Saturday, 26 March 2016

Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye

How To Use Whatsapp On Pc In Hindi


दोस्तों आजकल जिस ऐप्लिकेशन का सबसे ज्यादा क्रेज चल रहा है वो है Whatsapp फेसबुक से ज्यादा लोग अब Whatsapp का इस्तेमाल करने लगे है बहुत से लोग अब अपने मोबाइल में SMS पैक नहीं डलवाते Whatsapp के द्वारा ही चेटिंग कर लेते है कोई भी विडियो या फ़ोटो किसी को भेजनी हो तो सब Whatsapp के द्वारा चुटकियो में चला जाता है. ज़्यादा से ज़्यादा लोग android फोन मे Whatsapp यूज़ करते है और बहोत ही कम लोग है जो Whatsapp को कंप्यूटर और लॅपटॉप्स पर यूज़ करते है. आज में आपको बताऊंगा whatsapp कंप्यूटर पर कैसे यूज़ करे.

Whatsapp ने अपनी अप्लिकेशन को और ज्यादा फायदेमंद बनाने के लिए WhatsApp Web निकाला है, जिससे कोई भी व्यक्ति जिसके पास अपने मोबाइल मे whatsapp है बिना किसी हॅक के अपने कंप्यूटर पर इसका उपयोग कर सकता है. तो दोस्तों चलिए देखते है की कंप्यूटर में whatsapp कैसे चलाये. (Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye)

computer me whatsapp kaise chalaye

कंप्यूटर पर व्हाट्सएप कैसे चलाये (Computer Par Whatsapp Kaise Use Kare)


Step 1: सबसे पहले आपने फोन मे whatsapp ओपन करे, और right साइड के मेनू पर Tap करे मेनू पर Tap करने के बाद आपको Whatsapp web दिखेगा उस पर क्लिक करिए.

Computer Par Whatsapp Kaise Use Kare

Step 2: फिर आपके मोबाइल का कॅमरा खुल जायगा, ये कॅमरा एक स्कॅनर की तरह काम करता है, जोकि कोड को स्कॅन करने का काम करता है. और इससे आपको अपने Whatsapp QR कोड स्कॅन करना पड़ेगा.

Step 3: फिर आप अपने कंप्यूटर में WhatsApp Web ओपन कीजिये.

Step 4: फिर आपको वहा QR कोड दिखेगा उसे स्कॅन करना पड़ेगा. अपने फोन के कॅमरा को QR कोड के बराबर सामने पकडीए जो आपको आपके कोम्पुटर पर दिख रहा होगा. QR कोड स्कॅन होते ही आप आपने Whatsapp अकाउंट मे लोग इन हो जाओगे.

Laptop ya PC pe whatsapp kaise chalaye

Note: दोस्तों आपके कंप्यूटर पर WhatsApp तब तक ही चलेगा, जब तक आपके मोबाइल मे WhtasApp इन्टरनेट के साथ कनेक्ट है और मोबाइल में whatsapp एप्लीकेशन ओपन है. (Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye)

दोस्तों इस पोस्ट में अगर आपको कुछ समज नही आया और आपको किसी तरह कोई भी प्रॉब्लम है तो आप हमे कमेंट के जरिये बता सकते है हम आपकी जरुर मदद करेंगे और आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना.

0 comments:

Post a Comment