Sunday 20 March 2016

Windows 10 me Lock Screen Disable Kaise Kare

How to Disable Lock Screen in Windows 8-10 in Hindi


दोस्तों आज में आपको एक WIN 10 की टिप्स बताने जा रहा हु की स्क्रीन लॉक बंध कैसे करे. बहुत ज्यादा लोग Windows 10 के स्क्रीन लॉक से परेशान हो जाते है क्योंकि इसका कोई मतलब नि रह जाता यह एक पूरी तरह से समय बर्बाद करता है यदि आप Windows 10 या 8 का उपयोग कर रहे है तो यह जरुर करे वैसे तो विंडोज 8 और विंडोज 10 इसकी सुविधा नहीं देता पर में इस आर्टिकल में आपको यह बताने जा रहा हु की win 10 और 8 में  Lock Screen Disable कैसे करे. (Windows me Lock Screen Disable Kaise Kare)

windows me lock screen disable kaise kare

विंडोज 10 में लॉक स्क्रीन कैसे बंद करे


Step 1: सबसे पहले Win बटन के साथ R बटन दबायें.

Step 2: आपके सामने RUN Dialog Box खुलेगा.

Disable Lock Screen in Windows 10 Hindi

Step 3: उसमे आप gpedit.msc लिखे और एंटर बटन दबायें.

Step 4: अब आपके सामने Group Policy Editor ओपन होगा.

Step 5: इसमें आप Computer Configuration > Administrative Templates > Control Panel > Personalization पर डबल क्लिक करें.

disable lock screen in windows 8-10 in hindi

Step 6: अब Do not display the lock screen पर डबल क्लिक करें.आपके सामने निम्न Window खुलेगा.

Step 7: इसमें Disable Option को चुने और APPLY करके OK बटन दबायें.

How to disable the Windows 10 lock screen hindi

Step 8: अब आपका Lock Screen Disable हो चूका है.

दोस्तों यह ट्रिक win 8 में भी यही ट्रिक वर्क करेगी और आपको इस पोस्ट में कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमे कमेंट करके जरुर बताये हम आपकी पूरी मदद करेगे.

0 comments:

Post a Comment