है इस अप्लिकेशन्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर के सर्च बार में टाइप करना होगा root cheker इसकी मदद से आप को ये पता चल जाए गा की हमारा मोबाइल फोन रूट हो चुका है या नही.

दोस्तों इस पोस्ट में अगर आपको कोई प्रॉब्लम है या कुछ समज नही आ रहा है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है हम आपकी जरुर मदद करेंगे.

2 comments: