Android Phone Ke liye Best Battery Saver Application
आज मैं आपको एंड्रॉयड मोबाइल की बॅटरी सेव करने की टिप्स बताऊंगा जिसकी हेल्प से आप अपने एंड्रॉयडमोबाइल की बॅटरी सेव कर सकोगे. आज के टाइम हर किसी के पास एंड्रॉयड मोबाइल होता है. लेकिन Android मोबाइल मे सबसे इंपॉर्टेंट वर्क बॅटरी का होता है. बॅटरी सेव करने के वैसे तो बहुत सारे तरीके है. लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहा हू. जिससे आप ज़्यादा से ज़्यादा बॅटरी सेव कर सकोगे. (Android Phone Ki Battery Life Badhane Ke Apps)
Android smartphone आज वर्ल्ड की सबसे अधिक पॉपुलर मोबाइल और टॅबलेट है.क्यूंकी इसका प्राइस और फीचर्स बहुत अच्छा है. एंड्रॉयड एक अच्छा और customizable स्मार्टफोन होने के बाद भी एक प्राब्लम है इसमे.और वो है android फोन की बॅटरी बॅकप. यदि आप ये पोस्ट पढ़ रहे है तो आपके पास भी Android मोबाइल होगा ! हर सेन्स मे एंड्रॉयड एक कंप्लीट स्मार्टफोन OS है ! एसके कारण गूगल प्ले पर फ्री quality apps है ! और यूज़र फ्रेंड्ली देने वाली ढेर सारी सुविधा भी है.
आप ये भी पढ़े: एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन रूट करने जानकारी
सभी जानते है की Android स्मार्टफोन की बॅटरी बॅकप अच्छी नही होती है. लेकिन Playstore पे कुछ ऐसे अप्लिकेशन है जो स्मार्टफोन के बॅटरी को सेव करता है,इसलये हम इसे बॅटरी सेवर app भी कहते है.मैं आपको कुछ टॉप बेस्ट बॅटरी सेवर के बारे मे बताने जा रहा जिससे Android फोन टॅबलेट मे इनस्टॉल करके आप अपने android फोन की बॅटरी बॅकप इनक्रीस कर सकते है. तो चलिए जानते है की कोन से है ये एप्लीकेशन जो हमारे फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ाते है. (Android Phone Ki Battery Life Badhane Ke Apps)
Android Mobile me Battery Save Karne ke Application
1. Battery Doctor (Battery Saver)
Battery doctor एक android मोबाइल की बॅटर सेव रखने का बेस्ट फ्री अप्स है और इसमे बॅटरी की अड्वान्स सेट्टिंग कर सकते है android मोबाइल की 30% से 50% बॅटरी बचाता है. ये अप्स आपको सभी भाषा मे उप्लब्द मिलेंगा. बहोत सारे लोग इस आपको अपने मोबाइल की बॅटरी लाइफ बढाने के लिए यूज़ करते है. और ये अप्स आपके मोबाइल के जो अनवॉंटेड फंक्षन और अप्स है उसे क्लोज़ करके आपके मोबाइल की बॅटरी को बचाता है. ये एप्लीकेशन आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
2. Du Battery Saver
ये apps बॅटरी सवेर अप्स मे से सबसे ज्यादा पॉपुलेर है. इससे आप 40% तक बॅटरी लाइफ बढ़ा सकते हो. इसमे आप वन क्लिक से बॅटरी बॅकप बढ़ा सकते है. क्लिक करते है. मोबाइल मे बिना काम के अप्स बंद हो जाते है. इसमे मोबाइल तापमान को भी कंट्रोल किया जा सकता है. यदि हम इस अप्लिकेशन को अपग्रेड करते है तो हम 70% तक बॅटरी सेव कर सकते है. ये app आपके मोबाइल के बॅटरी ज़्यादा लेने वाले प्राब्लम को ढूंड कर उसे फिक्स कर देता है या रोकता है अनवॉंटेड अप्स या सेट्टिंग्स को बंद करके मोबाइल की बॅटरी बचाने मे हेल्प करता है. Du Battery Saver आप प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है. (Android Phone Ki Battery Life Badhane Ke Apps)
3. PowerPRO (Battery Saver)
ये app गूगले प्ले स्टोर मे बिल्कुल फ्री मिलता है. ये apps भी बॅटरी बचाने मे बहोत ही हेल्पफुल है बाकी सभी apps के जैसे ये भी वर्क करता है और अपने मोबाइल की बॅटरी कम से कम खर्च हो ये सावधानी रखता है इस apps मे अप कोनसे अप्स पे कितनी बॅटरी खर्च होई है ये भी चेक कर सकते है और ये apps बॅटरी कम रहने पर आपके मोबाइल की बॅकलाइट को ऑटोमॅटिकली अड्जस्ट करता है.
4. Easy Battery Saver
ये android apps बॅटरी सेवर के लिए ही बनाया गया है. इसमे आप नॉर्मल मोड, जनरल पावर सेविंग मोड, इंटेलिजेंट पावर सेविंग मोड, सूपर पावर सेविंग मोड, advanced customzed मोड मे से अपनी पसंद के मोड पर सिलेक्ट करके बॅटरी लाइफ बढ़ा सकते हो. इस apps को मॅनेज करना बहुत ही आसान है. कोई भी बेसिक मोबाइल नोलेज रखना वाला इसे यूज़ कर सकता है. बॅटरी सेवर के साथ साथ आप इससे ब्लूटूथ, स्क्रीन रोटेट, वाईफाई और दुसरे फीचर्स भी मॅनेज कर सकते हो. Easy Battery Saver को आप प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है. (Android Phone Ki Battery Life Badhane Ke Apps)
5. Avast Battery Saver
Avast Battery saver ये app गूगल प्ले स्टोर पर फ्री अवेलेबल है ये अप्स आपके बॅकग्राउंड आक्टिविटी को पहचान कर स्टॉप करता है और 30% तक बॅटरी बचाने मे हेल्प करता है. और मोबाइल की गति को बढाता है ये apps android के किसी भी version मे यूज़ कर सकते है. ये यूज़ करने मे बिल्कुल आसान है एक क्लिक पर आपके मोबाइल सेट्टिंग को रिपेर करता है और आपके मोबाइल की बॅटरी बचाता है. और आपके मोबाइल को अच्छी तरह बैटरी सेविंग मोड रखता है. (Android Phone Ki Battery Life Badhane Ke Apps)
तो दोस्तों ये है बैटरी बचाने के लिए कुछ एप्लीकेशन की कलेक्शन थी. यदि आपको यह अच्छी लगी, तो इसे शेयर कीजिये, और यदि आपकी कोई प्रॉब्लम हैं, तो हमें कमेंट के जरिये बताये हम आपकी जरुर मदद करेंगे.
आप ये भी पढ़े: सभी मोबाइल कंपनी के USSD Code की लिस्ट
0 comments:
Post a Comment