Blogger me Powered by Blogger attribution Widget Kaise Remove Kare
हम जब ब्लॉग बनाते है ब्लोगर पर तो उसका जो टेंपलेट रहता है उसमे बहुत सी चीज़े रहती है जिसकी हमे ज़रूरत नही होती ओर उनको हटके हम अपने ब्लॉग को हम बिल्कुल वेबसाइट की तरह बना सकते है. जेसे नवबार जो ब्लॉग मे उपर रहती है उसकी हमारे ब्लॉग मे कोई ज़रूरत नही. वैसे ही Blogger वाले अपनी Ad करने के लिए सभी ब्लॉग्स के नीचे “Powered by Blogger” लिखते है जिसकी हमे कोई जरूरत नही है.
Powered by Blogger क्या है (Powered by Blogger Kya Hai)
Powered by blogger का मतलब ये है की आपका ब्लॉग blogger.com पर बनाया गया है. इससे हमारा ब्लॉग वेबसाइट की तरह नही दिखता है. ब्लोगर एक फ्री साइट है. अपने विचारो को लोगो से शेर करना का और आप ब्लोगर पर ब्लॉग बना कर उसे वेबसाइट मे बदल सकते हो. इसलिए लिए आपको अपने ब्लॉग से powered by blogger को मिटाना होगा. इसमे अगर आप चाहे तो अपने ब्लॉग का नाम आगे डाल सकते हो, जो आपके लिए कॉपीराइट का काम करेगा. अगर आप वेबसाइट अपने किसी दोस्त को अपनी वेबसाइट बताओगे तो वो आपके ब्लॉग मे नीचे Powered by Blogger देख कर समज जाएगा की ये तो Blogger पर है ओर हमारा इंप्रेशन नही जाम पाएगा. दोस्तों में आपको ऐसा तरीका बताऊंगा की आप किसी भी थीम मे हो. आप आराम से “Powered by blog” हटा सकते है. तो चलिए जानते है कैसे हटाए Powered by Blogger को.
Powered by Blogger को कैसे हटाए (How to Remove Powered By Blogger in Hindi)
दोस्तों Powered by blogger 2 तरीके से हटाया जा सकता है.
1- CSS Code की मदद से
2- Widget को डिलीट करके
Option 1: CSS Code की मदद से Powered by Blogger को कैसे हटाए
Step 1: सबसे पहले आप blogger.com पर जाये.
Step 2: फिर उसमे आप Template > Customise में क्लिक करे.
Step 3: फिर आप Advanced > Add CSS पर क्लिक करो.
Step 4: अब उसमे Add Custom CSS का बॉक्स आएगा उसमे ये CSS कोड डालो.
#Attribution1{display:none;}
Step 5: कोड डालने के बाद Apply to Blog पे क्लिक करो.
Step 6: अब आपका देखो आपका Powered by blogger चुप गया है.
Option 2: Powered by blogger Widget को डिलीट करके
Step 1: पहले आप ब्लोग्गर में Layout मे जाओ और नीचे जो Attribution नाम से विजेट है उसकी Edit बटन पर क्लिक करे.
Step 2: दोस्तों यहा पर एक दिक़्कत है आप देखेगे जेसे दूसरे विजेट मे रहता है ऐसी कोई Remove की बटन नही है. मतलब ये विजेट Loked है.
Step 3: तो इसे हमें पहले Unlock करना पड़ेगा. Unlock करने के लिए आप Template > Edit HTML
पर जाओ.
Step 4: अब उसमे आप Jump to widget पर क्लिक करे फिर Attribution1 पर क्लिक करे.
Step 4: फिर Attribution का कोड आपके सामने आ जाएगा.
Step 5: अब उसमे आप देखोगे locked=’true‘ है उसकी जगह false लिखदे.
Step 6: फिर Save template की बटन पर क्लिक करे.
Step 7: अब फिरसे Layout में जाकर Attribution के विजेट की Edit लिंक पर क्लिक करे.
Step 8: अब आप देखेगे की popup खुलेगा उसमे आप देखेगे अब Remove की बटन आ चुकी है. तो उसमे आप अब Remove की बटन पर क्लिक करे और Save कर दीजिये.
Step 9: दोस्तों इस तरीके से Powered by blogger रिमूव हो चूका है.
दोस्तों आज मेने आपको बताया कैसे “Powered by Blogger” रिमूव करते है. आपको कोई प्राब्लम आती है तो आप कॉमेंट मे हमसे पूछ सकते है. हम आपकी पूरी मदद करेगे.
thanks
ReplyDeletewelcome c kruse
DeleteUnknown kaise hataya jaye
ReplyDelete